Sabarmati Express Derails: उत्तर प्रदेश के कानपुर में शुक्रवार की देर रात को दो ट्रेन हादसे हो गए. पहला हादसा कानपुर में हुआ, जहां साबरमती एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतर गया है. वहीं, दूसरा हादसा पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी – रंगापानी में हुआ है. जहां एक मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में किसी भी प्रकार की जान माल की कोई क्षति नहीं हुई है ना ही किसी के घायल होने की सूचना है. ड्राइवर के अनुसार हादसा प्रथम दृष्टया बोल्डर के इंजन से टकराने के कारण हुआ. क्योंकि जैसे ही बोल्डर इंजन से टकराया, वैसे ही इंजन का कैटल गार्ड बुरी तरह से मुड़ गया था. वहीं, दूसरा हादसा पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में हुआ, जहां ईंधन ले जा रही मालगाड़ी पटरी से उतर गई है.
रेल प्रशासन की तरफ से यात्रियों के लिए किए गए सुरक्षा के इंतजाम
रेल प्रशासन की तरफ से सभी यात्रियों की सुविधा के सभी इंतजाम किए गए हैं. सभी यात्रियों को बस से कानपुर भेजा जा रहा है. वरिष्ठ अधिकारी दुर्घटना स्थल और नियंत्रण कार्यालय में मौजूद हैं.वहीं, दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन संख्या 19168 को रवाना कर दिया गया है. सभी यात्रियों की मदद के लिए रेलवे की तरफ से हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए गए हैं.
#WATCH | Kanpur, Uttar Pradesh | ADM city, Rakesh Verma reaches the site where Sabarmati Express derailed. pic.twitter.com/nPY3xSs9QL
— ANI (@ANI) August 17, 2024
रेल प्रशासन की तरफ से जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर ..
प्रयागराज 0532-2408128, 0532-2407353
कानपुर 0512-2323018, 0512-2323015
मिर्जापुर 054422200097
इटावा 7525001249
टुंडला 7392959702
अहमदाबाद 07922113977
बनारस सिटी 8303994411
गोरखपुर 0551-2208088
इस हादसे के कारण कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है और कुछ का मार्ग परिवर्तन भी कर दिया गया है
रद्द ट्रेनें
(1) 01823/01824 (वी झांसी-लखनऊ) JCO- 17.08.24
(2) 11109 (वी झांसी-लखनऊ जंक्शन) JCO- 17.08.24
(3) 01802/01801 (कानपुर-मानिकपुर) JCO- 17.08.24
(4) 01814/01813 (कानपुर-वी झांसी) JCO – 17.08.24
(5) 01887/01888 (ग्वालियर-इटावा) JCO- 17.08.24
(6) 01889/01890 (ग्वालियर-भिण्ड) JCO – 17.08.24
उत्तर प्रदेश के कानपुर मार्ग परिवर्तित ट्रेनें
(1) 11110 (लखनऊ जंक्शन-वी झांसी) JCO – 16.08.24 परिवर्तित मार्ग गोविंदपुरी-इटावा-भिण्ड-ग्वालियर-वी झांसी.
(2) 22537 (गोरखपुर-लो.तिलक टर्मिनल) JCO – 16.08.2024 गोविंदपुरी-इटावा-भिण्ड-ग्वालियर-वी झांसी का .
(3) 20104 (गोरखपुर-लो.तिलक टर्मिनल) JCO – 16.08.24 कानपुर-इटावा-भिण्ड-ग्वालियर-वी झांसी का.
सिलीगुड़ी के रंगापानी में मालगाड़ी पटरी से उतरी
मिली जानकारी के अनुसार देर रात सिलीगुड़ी – रंगापानी इलाके में मालगाड़ी पटरी से उतर गई थी. वही मालगाड़ी ईंधन ले जा रही थी. और इससे पहले भी रंगापानी में 15 दिन पहले एक और मालगाड़ी पटरी से उतर गई थी. वहीं, इससे पहले भी इसी इलाके में इस साल जून के महीने में कंचनजंघा एक्सप्रेस का एक्सीडेंट हुआ था, जिसमें कई लोगों की मौत भी हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे. यह वही इलाका है जहां 2 महीने के अंदर 3 ट्रेनें अब तक दुर्घटनाग्रस्त हो चुकी हैं.