AVN News Desk New Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सूरत और वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. वह 17 दिसंबर को सुबह करीब 10:45 बजे सूरत एयरपोर्ट पर नई इंटीग्रेटेड टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन भी करेंगे. सुबह करीब 11:15 बजे पीएम सूरत डायमंड बोर्स का उद्घाटन करेंगे. सूरत इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर नई बनी इंटीग्रेटेड टर्मिनल बिल्डिंग पीक आवर्स के दौरान 1200 डोमेस्टिक और 600 इंटरनेशनल पैसेंजर्स को संभालने के हिसाब से डिजाइन की गई है. साथ ही इसकी एनुअल पैसेंजर हैंडलिंग क्षमता (Annual Passenger Handling Capacity) 55 लाख तक बढ़ रही है.

इंटीग्रेटेड टर्मिनल बिल्डिंग को सूरत की स्थानीय संस्कृति और विरासत के साथ ही डिजाइन किया गया है. उन्नत टर्मिनल भवन के अग्रभाग पर सूरत शहर के ‘रांदेर’ क्षेत्र के पुराने घरों की समृद्ध और पारंपरिक लकड़ी के काम को बहुत बारीकी से दर्शाया गया है, ताकि यहां आने वाले सभी यात्री शहर के बारे में कुछ अनुभव लेकर जाएं. सूरत हवाई अड्डे का नया टर्मिनल भवन GRIHA IV मॉडल के तहत ही बनाया गया है. इसमें डबल इंसुलेटेड रूफिंग सिस्टम, ऊर्जा बचत के लिए कैनोपी, कम गर्मी बढ़ाने वाली डबल ग्लेजिंग यूनिट, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट और सोलर पावर प्लांट जैसी अनेक सुविधाओं से भी सुसज्जित है.

सूरत डायमंड बोर्स (Surat Diamond Bourse) दुनिया की सबसे बड़ी ऑफिस बिल्डिंग पीएम सूरत डायमंड बोर्स का भी उद्घाटन करेंगे. यह हीरे और उससे बने आभूषणों (Jewelery) के कारोबार के लिए दुनिया का सबसे बड़ा और आधुनिक केंद्र होगा. यह कच्चे और पॉलिश किए गए हीरों के साथ-साथ आभूषणों के व्यापार का एक वैश्विक केंद्र (Global Center) होगा. डायमंड बोर्स में इम्पोर्ट और एक्सपोर्ट के लिए स्टेट ऑफ द आर्ट कस्टम क्लीयरेंस हाउस, रिटेल ज्वेलरी बिजनेस के लिए ज्वेलरी मॉल, इंटरनेशनल बैंकिंग और सिक्योर वॉल्ट की सुविधा भी दी गई है.

इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी पहुंचेंगे और करीब साढ़े तीन बजे विकसित भारत संकल्प यात्रा में हिस्सा लेंगे. शाम करीब 5:15 बजे वह नमो घाट पर काशी तमिल संगमम 2023 का उद्घाटन भी करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी में 18 दिसंबर को सुबह करीब 10:45 बजे स्वर्वेद महामंदिर भी जाएंगे, जिसके बाद करीब 11:30 बजे एक सार्वजनिक समारोह में इसका उद्घाटन भी करेंगे. इसके बाद लगभग 2:15 बजे प्रधानमंत्री एक सार्वजनिक समारोह में 19,150 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे.

स्वर्वेद महामंदिर फोटो

पीएम डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर परियोजना का उद्घाटन करेंगे

इस अवसर पर पीएम कन्याकुमारी-वाराणसी तमिल संगमम ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे. वह काशी संसद खेल प्रतियोगिता 2023 के प्रतिभागियों द्वारा कुछ लाइव खेल कार्यक्रम को भी देखेंगे. उसके बाद, वह कार्यक्रम के विजेताओं यानी खिलाड़ी के साथ बातचीत भी करेंगे. कार्यक्रम के दौरान वह विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से भी बातचीत ओर मुलाकात करेंगे. प्रधानमंत्री लगभग 10,900 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित न्यू पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर-न्यू भाऊपुर डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर परियोजना का उद्घाटन भी करेंगे. जिन अन्य रेलवे परियोजनाओं का प्रधानमंत्री उद्घाटन करेंगे उनमें बलिया-गाजीपुर सिटी रेल लाइन दोहरीकरण परियोजना; इंदारा-दोहरीघाट रेल लाइन गेज परिवर्तन जैसे परियोजना भी शामिल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *