AVN News Weather Updates: उत्तर भारत में इस साल सर्दी का अजीबोगरीब मौसम देखने को मिल रहा है. एक तरह जम्मू-कश्मीर और लद्दाख जैसे पहाड़ी इलाकों में मौसम शुष्क बना हुआ है, जबकि मैदानी इलाकों में लोगों को कड़ाके की सर्दी और सीतलहर का सामना करना पड़ रहा है. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) का कहना है कि उत्तर भारत के राज्यों में सर्दी का सितम बदस्तूर जारी रहने वाला है. सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि लोगों को कड़ाके की सर्दी के साथ घने कोहरे से भी खूब जूझना पड़ेगा.
दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कई इलाकों में अगले पांच दिनों तक घना कोहरा छाया रहने वाला है. अगले तीन दिन भी लोगों के लिए काफी ठंड होने वाले हैं. इसकी वजह ये है कि 3 दिनों तक शीतलहर प्रकोप चलने वाली है, जिसके चलते ही गंभीर ‘कोल्ड डे’ जैसे हालात रहने वाले हैं. इस दौरान ठिठुरन वाली ठंड खूब पड़ेगी. पूर्वोत्तर के कुछ इलाकों में बारिश यानी बरसात की संभावना भी जताई गई है. तमिलनाडु के कुछ इलाकों में भी बारिश हो सकती है.
राजधानी दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम का हाल?
देश की राजधानी दिल्ली में भीषण सर्दी से लोगों को काफी जूझना पड़ रहा है. दिल्ली में अधिकतम तापमान 20 डिग्री तक जा सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान के 2-10 डिग्री तक रहने की संभावना है. दिन के समय हल्की फुलकी धूप देखने को मिल सकती है. हालांकि, पूरे दिन कोहरा छाए रहने की भी संभावना है. भारतीय मौसम विभाग की तरफ से शनिवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है. लोगों को काफी शीतलहर का सामना भी करना पड़ सकता है, जिससे और ज्यादा ठंड बढ़ेगी. वहीं, दिल्ली में कोहरे की वजह से कम विजिबिलिटी के कारण IGI हवाई अड्डे पर कई फ्लाइट देरी से चल रही हैं और कुछ फ्लाइट को रद्द भी की गई हैं.

220 उड़ानें, 68 ट्रेनें प्रभावित
कोहरे से आईजीआई एयरपोर्ट पर 220 उड़ानें प्रभावित हुई हैं। सात उड़ानों को रद्द और सात को जयपुर डाइवर्ट किया गया। दो दर्जन उड़ानों में पांच घंटे से अधिक की देरी हुई। दिल्ली पहुंचने वाली 68 ट्रेनें भी कोहरे से प्रभावित हुईं। बनारस वंदे भारत एक्सप्रेस को रद्द करना पड़ा। बिहार संपर्क क्रांति 21:30 घंटे की देरी से शुक्रवार सुबह 10:30 बजे रवाना हुई।
उत्तर भारत के किन राज्यों में रहने वाला है घना कोहरा?
पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड ,उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में घना कोहरे से बेहद ही ज्यादा घना कोहरा रहने की पूरी संभावना जताई गई है. हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल के पहाड़ी हिस्सा, सिक्किम, बिहार, असम, ओडिशा और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में घना कोहरा छाए रहने वाला है. इस दौरान जिन इलाकों में बेहद घने कोहरे की भी चेतावनी है, वहां विजिबिलिटी भी बेहद कम होने वाली है.

कहां कहां रहेगा कोल्ड डे का अलर्ट?
पंजाब, हरियाणा,उत्तर प्रदेश, बिहार ,छत्तीसगढ़ में कोल्ड डे से लेकर भीषण कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है. इसका मतलब यह है कि इन राज्यों में सर्दी का सितम सबसे ज्यादा रहने वाला है. उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी भीषण कोल्ड डे (सबसे ठंडा दिन) का अलर्ट भी जारी किया गया है. पूर्वी राजस्थान में सिर्फ कोल्ड डे ही रहने वाला है. कोल्ड डे के समय लोगों को सर्दी से बचने की हिदायत भी दी जाती है.
कहां कहां चलने वाली है शीतलहर?
हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और मध्य प्रदेश में शीतलहर चलने वाली है. ठंडी हवाओं की वजह से हाड़ कंपाने वाली सर्दी भी पड़ेगी. उत्तराखंड के कुछ इलाकों में तापमान शून्य से नीचे भी जाने का अनुमान जताया जा रहा है.
जेट स्ट्रीम से बदले हालात…
आईएमडी का कहना है कि तीसरे कारक के रूप में मौसम संबंधी वर्तमान परिस्थितियों के लिए लिए जेट स्ट्रीम की भी भूमिका महत्वपूर्ण है। पिछले पांच दिनों से उत्तर भारत में समुद्र तल से करीब 12 किलोमीटर की ऊंचाई पर 250 से 320 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली शक्तिशाली जेट स्ट्रीम चल रही है। इन शक्तिशाली हवाओं के प्रभाव से पूरे उत्तर भारत में सर्द हवाएं चल रही हैं, इससे ठंड और शीत लहर का कहर बढ़ रहा है।