लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के रायबरेली से सांसद राहुल गांधी ने आज नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कुलियों से मुलाकात की है. इस दौरान उन्होंने सभी कुलियों से उनकी समस्याएं सुनीं और समाधान का भरोसा दिलाया है. स्टेशन पर मौजूद कुली दीपेश मीणा ने कहा है कि हम बहुत खुश हैं कि राहुल गांधी हमसे मिलने आए है. उन्होंने हमारी सभी समस्याएं काफी ध्यान से सुनीं हैं. हमें पूरा उम्मीद है कि वे हमारी परेशानियों को हल करेंगे. वह करीब 40 मिनट तक हमारे साथ रहे और हमारी सभी बातों को गंभीरता से सुना है.
एक अन्य कुली ने बताया है कि राहुल गांधी करीब 40 मिनट तक हमारे बीच रहे है. हमने उन्हें अपनी सभी मांगों के बारे में बताया, जिनमें ग्रुप डी में भर्ती और मेडिकल सुविधाएं भी शामिल हैं. हम खुश हैं कि उन्होंने हमारे बीच आकर हमारी सभी बात सुनी है. वही राहुल गांधी से मुलाकात को लेकर कुलियों में जबर्दस्त उत्साह था. वही उनका कहना है कि पहली बार कोई बड़ा नेता उनके बीच आया और उनकी समस्याओं को सुना है.
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा
वहीं, राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है कि अक्सर सबसे अंधकार भरे समय में ही इंसानियत की रोशनी सबसे ज़्यादा चमकती है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के दौरान कुली भाइयों ने इंसानियत की एक मिसाल पेश करते हुए कई यात्रियों की जान बचाई थी. इसके लिए मैंने देशवासियों की ओर से आज उनका धन्यवाद किया है.
कांग्रेस नेता ने कहा है कि ऐसे हादसों से सीख लेना ज़रूरी है. भीड़ नियंत्रण, आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल, बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर और आपातकालीन व्यवस्थाओं को मजबूत करके इन्हें रोका जा सकता है, आशा है सरकार इस दिशा में ठोस कदम उठाएगी ताकि हर वर्ग के यात्री सुरक्षित यात्रा कर सकें.