AVN News Desk Patna: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा चल रहा है और अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम भी अब पूरी हो गई है. देश में लोकसभा चुनाव की राजनीति गरमाएगी और पारा खूब चढ़ने वाला है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर निकले हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की यात्रा इस महीने के आखिर में बिहार में प्रवेश करेगी. 29 जनवरी को राहुल गांधी किशनगंज में पहली जनसभा भी करेंगे.
बिहार प्रदेश कांग्रेस के मुताबिक राहुल गांधी राज्य में अपनी न्याय यात्रा के दूसरे दिन 30 जनवरी को राहुल गांधी पूर्णिया में जनसभा को संबोधित भी करेंगे. पूर्णिया की रैली में बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल होंगे. इसकी जानकारी बिहार कांग्रेस के नेता और एमएलसी प्रेमचंद मिश्रा ने दी है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी 29 जनवरी को किशनगंज में करेंगे जनसभा
कांग्रेस पार्टी का कहना है कि राहुल गांधी की यात्रा में INDIA ब्लॉक में शामिल घटक दलों के कई अन्य नेता भी शामिल होंगे. आरजेडी सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के अलावा अन्य नेताओं को भी न्योता दिया गया है.
इंडिया गठबन्धन में सहयोगी दलों के नेताओं में दीपांकर भट्टाचार्य भी शामिल हैं. साथ ही साथ बिहार कांग्रेस के कई नेता राहुल गांधी के साथ साथ इस यात्रा में बिहार दौरे पर रहेंगे. आप को बता दें की राहुल गांधी की न्याय यात्रा बिहार के सीमांचल इलाके के जिन जिलों से गुजरेगी उसमें किशनगंज, अररिया, पूर्णिया शामिल है.
इसी महीने 14 जनवरी से मणिपुर से भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू हुई थी
राहुल गांधी ने बीते 14 जनवरी 2024 को मणिपुर से भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू की थी. असम में उनकी यात्रा के दौरान हंगामा भी हुआ और अब इसी हफ्ते असम से होते हुए वह पश्चिम बंगाल में उनकी यात्रा प्रवेश करेगी. वहां से उनकी यात्रा बिहार में भी प्रवेश करेगी.
इस महीने के अंत में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कटिहार में होंगे. 30 जनवरी से वे लोकसभा चुनावी अभियान शुरू करेंगे. भाजपा की तरफ से चार लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को यानी पूर्णिया क्लस्टर में आने वाले संसदीय क्षेत्र की रैली को भी संबोधित करने आ रहे हैं.
बिहार के धरती से शुरू होगा लोकसभा चुनाव का सियासी खेल
वहीं, राहुल गांधी भी 30 या 31 जनवरी को पूर्णिया या कटिहार में रैली करने वाले है. इसके बाद ही वे बंगाल की सीमा में प्रवेश करेंगे. दो प्रमुख दलों के दो बड़े नेताओं के सीमांचल में होने से तय है कि अब लोकसभा चुनाव की राजनीति गरमाएगी और आम चुनाव का माहौल बनाया जाएगा.