AVN News Desk New Delhi: जम्मू-कश्मीर में पारा लगातार शून्य से नीचे बने रहने और अन्य पहाड़ी राज्यों में हिमपात के चलते उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में आने लगा है। मौसम विभाग के मुताबिक, रात में तापमान घटने और पछुआ हवाओं की वजह से अगले कुछ दिनों में यूपी-दिल्ली में कंपकपाने वाली सर्दी पड़ेगी। साथ ही,अगले दो दिन आठ राज्यों में कोहरा भी अपना असर दिखाएगा।

मौसम विभाग के मुताबिक, प. बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी 11-12 दिसंबर को घना कोहरा छाने का अनुमान है। इधर, दिल्ली में 12 साल बाद 10 दिसंबर सबसे ठंडा दिन रहा। इससे पहले, 2011 में 10 दिसंबर को दिल्ली का अधिकतम पारा 23 डिग्री सेल्सियस था। रविवार को दिन में तापमान 23.4 डिग्री रहा, जो सामान्य से एक डिग्री कम है। उधर, मौसम विभाग केंद्र श्रीनगर के अधिकारियों के अनुसार, दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में रविवार को न्यूनतम पारा माइनस 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं, बारामुला के प्रसिद्ध हिलस्टेशन गुलमर्ग का न्यूनतम तापमान शून्य से 4.2 डिग्री नीचे रहा। मौसम विभाग ने 16 दिसंबर तक बादल छाए रहने और शुष्क मौसम की संभावना जताई है। ठंड से कोई राहत नहीं मिलेगी।

उत्तर प्रदेश में तेजी से गिरा पारा, बरेली सबसे सर्द

उत्तर प्रदेश में पारे में तीन से पांच डिग्री की गिरावट के साथ सर्दी के तेवर तीखे होने लगे हैं। बरेेली में रात का पारा 7 डिग्री दर्ज किया गया है, जो सूबे (राज्य ) में सबसे कम रहा। मुजफ्फरनगर में पारा 8.8 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के मुताबिक, सूबे (राज्य) में अगले 48 घंटे में पारे में 2-3 डिग्री की गिरावट हो सकती है। 15 और 16 दिसंबर को कुछ हिस्सों में हल्की वर्षा (बारिश) भी हो सकती है।

20 दिसंबर के बाद दिन में भी कंपकंपी छुटने वाला है

मौसम विभाग का अनुमान है कि सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के बाद पर्वतीय क्षेत्रों पर बरसात (बारिश ) व बर्फबारी हो सकती है, जिसका असर मैदानी क्षेत्रों में दिखेगा। अनुमान है कि दिल्ली-एनसीआर (Delhi -NCR) में 20 दिसंबर के बाद से दिन में ठिठुरन महसूस हो सकती है।

दिल्ली-एनसीआर में ठंडी, हवाओं ने बढ़ा दी है सिहरन

दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस रहा। आठ से 18 किमी की गति से ठंडी हवाएं चलीं।
एनसीआर ( NCR) में अधिकतम तापमान गुरुग्राम में सबसे कम 21.8 डिग्री दर्ज किया गया है। राजधानी में वायु गुणवत्ता सबसे खराब : दिल्ली-एनसीआर में रविवार सुबह वायु गुणवत्ता भी काफी खराब रही। दिल्ली का एक्यूआई 314, गाजियाबाद व गुरुग्राम में एक्यूआई 230, नोएडा में 249, फरीदाबाद में 276 और ग्रेटर नोएडा में 261 रहा।
अक्तूबर, 2025 से सभी ट्रकों (Truck) में एसी केबिन अनिवार्य केंद्र सरकार ने अब सभी ट्रकों में चालक के लिए वातानुकूलित (एसी) केबिन अनिवार्य कर दिया है। सड़क परिवहन मंत्रालय की अधिसूचना के मुताबिक, एक अक्तूबर, 2025 या उसके बाद बने सभी एन2 और एन3 श्रेणी के ट्रकों में केबिन के लिए एसी जरूरी होगा।

अधिसूचना के मुताबिक, एसी प्रणाली से लैस केबिन की टेस्टिंग ऑटोमोटिव मानकों के अनुरूप होगी। ट्रक निर्माता कंपनियों को स्वयं एसी लगाना होगा। 2020 में दस राज्यों में हुए सर्वे में चालकों में से आधे से ज्यादा ने कहा था कि वे थकान या नींद महसूस होने पर भी ट्रक चलाते हैं। एन2 कैटेगरी में वे भारी मालवाहक वाहन आते हैं, जिनका कुल वजन 3.5 टन से ज्यादा और 12 टन से कम होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *