Assembly Polls : झारखंड और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों में बीजेपी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है। इसलिए भगवा पार्टी के सभी दिग्गज नेता हर दिन कई-कई रैलिया जनसभाएं और रोड़ शो कर रहे हैं। खुद गृहमंत्री अमित शाह और पीएम नरेंद्र मोदी दोनों राज्यों की खाक छान रहे हैं।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए हर गुजरते दिन के साथ चुनावी पारा बढ़ता जा रहा है। झारखंड में पहले चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार भी थम चुका है। वहीं, हर पार्टी के नेता लगातार अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी जनसभा और रैलियां कर वोटरों को अपने पाले में लामबंद करने में जुटे हुए हैं। भारतीय जनता पार्टी यानी बीजेपी के दिग्गज नेता भी महाराष्ट्र-झारखंड में ताबड़तोड़ रैलियां कर बीजेपी के चुनाव अभियान को धार देने में लगे हैं। इसी क्रम में पीएम नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र के चिमूर, सोलापुर और पुणे में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। वहीं गृहमंत्री अमित शाह महाराष्ट्र-झारखंड़ के चुनावी दौरे पर रहेंगे। इसके साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी झारखंड में चुनावी रैली कर बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगेगें।

महाराष्ट्र में एक के बाद एक तीन चुनावी जनसभा करेंगे पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र के दौरे पर रहेंगे। वे यहां चिमूर, सोलापुर औ पुणे में चुनावी जनसभा करेंगे। पीएम मोदी चिमूर में दोपहर एक बजे तो सोलापुर में शाम सवा चार बजे जनता को संबोधित करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुणे रवाना होंगे। जहां वे शाम साढ़े छह बजे चुनावी जनसभा में शामिल होंगे। गौरतलब यह है कि पिछले एक सप्ताह में प्रधानमंत्री मोदी का यह तीसरा महाराष्ट्र दौरा है।

अमित शाह करेंगे दोनों चुनावी राज्यों का दौरा

झारखंड और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों में बीजेपी कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है। इसलिए भगवा पार्टी के सभी दिग्गज नेता हर दिन कई-कई रैलिया जनसभाएं और रोड़ शो कर रहे हैं। खुद गृहमंत्री अमित शाह और पीएम नरेंद्र मोदी दोनों राज्यों की खाक छान रहे हैं। इसी क्रम में गृहमंत्री अमित शाह आज महाराष्ट्र और झारखंड दोनों राज्यों का दौरा करेंगे। शाह झारखंड में दो और महाराष्ट्र में दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। वे धनबाद की झरिया विधानसभा में सुबह साढ़े 11 बजे तो बाघमारा विधानसभा में सवा एक बजे दो जनसभाएं करेंगे। इसके बाद गृहमंत्री शाह महाराष्ट्र रवाना होंगे। जहां घाटकोपर पूर्व विधानसभा में वे शाम साढे पांच बजे जनता को संबोधित करेंगे। यहां के बाद शाह शाम साढ़े सात बजे बोरीवली विधानसभा में जनसभा करेंगे।

झारखंड
फाइल फोटो: गृहमंत्री अमित शाह और पीएम नरेंद्र मोदी

बीजेपी नेता जेपी नड्डा भी रहेंगे झारखंड के दौरे पर

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा भी आज झारखंड के दौरे पर रहेंगे। यहां वे गिरीडीह के बगोदर विधानसभा में चुनावी सभा करेंगे। गिरिडीह की ही जमुआ विधानसभा में जनता को संबोधित करेंगे।

झारखंड
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *