Rahul Gandhi In US: कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अपने अमेरिका दौरे पर लगातार अलग-अलग कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने वर्जीनिया में आयोजित एक कार्यक्रम में एक बार फिर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का जिक्र किया। उन्होंने आरोप लगाया कि आरएसएस कुछ राज्यों को दूसरे राज्यों, भाषाओं, धर्मों, और समुदायों को दूसरे की तुलना में कमतर बताती है। बकौल राहुल गांधी, ‘हर राज्य का अपना इतिहास और परंपरा है, लेकिन आरएसएस की विचारधारा तमिल, मराठी, बंगाली, मणिपुरी आदि राज्यों को कमतर भाषाएं मानती है… इसी बात को लेकर लड़ाई है…ये लोग (आरएसएस) भारत को नहीं समझते है।’
#WATCH | Herndon, Virginia, USA: Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi says, "What the RSS says is that certain states are inferior to other states. Certain languages are inferior to other languages, certain religions are inferior to other religions, and certain communities… pic.twitter.com/IZShUfsm9Q
— ANI (@ANI) September 9, 2024
बीजेपी (भाजपा) पर संविधान के हवाले से तीखा हमला
राहुल गांधी ने भाजपा को भी आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा, भाजपा को समझ में नहीं आता है कि ये देश सबका है…भारत एक संघ है। संविधान में साफ साफ लिखा है… इंडिया यानी भारत राज्यों का एक संघ है। देश का इतिहास, परंपरा, संगीत और नृत्य है। हालांकि, बीजेपी कहती है कि भारत संघ नहीं है, ये अलग है।
लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के सारे खाते सील कर दिए गए
भारत में कुछ महीने पहले ही कराए गए लोकसभा चुनाव 2024 का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा, चुनाव से तीन महीने पहले हमारे सारे बैंक खाते सील कर दिए गए थे…हम इस पर चर्चा कर रहे थे कि अब क्या करना है…मैंने कहा ‘देखी जाएगी’, देखते हैं हम क्या कर सकते हैं…और हम लोकसभा चुनाव में उतर गए।
#WATCH | Herndon, Virginia, USA: Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi says, "…BJP don't understand that this country is of everyone…India is a union. In the Constitution, it is written clearly… India that is Bharat is a union state, histories, tradition music and… pic.twitter.com/AuV3wuKO3H
— ANI (@ANI) September 9, 2024
मोदी के विचार, 56 इंच का सीना… भगवान से सीधा संबंध, सब अब खत्म हुआ
उन्होंने कहा है कि, लोकसभा चुनाव के बाद सब कुछ बदल गया है। कुछ लोगों ने कहा ‘डर नहीं लगेगा अब, डर निकल गया अब।’ बकौल राहुल गांधी, ‘मेरे लिए यह दिलचस्प है कि भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतना डर फैलाया और छोटे व्यवसायों पर एजेंसियों का दबाव बनाया लेकिन, सब कुछ सेकंड में ही गायब हो गया। उन्हें यह डर फैलाने में सालों लग गए।’ उन्होंने कहा है कि संसद में वे प्रधानमंत्री को सामने देखते हैं। अब इतना साफ है कि मोदी का विचार, 56 इंच का सीना, और भगवान से सीधा संबंध, यह सब अब खत्म हो गया है, यह सब अब इतिहास बन गया है।
#WATCH | Herndon, Virginia, USA: Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi says, "Three months before elections our bank accounts were all sealed… We were discussing that now what to do…I said 'Dekhi Jayegi', let's see what we can do .. and we went into the elections…" pic.twitter.com/dW6U1Hdq7y
— ANI (@ANI) September 9, 2024
छात्रों से मुलाकात और संवाद का कार्यक्रम
इससे पहले सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात (भारतीय समयानुसार) राहुल गांधी वॉशिंगटन पहुंचे। वॉशिंगटन के ड्यूल्स इंटरनेशनल एयरपोर्ट से राहुल जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी गए। विश्वविद्यालय में राहुल गांधी का छात्रों से मुलाकात और संवाद का कार्यक्रम है। इसके बाद राहुल वर्जीनिया भी जाएंगे। वर्जीनिया में राहुल प्रवासी भारतीय लोगों से मुलाकात करेंगे। आप को बता दें कि यात्रा के पहले दिन राहुल गांधी ने टेक्सास के डलास में एक विश्वविद्यालय के छात्रों के बीच बातचीत की थी।
#WATCH | Herndon, Virginia, USA: Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi says, "Something has changed after the elections. Some people said 'Dar nahi lagta ab, dar nikal gaya ab'…It is interesting to me that the BJP and PM Modi spread so much fear, and the pressure of… pic.twitter.com/kyazBfJp2Q
— ANI (@ANI) September 9, 2024
भाजपा-आरएसएस, बेरोजगारी और हिंदुत्व जैसे सवालों पर राहुल गांधी के बेबाक बोल
टेक्सास के कार्यक्रम में राहुल गांधी ने भाजपा-राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) को आड़े हाथों लिया था। राहुल गांधी के बयानों के बाद भाजपा की तरफ से भी तीखा पलटवार देखा गया। राहुल गांधी को केंद्रीय मंत्री गिरिराज ने चीन का ब्रांड एंबेसडर बनने की नसीहत दे डाली। आप को बता दें कि राहुल गांधी ने अपने संबोधन के दौरान कहा था कि चीन वर्तमान समय में वैश्विक उत्पादन का केंद्र बना हुआ है। उन्होंने कहा कि भारत और पश्चिम देशों को मौजूदा परिस्थितयों से सीखने की बहुत जरूरत है।
#WATCH | US: Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi arrives at the Washington Dulles International Airport.
He is scheduled to meet with students at Georgetown University, followed by a diaspora event in Virginia. pic.twitter.com/YxmMhmMiwe
— ANI (@ANI) September 9, 2024