AVN News; I.N.D.I.A. Maharally Live Update: लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की रामलीला मैदान में आज महारैली होने जा रही है। इसके मद्देनजर शनिवार को दिनभर रामलीला मैदान में रैली को लेकर चहल-कदमी देखने को मिली। तैयारियों का जायजा लेने दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय व विधायक दिलीप पांडेय समेत दूसरे नेता भी पहुंचे। महारैली में इंडिया गठबंधन का नारा ‘तानाशाही हटाओ, लोकतंत्र बचाओ’ है।
आज दिल्ली में विपक्षी गठबंधन की महारैली
रामलीला मैदान में आज होने वाली महारैली को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं। पुलिस के अनुसार, बाराखंभा रोड से गुरुनानक चौक तक रणजीत सिंह फ्लाईओवर, मिंटो रोड से गोलचक्कर कमला मार्केट तक विवेकानंद मार्ग, हमदर्द चौक, दिल्ली गेट से गुरुनानक चौक तक जेएलएन मार्ग पर यातायात की आवाजाही को नियंत्रित किया जाएगा और जरूरत पड़ने पर प्रतिबंधित भी किया जा सकता है।
अजमेरी गेट, कमला मार्केट के चारों ओर से गुरुनानक चौक और वीआईपी गेट के पास चमन लाल मार्ग, गुरुनानक चौक से तुर्कमान गेट तक भी यही स्थिति रहेगी। यह एडवाइजरी सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक लागू रहेगी। राजघाट चौक, मिंटो रोड, डीडीयू मार्ग, मिरार्ड चौक, पहाड़गंज चौक, ए-प्वाइंट और दिल्ली गेट पर सुबह से डायवर्जन रहेगा। अंतरराज्यीय बस अड्डा, रेलवे स्टेशन या हवाई अड्डे की ओर जाने वाले लोगों को सलाह दी गई है कि वे पर्याप्त समय लेकर घर से निकलें।
लोगों को ये पसंद नहीं आया कि एक सीएम को जेल हो: आप
वही आज रामलीला मैदान में INDIA ब्लॉक की रैली पर आम आदमी पार्टी (AAP) मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा है, ”हम दिल्ली की सड़कों पर निकले और हमने देखा कि लोगों में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ बहुत गुस्सा है। लोगों को ये पसंद नहीं आया है कि एक सीएम को जेल हो। दिल्ली के रामलीला मैदान में आज सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ महारैली का आयोजन किया जा रहा है… INDIA गठबंधन की सभी पार्टियां और उनके नेता भी इसमें हिस्सा लेंगे। देश में एक बड़ा संदेश जाएगा और यह बीजेपी (भाजपा) के लिए एक बड़ी चुनौती होगी…”
केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में देशभर से लोग आ गए हैं: आतिशी
आज दिल्ली रामलीला मैदान में INDIA ब्लॉक की रैली पर आम आदमी पार्टी मंत्री आतिशी ने कहा है, “सुबह के 10 बजे हैं और लोग पहले से ही बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए हैं। अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में देशभर से लोग आ गए हैं। दिल्ली की जनता जानती है कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने उनकी जिंदगी बदल दी है… वे गिरफ्तार हैं, फिर भी उन्हें दिल्ली की चिंता है और उनके लिए संदेश भेज रहे हैं…”
यह “परिवार बचाओ, भ्रष्टाचार छुपाओ” रैली: सुधांशु त्रिवेदी
विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की रैली पर बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा है कि यह ‘लोकतंत्र बचाओ’ रैली नहीं है, बल्कि असल में यह ‘परिवार बचाओ, भ्रष्टाचार छुपाओ’ रैली है। उन्होंने विपक्षी दलों पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि आज सभी राम विरोधी रामलीला मैदान में एकत्र हो रहे हैं।
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा है कि आज यह कहा जा सकता है कि ये सभी पार्टियां जो राम मंदिर के विरोधी थीं, जिन्होंने हिंदू धर्म के सामूहिक विनाश जैसे संकल्प लिए, अपने पुराने अपराधों को छुपाने के लिए कई हिंदू धर्म के देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं, वे अपने भ्रष्टाचार के पुराने अपराधों को छिपाने के लिए रामलीला मैदान में इकट्ठा हो रहे हैं। मुझे लगता है कि अगर इसे एक शब्द में कहा जा सकता है, तो हिंदी में एक कहावत है, ‘चोरी’ ऊपर से सीनाजोरी…।
लोकसभा से पहले अन्नामलाई ने कांग्रेस नेता कृष्णासामी से मुलाकात की
तमिलनाडु भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष और कोयंबटूर से पार्टी के उम्मीदवार के अन्नामलाई ने तंजावुर दक्षिण जिला कांग्रेस अध्यक्ष कृष्णासामी वंदैयार से मुलाकात की। मुलाकात के बाद अन्नामलाई ने कहा कि कृष्णासामी वंदैयार का परिवार पारंपरिक है। वह कांग्रेस पार्टी में वरिष्ठ जिला नेता हैं। उनके परिवार का तमिलनाडु में नाम है। यह सिर्फ एक शिष्टाचार मुलाकात थी।
सुनीता केजरीवाल भी होंगी रैली में शामिल
दिल्ली के मुख्यमंत्री और ‘आप’ संयोजक और सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल रामलीला मैदान में विपक्षी गठबंधन की रैली में शामिल होंगी।
कल्पना सोरेन भी रैली में होंगी शामिल
‘आप’ के वरिष्ठ नेता नेता गोपाल राय ने शुक्रवार को बताया था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की पृष्ठभूमि में रविवार को रामलीला मैदान में 20,000 से अधिक लोगों की मौजूदगी वाली रैली आयोजित करने के लिए प्रशासन की अनुमति मिल गई है। राय का कहना था कि अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ‘महारैली’ को संबोधित करेंगी या नहीं, वही इस पर फैसला बाद में लिया जाएगा।
उन्होंने कहा है कि तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक
ओब्रायन, द्रमुक नेता तिरूचि शिवा, नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला और झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन भी इस रैली में शामिल होंगे। आप नेता ने कहा है कि झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी रैली में शामिल होंगी। पूर्व सीएम हेमंत सोरेन फिलहाल अभी जेल में हैं।
मल्लिकार्जुन खरगे-राहुल गांधी समेत कई नेता भरेंगे हुंकार
रैली में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, सासंद राहुल गांधी, एनसीपी से सुप्रीमो शरद पवार, शिवसेना से उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे, समाजवादी पार्टी से पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, आरजेडी से पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, सीपीआई से डी राजा, टीएमसी से डेरेक ओ ब्रायन, सीपीआई-एम से सीता राम येचुरी व पीडीपी से महबूबा मुफ्ती समेत कई अन्य सभी विपक्षी पार्टियों के नेता शामिल हो सकते हैं। इसमें वह विपक्षी दल के नेताओं की गिरफ्तारी व केंद्र सरकार के खिलाफ लोगों के साथ आवाज भी बुलंद करेंगे।