Lok Sabha Chunav 2024 Phase 3 LIVE Live Updated: पश्चिम बंगाल छिटपुट बम से हिंसा के बीच सबसे ज्यादा मतदान, दोपहर 03 बजे तक 50.71% वोटिंग, जानें – राज्यों की वोटिग %
Lok Sabha Chunav 2024 Phase 3 LIVE: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान जारी है। दोपहर 03 बजे तक पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 63.11% फीसदी वोटिंग हुई, जबकि महाराष्ट्र में मतदान की रफ्तार काफी काम हैं, वहां अभी तक 42.63% वोटिंग ही हो पाई है। तीसरे चरण के मतदान के हर बड़े अपडेट के लिए जुड़े रहिए AVN News के साथ…
Lok Sabha Chunav 2024 Live: कितने उम्मीदवार लड़ रहे चुनाव?
तीसरे चरण में कुल 1,332 उम्मीदवारों की किस्मत तय होगी। देश के 12 राज्यों की 93 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। 93 लोकसभा सीटों में से अकेले 82 सीटों पर बीजेपी ने प्रत्याशी उतारे हैं। इसके बाद बसपा के 79 और कांग्रेस के 68 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। जिनमें गुजरात की 25 सीटों पर सबसे अधिक 266 उम्मीदवार मैदान में हैं। बही पधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के अहमदाबाद में अपना मत दान किया।
Lok Sabha Chunav 2024 Live: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में दोपहर 03 बजे तक का मतदान प्रतिशत
असम: 63.08%
बिहार: 46.69%
छत्तीसगढ़: 58.19%
दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव: 52.43%
गोवा: 61.39%
गुजरात: 47.03%
कर्नाटक: 52.20%
मध्य प्रदेश: 54.09%
महाराष्ट्र: 42.63%
उत्तर प्रदेश: 46.63%
पश्चिम बंगाल: 63.11%
Lok Sabha Chunav 2024 Phase 3 Live: कर्नाटक में चुनाव ड्यूटी पर तैनात दो कर्मचारियों की गई जान
कर्नाटक में चुनावी ड्यूटी पर तैनात दो सरकारी कर्मचारियों की कथित तौर पर दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई हैं। चुनाव आयोग के सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि 48 साल के गोविंदाप्पा सिद्दापुरा सरकारी स्कूल में शिक्षक थे। सोमवार को बागलकोट जिले के मुधोल नगर में उनका निधन हो गया।
उन्होंने बताया कि सहायक कृषि अधिकारी आनंद तेलांग (32) की मृत्यु बीदर जिले के कुटुम्बल में हुई। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में कर्नाटक की 14 लोकसभा सीट पर मंगलवर को मतदान जारी है।
Lok Sabha Chunav 2024 Phase 3 Live: बिहार के सुपौल में चुनाव ड्यूटी पर तैनात एक शिक्षक की मौत
लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में बिहार पांच संसदीय सीटों पर भी वोटिंग जारी है। इस बीच खबर आई कि सुपौल में मतदान ड्यूटी पर तैनात एक शिक्षक की मौत हो गई। मतदानकर्मी की तबीयत मतदान केंद्र पर ही बिगड़ गई और वो बेहोश होकर बूथ पर ही गिर गए। आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मृतक की पहचान PRLN + 2 हाई स्कूल रतनपुर के शिक्षक शैलेंद्र कुमार के रूप में की गई है।
Lok Sabha Chunav 2024 Live: पश्चिम बंगाल में हिंसा
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में भी पश्चिम बंगाल में हिंसा की खबरें आ रही हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि मुर्शीदाबाद में कांग्रेस के क्षेत्रीय अध्यक्ष के घर पर बम से हमला हुआ है। कांग्रेस ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर बम फेंकने का आरोप लगाया है। हालांकि, TMC ने इन आरोपों से इनकार किया है।
वहीं दूसरे ओर मालदा दक्षिण के इंग्लिश बाजार बूथ पर बीजेपी प्रत्याशी रूपा मित्रा चौधरी और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक हुई है। मुर्शिदाबाद के बुढ़िया में CPM एजेंट की बाइक में तोड़फोड़ की गई।
Lok Sabha Election 2024 Live: मालदा में सड़के बम विस्फोट
पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में आम मतदाताओं को मतदान करने से रोकने के लिए उपद्रवियों ने सार्वजनिक सड़कों पर बम विस्फोट किए। न्यूज एजेंसी IANS के मुताबिक, उत्तरी मालदा के रतुआ-1 ब्लॉक के चांदमनी- इलाके के बटना इलाके में हुई इस घटना से काफी दहशत फैल गई।