AVN News Desk New Delhi: दिल्ली में लोकसभा चुनाव के उम्मीदवार सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को टक्कर दे रहे हैं। उम्मीदवार घोषित होने के बाद से सभी कैंडिडेट के फालोअर्स की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। इसमें सबसे आगे उत्तर-पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार व बीजेपी उम्मीदवार और मौजूदा सांसद मनोज तिवारी और नई दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार बांसुरी स्वराज हैं।

उम्मीदवार घोषित होने के बाद से ही एक्स (X) पर बीते सात दिन में रोजाना औसत 2000 फालोअर्स कन्हैया कुमार के बढ़े हैं। वहीं, इसी मंच पर एक महीने में मनोज तिवारी और बांसुरी स्वराज के फॉलोअर्स की संख्या हर दिन औसतन 224 व 121 बढ़ी है। आभासी घमासान में कोई नेता शिखर पर हैं, तो कोई लोगों का सोशल मीडिया वाला पसंदीदा नेता बना है। आलम यह है कि उम्मीदवार बनने के बाद से ही हजारों की तादाद में इन्हें फॉलो किया जा रहा है।

दिल्ली में लोकसभा चुनाव से पहले कन्हैया कुमार ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
कांग्रेस पार्टी की ओर से राजधानी में पिछले रविवार उम्मीदवारों की घोषणा किये जाने के बाद से ही सोशल मीडिया पर सारे रिकॉर्ड टूटते नजर आए हैं। सात दिनों में एक्स (X) पर कन्हैया कुमार के 8734 फॉलोअर्स बढ़े हैं। वहीं, कुल फॉलोअर्स की संख्या अब इस वक्त 42 लाख से भी ज्यादा हैं। वहीं, लगभग नौ लाख वाले इंस्टा अकाउंट पर 500 फॉलोअर्स औसतन रोज बढ़ रहे हैं।
नई दिल्ली सीट पर बीजेपी की ओर से टिकट मिलने के बाद से बांसुरी स्वराज के अकाउंट पर तो फॉलोअर्स की बाढ़-सी आ गई है। एक्स (X) पर अकेले मार्च महीने में उनके अठारह हजार फॉलोअर्स बढ़े। वहीं, इसी साल फरवरी में बना उनका नया इंस्टाग्राम अकाउंट एक लाख फॉलोअर्स पार करने वाला है। अभी उनके एक्स व इंस्टा हैंडल पर क्रमश: 1.7 लाख व 97 हजार फॉलोअर्स हैं। लगभग रोजाना 121 नए यूजर के साथ संख्या तेजी से बढ़ रही है।
मनोज तिवारी भी इस होड़ में पीछे नहीं हैं। एक्स पर उनके फॉलोअर्स की संख्या 18 लाख है। टिकट मिलने के बाद मनोज तिवारी के फॉलोअर्स बढ़ने की रफ्तार तेज है। मार्च में सात हजार से अधिक लोग जुड़े । वहीं, बीते 30 दिनों में इनके फालोअर्स की संख्या में 6,737 का भी इजाफा हुआ है।
अधिक पोस्ट करने पर मिले अधिक फॉलोअर्स
सोशल ब्लेड के आंकड़ों के अनुसार, लोकसभा चुनाव का टिकट मिलने के बाद बांसुरी स्वराज ने सबसे अधिक पोस्ट किए हैं। बीते सात दिन में वह एक्स पर 821 पोस्ट कर चुकी हैं। उन्हें इस अवधि में दस लाख से अधिक रीच मिली है और साढ़े तीन हजार से अधिक लोगों ने फॉलो भी किया है।
आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को सबसे कम ट्वीट करने पर मात्र 6 फॉलोअर्स ही रोजाना के दर पर 203 फॉलोअर्स मिले हैं।
100 से नीचे है कमलजीत सहरावत व सोमनाथ भारती
पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी के उम्मीदवार कमलजीत सहरावत को टिकट मिलने के बाद बचे हुए अन्य उम्मीदवारों से अधिक फॉलोअर्स मिले है। उनसे पिछले 30 दिनों में 2 हजार से अधिक लोगों ने जुड़ना पसंद किया है। उनके पोस्ट पर लाइक, कमेंट व शेयर भी किया है। कमलजीत सहरावत से रोजाना 70-80 नए लोग जुड़ रहे हैं।
आप के नई दिल्ली प्रत्याशी सोमनाथ भारती, जिनके फॉलोअर्स की संख्या दो लाख के करीब है, उनके पिछले एक माह में केवल 600 फॉलोअर्स ही बढ़े हैं। उनको हर दिन औसतन बीस लोग जुड़ रहे हैं। पश्चिमी दिल्ली से महाबल मिश्रा, पूर्वी दिल्ली से कुलदीप कुमार और दक्षिणी दिल्ली से सहीराम का आंकड़ा भी कमोवेश एक जैसा सा ही है।