दिल्ली और इसके आसपास के कुछ इलाकों में आज (4 फरवरी) तड़के सुबह बूंदाबांदी हुई और हल्की ठंडी हवाएं चल रही हैं, जिससे थोड़ा ठिठुरन का एहसास हो रहा है. वही मौसम विभाग ने दिल्ली समेत कई राज्यों में दो दिन (3-4 फरवरी) बारिश का अलर्ट भी जारी किया था. आज भी उत्तर पश्चिम भारत के कई राज्यों में बारिश की संभावना भी बनी हुई है.
मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी, स्काईमेट के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में छिटपुट स्थानों पर बारिश और बर्फबारी भी हो सकती है, जो बाद में और बढ़ सकती है. वही 4 और 5 फरवरी को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी भी हो सकती है, जबकि कुछ स्थानों पर भारी बर्फबारी भी संभव है. आज यानी 4 फरवरी को बारिश की गतिविधियां और तेज हो सकती हैं और पंजाब के कई हिस्सों को कवर कर सकती हैं. वही राजधानी दिल्ली में भी आज बारिश के आसार हैं. वही 5 से 7 फरवरी के बीच पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में न्यूनतम तापमान 3 से 4 डिग्री तक गिर सकता है.
देश की राजधानी का मौसम का हाल
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 12 डिग्री तो अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान लगाया गया है. हालांकि इसके साथ ही चल रही हवाओं ने ठिठुरन की स्थिति पैदा कर दी है. आईएमडी (IMD) के मुताबिक, आज दिल्ली में बारिश के साथ आंधी भी चल सकती है. इसके बाद 5 फरवरी से न्यूनतम तापमान में गिरावट शुरू हो जाएगी और फ़िर कोहरे का कहर शुरू हो जाएगा.
देश की राजधानी दिल्ली के पड़ोसी उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां सुबह और रात के वक्त कोहरा जारी रहेगा. हालांकि इन दिन में आसमान साफ रहेगा. वही यूपी की राजधानी लखनऊ में 4 और 5 फरवरी को न्यूनतम तापमान 13 डिग्री रह सकता है और अधिकतम तापमान 27-28 डिग्री के बीच रह सकता है. लेकिन दिल्ली से सटे गाजियाबाद में आज आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें भी पड़ेंगी. दिल्ली से सटे नोएडा में भी ऐसा ही मौसम रहेगा.