AVN News Desk New Delhi: कांग्रेस के पूर्व सीएम कमलनाथ बीजेपी में शामिल होंगे या नहीं, इसे लेकर अटकलों का बाजार गर्म है, लेकिन मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि मेरी कमलनाथ से बात हुई है. उन्होंने भाजपा में जाने को लेकर मीडिया का फैलाया हुआ भ्रम बताया है. जीतू पटवारी ने बताया है कि कमलनाथ ने कहा है कि मैं कांग्रेसी था, हूं और हमेशा रहूंगा. लोकतंत्र में हार-जीत होती रहती है. हर परिस्थिति में उन्होंने दृढ़ता से कांग्रेस पार्टी के विचार के साथ अपना जीवन जीया है और आगे भी कांग्रेस पार्टी के विचार के साथ ही अंतिम सांस तक जीवन जीएंगे. ये उनकी खुद की भावना है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने भी भरोसा जताया
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम कमलनाथ के वफादार मध्य प्रदेश के लगभग आधा दर्जन विधायक रविवार को दिल्ली पहुंचे हैं. जिससे यह अटकलें तेज हो गईं हैं कि वह और उनके सांसद बेटे नकुल नाथ सत्तारूढ़ बीजेपी में शामिल होने के लिए तैयार हैं. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कमलनाथ के कांग्रेस सहयोगी दिग्विजय सिंह ने भी भरोसा जताया है कि कमलनाथ उस पार्टी को नहीं छोड़ेंगे, जहां से उन्होंने अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू की थी.

पार्टी के अंदरूनी सूत्रों के अनुसार एमपी कांग्रेस प्रमुख जीतू पटवारी शनिवार को अपने विधायकों से संपर्क करने और उन्हें यह बताने में व्यस्त रहे हैं कि कमलनाथ और उनके बेटे बीजेपी में नहीं जाएंगे. दिग्गज नेता के करीबी सूत्रों ने पहले कहा था कि जो विधायक कमलनाथ के साथ दिल्ली गए हैं, उनमें से तीन तो छिंदवाड़ा से ही हैं, जबकि क्षेत्र से अन्य तीन विधायक भी दिल्ली जाने के लिए तैयार हैं. ये तीनो विधायक फोन कॉल का जवाब नहीं दे रहे थे. कांग्रेस पार्टी के अंदरूनी सूत्रों ने दावा किया है कि कमलनाथ के वफादार और पूर्व राज्य मंत्री लाखन घनघोरिया भी उनके साथ दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं.