पश्चिमी विक्षोभ के असर से उत्तर भारत के मौसम ने फिर करवट ले ली है. वही पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी का दौर फिर से जारी हो गया है. यहां बुधवार को भी बारिश देखी गई है. कई इलाकों में तो रुक-रुक बादल बरस रहे हैं. आज यानी 27 फरवरी से मैदानी इलाकों में भी मौसम फिर बदलने वाला है. मौसम विभाग ने गुरुवार को सुबह कई राज्यों में अच्छी बारिश की संभावना जताई है.
पश्चिमी विक्षोभ के असर हरियाणा-दिल्ली के इन इलाकों में बारिश की संभावना
भारतीय मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक, हरियाणा में नरवाना, असंध, सफीदों, राजौंद,बरवाला, जिंद हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. दिल्ली के कुछ स्थानों-नरेला, बवाना, अलीपुर, बुराड़ी, कंझावला, रोहिणी, बादिली, मॉडल टाउन, करावल नगर, आजादपुर, पीतमपुरा, दिल्ली यूनिवर्सिटी, सिविल लाइन्स, दिलशाद गार्डन, सीमापुरी, मुंडाका, पश्चिम विहार, पंजाबी बाग, राजौरी गार्डन, जाफरपुर, नजफगढ़, द्वारका, पालम, आईजीआई एयरपोर्ट, आयानगर, डेरामंडी में हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है.
यूपी-राजस्थान में भी बारिश का अलर्ट
इसके अलावा एनसीआर के लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, बहादुरगढ़, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर, बल्लभगढ़ व हरियाणा के यमुनानगर, कुरूक्षेत्र, कैथल, करनाल, फतेहाबाद, पानीपत, आदमपुर, हिसार, गोहाना, गन्नौर, हांसी, सिवानी, महम, सोनीपत, तोशाम, रोहतक, खरखौदा, भिवानी, चरखी दादरी, मट्टनहेल, झज्जर, लोहारू, फरुखनगर, कोसली, महेंद्रगढ़ में और उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, गंगोह, देवबंद, नजीबाबाद, शामली, मुजफ्फरनगर, कांधला, बिजनौर, खतौली, सकौती टांडा, हस्तिनापुर, बड़ौत, दौराला, बागपत, मेरठ, खेकड़ा, मोदीनगर और राजस्थान के भादरा, सिधमुख, सादुलपुर, पिलानी में आज सुबह के वक्त यानी 7 से 10 बजे के बीच बारिश की संभावना बन रही है.
मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय
आप को बता दें कि अगले कुछ दिनों तक उत्तर पश्चिम भारत में एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेगा. इसके असर से 28 फरवरी तक जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम व्यापक वर्षा/बर्फबारी की संभावना जताया गया है. इसके अलावा 1 मार्च तक पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान लगाया गया है. वही 27 और 28 फरवरी को बारिश की तीव्रता सबसे ज्यादा होगी.