AVN News Desk New Delhi: कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली में अपने खाते की तीनों सीटों के लिए कल देर रात उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली से युवा नेता कन्हैया कुमार को उम्मीदवार बनाया है. वह भाजपा के मनोज तिवारी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. वही पार्टी नेता राहुल गांधी ने खुद ही कन्हैया कुमार की पैरवी की थी. इस सीट से पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली भी चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हस्तक्षेप से यह सीट कन्हैया कुमार को मिल गई.

कांग्रेस पार्टी ने चांदनी चौक से वरिष्ठ नेता जेपी अग्रवाल को टिकट दिया है. हालांकि, इस सीट से संदीप दीक्षित और अलका लांबा भी चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन दोनों को ही इस सीट से महरूम ही होना पड़ा है. वहीं नॉर्थ वेस्ट दिल्ली से पूर्व सांसद उदित राज चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस पार्टी ने अपनी ताजा लिस्ट में 10 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. इस लिस्ट में दिल्ली के तीन उम्मीदवारों के अलावा पंजाब के लिए 6 और उत्तर प्रदेश के लिए 1 उम्मीदवार शामिल हैं.

कन्हैया कुमार को मिला राहुल गांधी का साथ

कांग्रेस नेता राहुल गांधी चाहते थे कि कन्हैया कुमार ही मनोज तिवारी के खिलाफ चुनाव लड़ें और नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से उन्हें ही उम्मीदवार बनाए जाने की पैरवी भी की है. स्क्रीनिंग कमेटी ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली के नाम का प्रस्ताव रखा था, लेकिन मामला थोड़ा उलझ गया था. वही कन्हैया कुमार बेगुसराय से आते हैं और यहीं से वह लोकसभा का चुनाव लड़ने के मूड में थे लेकिन कांग्रेस पार्टी यह सीट राजद से नेगोशिएट नहीं कर पाई थी.

इसके बाद से ही मनोज तिवारी के खिलाफ उन्हें उम्मीदवार बनाए जाने की अटकलें लगाई जा रही थी, जिसपर अब कांग्रेस पार्टी के टॉप नेताओं ने मुहर लगा दी. वही राहुल गांधी ने जाहिर तौर पर कन्हैया कुमार के पीछे अपना पूरा जोर लगा दिया और वह कन्हैया कुमार को वहीं से उम्मीदवार बनाना चाहते थे. कई लोगों का मानना है कि कन्हैया भाजपा के मौजूदा सांसद मनोज तिवारी पर जबरदस्त दबाव बनाएंगे.

कांग्रेस पार्टी ने पंजाब के लिए 6 उम्मीदवारों का ऐलान

पंजाब में कांग्रेस पार्टी और आम आदमी पार्टी इंडिया गठबंधन से अलग चुनाव लड़ने का फैसला किया है. मसलन, अब कांग्रेस पार्टी तमाम सीटों पर अपने ही उम्मीदवार उतारेगी. वही ताजा लिस्ट में पार्टी ने राज्य की 6 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. इस लिस्ट में पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को भी जालंधर (एससी) सीट से उम्मीदवार बनाया गया है.

कांग्रेस पार्टी ने अमृतसर सीट से गुरजीत सिंह औजला, फतेहगढ़ साहिब (एससी) सीट से अमर सिंह, संगरूर से सुखपाल सिंह खैरा, भटिंडा सीट से जीत मोहिंदर सिंह सिद्धू और पटियाला सीट से धर्मवीर गांधी को उम्मीदवार बनाया गया है.

प्रयागराज से उज्ज्वल रमन सिंह को दिया है टिकट

कांग्रेस पार्टी ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज सीट से उज्ज्वल रमन सिंह को टिकट दिया है. वही उज्जवल रमन सिंह रेवती रमन सिंह के बेटे हैं और सपा छोड़ कर चुनाव लड़ने कांग्रेस पार्टी में आए हैं.

राजधानी में कांग्रेस पार्टी और आम आदमी पार्टी इंडिया गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रही है, जिसमें कांग्रेस पार्टी 3 और आम आदमी पार्टी 4 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

कांग्रेस पार्टी

 

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *