Andhra Pradesh Train Derails: आंध्र प्रदेश में रविवार देर शाम हुए रेल हादसे में लगभग 11 लोगों की मौत हो गई है. पूर्वी तटीय रेलवे (ECOR) ने इस रेल हादसे के पीछे का कारण भी बताया है . बताया है कि विशाखापत्तनम-रायगढ़ा पैसेंजर स्पेशल ट्रेन द्वारा सिग्नल की ‘ओवरशूटिंग’ की गई है. जिस कारण दोनों ट्रेनें आपस में टकरा गईं है.

पहले बालासोर फिर बिहार बक्सर के बाद अब आंध्र प्रदेश में भीषण रेल हादसा हो गया है. हादसे में मृतकों की संख्या 9 से बढ़कर अब 11 हो गई है. वहीं, 54 से ज्यादा लोग इस हादसे में गम्भीर रूप से घायल हुए हैं. वही रेलवे ने इस हादसे का कारण भी बताया है. दरअसल, विजयनगरम जिले में हावड़ा-चेन्नई लाइन पर एक ट्रेन के सिग्नल को पार कर दूसरी ट्रेन से टकरा जाने के बाद कई डिब्बे डीरेल हो गए थे. हादसा शाम करीब 7 बजे हुआ, जहां 08532 विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन और 08504 विशाखापत्तनम-रायगड़ा पैसेंजर स्पेशल के बीच आपस में भिडंत हो गई.

पूर्वी तटीय रेलवे (ECOR) ने कहा है कि आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में दो ट्रेन की टक्कर संभवत: मानवीय भूल के कारण ही हुई होगी. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विश्वजीत साहू ने कहा है कि, ”विशाखापत्तनम-रायगढ़ा पैसेंजर स्पेशल ट्रेन द्वारा सिग्नल की ‘ओवरशूटिंग’ की गई थी. जिस कारण दोनों ट्रेनें आपस में टकरा गईं हैं.”

ओवरशूटिंग शब्द की व्याख्या करते हुए मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने कहा है कि यह तब होता है जब कोई ट्रेन लाल सिग्नल पर रुकने के बजाय आगे बढ़ जाती है. एक अन्य रेलवे अधिकारी के मुताबिक, दुर्घटना के कारण विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन (ट्रेन संख्या 08532) के पीछे के दो डिब्बे और विशाखापत्तनम-रायगढ़ा पैसेंजर (ट्रेन संख्या 08504) का लोको डिब्बा पटरी से उतर गया थी.
हादसे की सूचना मिलते ही रेस्क्यू के लिए NDRF की दो टीमें मौके पर पहुंचीं थी. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया था. सभी घायलों का इलाज भी जारी है.

लेकिन इस हादसे को लेकर विपक्ष के नेताओ ने उठाए सवाल

उधर, इस रेल हादसे के बाद वेस्ट बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स “X” पर पोस्ट किया किया है, “एक और विनाशकारी रेल भिडंत, इस बार आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले (Vizianagaram District) में, जिसमें दो यात्री ट्रेनें शामिल थीं और अब तक कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 25 से अधिक घायल हो गए. रेलगाड़ियों के बीच आमने-सामने की टक्कर, डिब्बों का पटरी से उतरना, असहाय यात्रियों का डिब्बों में फंसा होना और भाग्य के आगे झुकना: यह सबसे दुर्भाग्यपूर्ण है जो बार-बार हो रहा है! पीड़ितों के परिजनों के प्रति एकजुटता, त्वरित बचाव कार्रवाई और तत्काल जांच की मांग है! रेलवे कब नींद से बाहर आएगा?”

 

ये ट्रेन दुर्घटना बेहद दुखद: अरविंद केजरीवाल

वहीं दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक्स “X” (ओल्ड नाम ट्वीटर) पर लिखा, “आंध्र प्रदेश में हुई ये ट्रेन दुर्घटना बेहद दुखद है. इस हादसे में जिन परिवारों ने अपनों को खो दिया उनके साथ मेरी संवेदनाएं है. ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि जो लोग घायल हुए हैं वो जल्द स्वस्थ होकर अपने घर लौटें. देश में बार-बार इस तरह की ट्रेन दुर्घटनाओं का होना बेहद ही चिंताजनक है.”

कांग्रेस की तरफ से सोशल मीडिया पर लिखा गया,

“आंध्र प्रदेश के विजयनगरम (Vizianagaram) में ट्रेन हादसे का समाचार बेहद दुखद है. इस हादसे में कई लोगों की मृत्यु के साथ लोगों के घायल होने की भी खबर है. हम मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं.”

केंद्र सरकार और रेलवे ट्रेन सुरक्षा उपायों का तत्काल पुनर्मूल्यांकन करें’

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा है कि, “जून 2023 में दुखद बालासोर ट्रेन दुर्घटना के कुछ ही महीनों के बाद, आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में ट्रेन टक्कर से बहुत व्यथित हूं. मेरी पूरी संवेदनाएं पीड़ितों के परिवारों के साथ हैं और मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. बड़ी संख्या में भारतीय अपने आवागमन (यातायात) के लिए रेलवे पर निर्भर हैं, ऐसे में तेजी से ऐसी घटनाओं का दिखना चिंताजनक है. केंद्र सरकार और रेलवे के लिए यह जरूरी है कि वे ट्रेन सुरक्षा उपायों का तत्काल पुनर्मूल्यांकन (Revaluation) करें और उन्हें बढ़ाएं, ताकि यात्रियों का विश्वास और सुरक्षा बरकरार रहे.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *