India Pakistan Ceasefire News Live: अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा घोषित भारत-पाकिस्तान सीजफायर के आधिकारिक ऐलान के कुछ ही घंटों के बाद श्रीनगर समेत कई भारतीय क्षेत्रों में ड्रोन देखे गए और धमाकों की आवाज़ें सुनी गईं थीं. वही पाक द्वारा संघर्ष विराम का उल्लंघन करने के कुछ ही घंटों में बाद भारत के विदेश मंत्रालय ने अपना कड़ा रुख अपनाया है. वही मंत्रालय के अनुसार, सेना को पाकिस्तान की इस हरकत का जवाब देने के लिए सख्त कदम उठाने के आदेश भी दिए गए हैं.
सीजफायर के ऐलान के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत को “गीदड़ भभकी” दी और भारत-पाक तनाव पर बात की. वही उन्होंने भारत पर पहलगाम को बहाना बनाकर युद्ध की स्थिति पैदा करने और कई बेबुनियाद आरोप लगाए हैं. पाक पीएम शहबाज शरीफ ने चीन को एक भरोसेमंद मित्र बताया है.
भारत के कई शहरों में आज भी ब्लैकआउट लागू किया गया है. वही राजस्थान, पंजाब और जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए है.
इस घटनाक्रम से जुड़ी सभी खबरों के लिए AVN News के इस पेज से जुड़े रहें:-
‘जो 3 दिन तक चला वो युद्ध से कम नहीं, हमारे 5 जवान शहीद हुए’, DGMO
DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने पाकिस्तान सेना द्वारा हुए नुकसानों पर अपनी स्थिति स्पष्ट की. उन्होंने कहा कि मैंने पहले ही लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर पाकिस्तान के 35-40 सैनिकों के हताहत होने की बात की थी. जब ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया गया, तो पाकिस्तान सेना ने भारतीय सेना और भारतीय सशस्त्र बलों के बुनियादी ढांचे को भी टारगेट किया. उन्होंने कहा कि हमारा टारगेट आतंकी ठिकानों पर था और बाद में जब पाकिस्तान ने हमारे बुनियादी ढांचे पर एयर इंट्रूजन और एयर ऑपरेशंस शुरू किए, तो हमने भारी हथियारों का इस्तेमाल किया, और निश्चित रूप से उस दौरान हताहत हुए होंगे, लेकिन उनकी संख्या अभी तक आंकी जा रही है. उन्होंने कहा कि जो 3 दिन तक चला वो युद्ध से कम नहीं था. हमारे सभी पायलट सुरक्षित लौटे हैं.
साथ ही कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में हमारे 5 जवान शहीद हुए हैं.
पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया तो कड़ा जवाब देंगे: DGMO
DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा कि मेरी पाकिस्तान के DGMO से कल दोपहर 3:35 बजे संपर्क हुआ, जिसके परिणामस्वरूप 10 मई 2025 शाम 5:00 बजे से दोनों देशों के बीच सीजफायर और एयर इंट्रूजन पर विराम लगा, जैसा कि पाकिस्तान के DGMO ने प्रस्तावित किया था. उन्होंने कहा कि हमने 12 मई 2025 दोपहर 12 बजे फिर से बात करने का निर्णय लिया, ताकि इस समझौते को मजबूत और दीर्घकालिक बनाने के तरीके पर चर्चा की जा सके. हालांकि, निराशाजनक रूप से पाकिस्तान सेना ने केवल कुछ घंटों में ही इन समझौतों का उल्लंघन किया और क्रॉस बॉर्डर फायरिंग और ड्रोन आक्रमण करके यह तय किया कि वे हमारी सहमति का पालन नहीं करेंगे. लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा कि हमने इन उल्लंघनों का जवाब मजबूती से दिया और आज सुबह हमारे द्वारा एक हॉटलाइन संदेश पाकिस्तान के DGMO को भेजा गया, जिसमें हमनें इन उल्लंघनों को स्पष्ट रूप से बताया. साथ ही पाकिस्तान द्वारा इन उल्लंघनों को दोहराए जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया की बात कही. उन्होंने में कहा कि हमारे आर्मी चीफ ने हमारे सेना कमांडरों को पाकिस्तान द्वारा किसी भी उल्लंघन पर तुरंत और कड़ा जवाब देने के निर्देश दिए हैं.
हमारा जवाब नपा-तुला और संतुलित था: एयर मार्शल एके भारती
वायुसेना के डायरेक्टर जनरल एयर ऑपरेशन्स (DG Air Ops) एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती ने कहा कि 8 मई को भारतीय वायुसेना ने लाहौर स्थित पाकिस्तानी निगरानी रडार साइट्स को निशाना बनाया है. यह कार्रवाई हमारी तरफ से एक सधा हुआ जवाब था, जिसके बाद भी पाकिस्तान की ओर से ड्रोन हमले जारी रहे जिन्हें हमने पूरी तरह से नाकाम किया है. उन्होंने बताया है कि पाकिस्तानी ड्रोन और अन्य मानवरहित प्रणालियों ने एक साथ कई भारतीय एयरबेस को निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन भारत के एयर डिफेंस सिस्टम पहले से तैयार थे और उन्होंने सभी हमलों को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया है.
पाकिस्तानी गोलाबारी से कोई नुकसान नहीं: एयर मार्शल एके भारती
भारतीय वायुसेना के डीजी एयर ऑपरेशन्स एयर मार्शल एके भारती ने बताया कि 7 मई को पाकिस्तान द्वारा की गई गोलाबारी में भारत में कोई क्षति नहीं हुई, क्योंकि भारतीय वायु रक्षा प्रणाली पूरी तरह सक्रिय और सतर्क थी. हमारी एयर डिफेंस तैयारियों की वजह से पाकिस्तानी हमले से कोई नुक़सान नहीं हुआ. हमने हर संभावित खतरे को समय रहते निष्क्रिय कर दिया. उन्होंने बताया कि 8 और 9 मई की रात लगभग रात 10:30 बजे से पाकिस्तान की ओर से भारत के शहरों की ओर ड्रोन, यूएवी (Unmanned Aerial Vehicles) और यूसीएवी (Unmanned Combat Aerial Vehicles) छोड़े गए. 7 मई को जहां UAV भेजे गए, वहीं 8 मई को इनकी संख्या में कमी आई. लेकिन इनका उद्देश्य निगरानी और नागरिकों को डराना था.
पाकिस्तानी गोलाबारी से कोई नुकसान नहीं: एयर मार्शल एके भारती
भारतीय वायुसेना के डीजी एयर ऑपरेशन्स एयर मार्शल एके भारती ने बताया कि 7 मई को पाकिस्तान द्वारा की गई गोलाबारी में भारत में कोई क्षति नहीं हुई, क्योंकि भारतीय वायु रक्षा प्रणाली पूरी तरह सक्रिय और सतर्क थी. हमारी एयर डिफेंस तैयारियों की वजह से पाकिस्तानी हमले से कोई नुक़सान नहीं हुआ. हमने हर संभावित खतरे को समय रहते निष्क्रिय कर दिया.
बहावलपुर में आतंकी ठिकाना तबाह कियाः एयर मार्शल एके भारती
ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बहावलपुर स्थित आतंकवादी अड्डे पर सटीक मिसाइल हमला कर उसे पूरी तरह तबाह कर दिया. ये इलाका जैश-ए-मोहम्मद का प्रमुख ठिकाना माना जाता है, जहां से लंबे समय से भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियाँ संचालित की जा रही थीं. भारतीय वायुसेना के डीजी एयर ऑपरेशन्स एयर मार्शल एके भारती ने इस हमले की ड्रोन और सैटेलाइट फुटेज प्रस्तुत की, जिसमें बहावलपुर में हुए भारी विनाश को स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है.
पाकिस्तान के मुरिदके में आतंकी ठिकाना तबाहः एयर मार्शल एके भारती
एयर मार्शल एके भारती ने कहा कि भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के मुरिदके स्थित आतंकी शिविर को सटीक मिसाइल हमले में पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया. ये वही इलाका है जिसे लश्कर-ए-तैयबा के सरगना हाफिज सईद का गढ़ माना जाता है.
पाकिस्तान के सभी हमले नाकाम किएः DGMO
DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा है कि पाकिस्तान ने बीते दिनों भारतीय सैन्य अड्डों को निशाना बनाने की कई कोशिशें कीं, लेकिन ये प्रयास ज्यादातर विफल ही रहे. पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलों के ज़रिए कई सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने समय रहते इन सभी खतरों को नाकाम कर दिया है.
भारतीय सेनाओं ने केवल आतंकियों को निशाना बनाया: एयर मार्शल ए.के. भारती
वायुसेना के डायरेक्टर जनरल एयर ऑपरेशंस एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती ने कहा है कि भारतीय वायुसेना ने बेहद सावधानीपूर्वक केवल आतंकवादी ठिकानों को ही निशाना बनाया और कोई भी नागरिक हानि नहीं होने दी. हमने पूरी योजना इस तरह बनाई थी कि सिर्फ आतंकी कैंपों पर सटीक वार किया जाए और किसी आम नागरिक को नुकसान न पहुंचे.
मुरीदके और बहावलपुर जैसे आतंकी ठिकानों पर अटैक कियाः DGAO एके भारती
DG Air Ops एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती ने कहा है कि हालात कठिन हैं, हम ये प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करना चाहते थे, लेकिन ज़रूरी हो गया था. भारतीय वायुसेना ने मुरीदके और बहावलपुर जैसे आतंकी ठिकानों पर हमला किया है. ये दोनों स्थान अंतरराष्ट्रीय सीमा से काफी अंदर थे, इसलिए इन्हें चुनना रणनीतिक रूप से अहम था. IAF ने सटीक हमलों के लिए सैटेलाइट और इंटेलिजेंस आधारित टार्गेटिंग और प्रिसिशन म्यूनिशन का इस्तेमाल किया है.
यूसुफ अज़हर, अब्दुल मलिक औऱ मुदस्सिर अहमद जैसे बडे़ आतंकी मार गिराएः DGMO
DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की योजना पहलगाम में भारतीय नागरिकों पर हमले के बाद बनाई गई. इस ऑपरेशन का स्पष्ट सैन्य उद्देश्य था- आतंकवादियों और उनके ठिकानों को तबाह करना, हमने सीमा पार आतंकी कैंपों की गहराई से पहचान की. लेकिन वहां कई ठिकाने पहले ही खाली कर दिए गए थे, लेकिन हमें 9 ऐसे ठिकाने मिले जिन्हें हमारी एजेंसियों ने एक्टिव बताया. इनमें से कुछ ठिकाने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) और कुछ पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में थे- जैसे मुरीदके, जो कसाब और डेविड हेडली जैसे आतंकियों से जुड़ा रहा है. हमारे हमलों में 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए, जिनमें यूसुफ अज़हर, अब्दुल मलिक रऊफ और मुदस्सिर अहमद जैसे हाई वैल्यू टारगेट शामिल हैं. ये आतंकी IC 814 हाइजैक और पुलवामा हमले से जुड़े थे. जनरल घई ने बताया कि एलओसी पर पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया और उनकी ओर से नागरिक क्षेत्रों जैसे गुरुद्वारों को भी निशाना बनाया गया.
‘हमने 100 आतंकियों को मार गिराया’, बोले DGMO
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारतीय थल सेना के महानिदेशक सैन्य अभियान (DGMO) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर का मकसद सिर्फ आतंकियों का खात्मा करना था. हमने 100 आतंकियों को खत्म किया. साथ ही आतंकी ठिकाने उड़ाने के सबूत दिखाए. सेना ने आतंकी हमले का जवाब दिया. मुदस्सर खार, हाफिज जमील और यूसुफ अजहर जैसे तीन बड़े आतंकियों को ढेर किया.
ऑपरेशन सिंदूर पर तीनों सेनाओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू
भारत द्वारा हाल ही में किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और पाकिस्तान के साथ तनाव को लेकर एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस हो रही है. कॉन्फ्रेंस की शुरुआत शिवतांडव की धुन से हुई. प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय थल सेना के महानिदेशक सैन्य अभियान (DGMO) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई, भारतीय वायु सेना के महानिदेशक वायु अभियान (DG Air Ops) एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती और भारतीय नौसेना के महानिदेशक नौसेना अभियान (DGNO)
वाइस एडमिरल एएन प्रमोद शामिल हैं.
जयशंकर ने रूबियो को हमले के बारे में दी थी जानकारी: MEA
विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि जयशंकर ने 1 मई को अमेरिका के विदेशमंत्री मार्को रुबियो से फोन पर बात की थी और उन्हें साफ-साफ बताया था कि हम आतंकी ठिकानों पर हमला करेंगे. इसमें कहा गया था कि अगर पाकिस्तान हमला करेगा तो हम पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देंगे. भारत के एक्शन से पाकिस्तानियों के लिए हर रात बदतर होती जा रही थी. MEA के सूत्रों ने कहा कि भारत ने साफ संदेश दिया था कि अगर हमें पाकिस्तान से बात करनी है, तो वह सिर्फ पीओके, अवैध क्षेत्रों की वापसी और आतंकवादियों को सौंपने के बारे में होगी. मार्को रुबियो और जयशंकर के बीच परमाणु खतरे पर कोई बातचीत नहीं हुई. पाकिस्तान हमेशा परमाणु खतरे का मुद्दा उठाता है. उनके मंत्रियों ने ऐसा करना शुरू कर दिया था, इसमें कोई नई बात नहीं है.
पहलगाम में आतंकियों अटैक के बाद भारत ने सावधानी से चुने थे अपने टारगेट: MEA
विदेश मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक पहलगाम आतंकी के बाद भारत ने अपने टारगेट सावधानीपूर्वक चुने. साथ ही बेहतर तकनीक और तरीके का इस्तेमाल करने के साथ ही हथियार के चयन में भी सावधानी बरती. टारगेट पर बहावलपुर, मुरीदके औऱ मुजफ्फराबाद रहे. ये तीनों इसलिए अहम हैं, क्योंकि ये पाकिस्तान के आतंक में मिलीभगत से जुड़े हुए हैं.
भारत के अमृतसर में किया गया ब्लैकआउट
अमृतसर के डीसी ने सुबह 4.39 बजे जारी दिशा-निर्देश में कहा है कि, “अत्यधिक सावधानी बरतते हुए, कृपया लाइट बंद करके घर के अंदर ही रहें और घरों के खिड़कियों से दूर रहें. कृपया सड़क, बालकनी या छत पर न जाएं. घबराएं बिलकुल नहीं. और हम आपको बताएंगे कि हम सामान्य गतिविधियां कब से शुरू कर सकते हैं.”
दिल्ली एयरपोर्ट (IGIA) पर सामान्य रहेगा संचालन, जारी की गई एक एडवाइजरी
पाकिस्तान के साथ हुए सीजफायर के बाद से दिल्ली एयरपोर्ट ने एक एडवाइजरी जारी की है. यात्रियों को बताया गया है कि दिल्ली एयरपोर्ट पर संचालन अभी सामान्य होगा.
पाकिस्तान ने सीजफायर उल्लंघन करने की बात को सरे से नकारा
पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ के देश को संबोधन करने के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने सीजफायर उल्लंघन करने की बात को बिलकुल नकारा है.
पाक विदेश मंत्रालय की ओर से एक बयान जारी कर कहा गया है कि वह सीजफायर को पूरे ईमानदारी से लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है. हालांकि, भारत की ओर से उल्लंघन की घटनाएं सामने आई हैं, जिसे पाकिस्तान की सेना ने जिम्मेदारी और संयम से संभाला है. हम मानते हैं कि सीजफायर को सुचारु रूप से लागू करने में आ रही समस्याओं और किसी भी तरह के विवाद को संवाद के जरिए हल करने की जरूरत है.
जम्मू-कश्मीर के नागरोटा में आर्मी कैंप के बाहर गोलीबारी, एक जवान हुआ घायल
पाकिस्तान (PAK) ने जिस दिन सीजफायर पर सहमति जताई है, उसी दिन इसका उल्लंघन करते हुए भारत के कई शहरों पर ड्रोन हमले की नाकाम कोशिश की गई थी. जम्मू-कश्मीर के नागरोटा में मिलिट्री स्टेशन के बाहर संदिग्ध गतिविधि दर्ज की गई थी. जानकारी के मुताबिक, कैंप के पास अज्ञात लोग घूमते नजर आए थे. जिसके बाद एक जवान की संदिग्ध के साथ हल्की गोलीबारी हुई है. इस दौरान जवान को मामूली चोटें आईं हैं.
सीजफायर उल्लंघन पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने पाकिस्तान को घेरा
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन पर प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया है. शशि थरूर ने लिखा, ‘उसकी फितरत है मुकर जाने की, उसके वादे पे यकीं कैसे करूं?’
‘सिखों को गुमराह नहीं कर सकता पाकिस्तान’, बोले- DSGMC के प्रमुख
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका ने भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे संघर्ष पर आज प्रतिक्रिया दी है. हरमीत कालका ने पाकिस्तान को आंड़े हांथों लेते हुए कहा है कि वह प्रोपेगेंडा के तहत काम कर रहा है. यह भारतीय सीख समुदाय बहुत अच्छे से समझते हैं.
हरमीत कालका ने पाकिस्तान के उस दावे को भी खारिज कर दिया है कि भारत गुरद्वारों पर हमला किया है. हरमीत बोले- पंजाब का आज का युवा ड्रग्स से बर्बाद हुआ है, इसके पीछे पाकिस्तान ही है.
#WATCH | Members of the Indian Sikh Community reject Pakistan's propaganda that Indian forces themselves attacked Gurudwaras in India.
Delhi Sikh Gurdwara Management Committee President Harmeet Singh Kalka says, "…Pakistan is claiming to be a well-wisher of Sikhs…The people… pic.twitter.com/F5XVs7rRJr
— ANI (@ANI) May 10, 2025
चीन को बताया सबसे भरोसेमंद दोस्त, पाक पीएम ने युद्धविराम के लिए जताया आभार
पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने भारत के साथ युद्धविराम और तनाव कम कराने में भूमिका निभाने के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, सऊदी अरब, यूएई, तुर्किये, ईरान और अन्य देशों का शुक्रिया अदा किया है. शहबाज ने कहा है कि मेरा यह भाषण चीन का नाम नहीं लिए अधूरा रहेगा. चीन पाकिस्तान का एक विश्वसनीय दोस्त है. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का दिल से आभार प्रकट करता हूं.

जम्मू में नगरोटा में सैन्य अड्डे पर हमले की सूचना
वही सीजफायर पर सहमति जताने के बाद भी पाकिस्तान अपने नापाक और गिरी हुई हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. वही रिपोर्ट के अनुसार, कई भारतीय क्षेत्रों में पाकिस्तानी ड्रोन भी देखे गए है. इस बीच जम्मू में नगरोटा आर्मी बेस पर गोलीबारी की घटना सामने आई है.
ये भी देखे: