Independen Day 2025 LIVE: भारत को आजाद हुए आज 79 साल हो गए हैं. 15 अगस्त 1947 को ब्रिटिश शासन से देश को आजादी मिली थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब से थोड़ी देर में लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराएंगे. वह लगातार 12वीं बार लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराने जा रहे हैं. पीएम मोदी सुबह लगभग 7:30 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और इसके बाद देश को संबोधित करेंगे.

स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर लाल किले और आसपास के इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. कुल 11,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी और 3,000 ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात हैं. ऊंची इमारतों पर स्नाइपर्स पैनी नजर रखे गए हैं. सुरक्षा के लिए कई आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है. मौसम विभाग ने स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना जताई है. वही इस साल स्वतंत्रता दिवस का थीम ‘नया भारत’ रखा गया है. लाइव अपडेट के लिए AVN NEWS पेज को रिफ्रैश करते रहे… 

समय मोड़ने का यही सही समय है, बोले PM Narnder Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि परिश्रम में जो तपा है, उसने ही तो इतिहास रचा है. उसने फौलादी चट्टानों को तोड़ा है उसने ही समय को मोड़ा है और समय को मोड़ देने का भी यही समय है. सही समय है. हम परिश्रम की पराकाष्ठा करेंगे.

सुदर्शन चक्र मिशन लॉन्च करेंगे, बोले पीएम नरेंद्र मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि देश सुदर्शन चक्र मिशन लॉन्च करने जा रहा है. ये सुदर्शन चक्र पावरफुल वेपन सिस्टम होगा, जो दुश्मन के हमले को ध्वस्त तो करेगा ही लेकिन साथ ही कई गुना ज्यादा दुश्मन पर हिटबैक भी करेगा. हम सुदर्शन चक्र मिशन को अगले दस साल में प्रखरता से आगे बढ़ाएंगे. इसके तहत 2035 तक देश के सभी महत्वपूर्ण स्थलों को इस राष्ट्रीय सुरक्षा कवच से कवर किया जाएगा. इस सुरक्षा का कवच लगातार विस्तार होता जाएगा. देश का हर नागरिक सुरक्षित महूसस करे. इसके लिए मैं 2035 तक इस राष्ट्रीय सुरक्षा कवच का विस्तार देना चाहता हूं इसलिए श्रीकृष्ण से प्रेरणा पाकर हमने सुदर्शन चक्र की राह को चुना है.

हाई पावर डेमोग्राफी मिशन शुरू करेंगे, बोली प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने घुसपैठियों के संकट को लेकर कहा कि सीमावर्ती इलाकों में डेमोग्राफी बदल रही है. हम अपना देश घुसपैठियों के हवाले नहीं कर सकते. घुसपैठिए, आदिवासियों को भ्रमित करते हैं. वे आदिवासियों की रोजी-रोटी छीन रहे हैं. मैं देश को इस चुनौती से आगाह करना चाहता हूं. हमने इसके लिए हाई पावर डेमोग्राफी मिशन शुरू करने का फैसला किया है.

RSS की 100 साल की यात्रा पर देश गर्व करता है, बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज से 100 साल पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का जन्म हुआ. सेवा, समर्पण, संगठन और अनुशासन आरएसएस की पहचान रही है. आरएसएस मां भारती के कल्याण का लक्ष्य लेकरचला है. यह दुनिया का सबसे बड़ा एनजीओ है. इसका 100 साल का इतिहास है. मैं आज लाल किले की प्राचीर से आरएसएस की 100 साल की इस यात्रा में सभी स्वयंसेवियों को नमन करता हूं.

लाल किले की प्राचीर से PM मोदी के दो बड़े ऐलान

पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से दो बड़े ऐलान किए. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि इस दीवाली सरकार जीएसटी रिफॉर्म लेकर आ रही है. इससे लोगों को टैक्स से राहत मिलेगी. इसके साथ ही आज से पीएम नरेंद्र मोदी ने देशभर में प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना लागू करने का ऐलान किया. इस योजना के तहत प्राइवेट सेक्टर में पहली नौकरी पाने वालों को सरकार की तरफ से 15000 रुपये दिए जाएंगे. उन कंपनियों को भी सरकार प्रोत्साहित करेगी. इस योजना से देश के 3.5 करोड़ युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों का सृजन होगा.

‘किसानों, मछुआरों और कामगारों के हित में मोदी दीवार खड़ी है’

पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा कि किसानों की मेहनत रंग ला रही हैं. उत्तम और उन्नत खाद, पानी, बीज उपलब्ध है. हम दुनिया के दूसरे सबसे बड़े मछली और सब्जी उत्पादक हैं. हमारे उत्पाद दुनिया के बाजार में छाए हैं. किसानों को फसल बीमा का भरोसा है. पीएम धन-धन्य कृषि योजना जिनमें देश के 100 एस्पिरेशन जिले होंगें, वहां किसानों को मदद मिलेगी. मोदी दीवार किसानों, मछुआरों और कामगार नागरिकों के हित में बनकर खड़ी है. सरकार फाइलों में नहीं देश के नागरिकों की लाइफ में चलनी चाहिए. सरकार की योजनाएं तो पहले भी आती थीं. हमने उनको जमीन पर उतारा है. हमने लोगों के विश्वास जगाया. आयुष्मान भारत योजना ने बीमारियों और स्वस्थ जीवन के भरोसे से जीना सिखाया है. पीएम स्वनिधि योजना बदलाव की धारा को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा रही हैं.

 

लोगों की लाइफ में सरकार होनी चाहिए, बोले पीएम नरेंद्र मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि गरीबी क्या होती है? मैं जानता हूं. इसलिए मेरी कोशिश रही है कि सरकार फाइलों में नहीं होनी चाहिए. सरकार देश के नागरिकों की लाइफ में होनी चाहिए. उनके लिए सकारात्मक रूप से सरकार एक्टिव हो. इस दिशा में हम निरंतर प्रयास कर रहे हैं. समाज के हर जरूरतमंद व्यक्ति के लिए हम योजनाओं को जमीन पर उतार रहे हैं. आज पीएम आवास योजना से चार करोड़ गरीबों को घर दिया गया है. ये सिर्फ चार दीवारें नहीं हैं, उनके सपने हैं. पीएम सुनिधि योजना से रेहड़ी-पटरी वालों को लाभ मिला है. आज वे भी यूपीआई से पैसे लेते और देते हैं. लोगों की लाइफ में सरकार होनी चाहिए. उसी से जमीन से जुड़ी योजनाएं बनती है और जब जमीन से जुड़ी हुई योजना आती है तो वह जीवन में बदलाव लाने का सशक्त माध्यम बन जाती है.

विकसित भारत रोजगार योजना आज से देशभर में लागू

पीएम नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से अपने संबोधन में कहा कि देश के नौजवानों के लिए बड़ी खबर है. आज 15 अगस्त के दिन मेरे देश के युवाओं के लिए एक लाख करोड़ की योजना शुरू कर रहे हैं. आज से प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना लागू कर दी गई है. निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पाने वाले लड़के और लड़कियों को 15 हजार रुपये सरकार की तरफ से दिए जाएंगे. इससे 3.5 करोड़ युवाओं को रोजगार मिलेगा.

मैं दिवाली पर आपको डबल तोहफा दूंगा, बोले पीएम नरेंद्र मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि हमें नेक्स्ट जेनरेशन रिफॉर्म के लिए टास्क फोर्स बनाने का फैसला किया है. हमारा मकसद अब हर तरह का सुधार है. इस दिवाली में आपकी डबल दिवाली करने वाला हूं. बड़ा तोहफा देशवासियों को मिलने वाला है. समय की मांग है कि जीएसटी की दरों की समीक्षा हो. हम नई जेनरेशन का जीएसटी रिफॉर्म लेकर आ रहे हैं. सामान्य लोगों के लिए टैक्स कम होगा. जीएसटी की दरें भारी मात्रा में कम होंगी.

किसी की लकीर छोटी करने में ऊर्जा ना खपाएं: पीएम नरेंद्र मोदी

लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने कहा कि हमें किसी की भी लकीर छोटी नहीं करनी है. किसी की लकीर को छोटा करने में हमें अपनी ऊर्जा नहीं खपानी है. हमें अपनी लकीर लंबी करनी है. हम अगर अपनी लकीर लंबी करते हैं तो दुनिया भी हमारा लोहा मानेगी और ऐसे समय में जब वैश्विक प्रतिस्पर्धा बढ़ रही है, आर्थिक स्वार्थ बढ़ रहा है तो समय की मांग है कि हम उन संकटों पर रोते नहीं रहें बल्कि हिम्मत के साथ अपने रास्ते पर आगे बढ़ते रहे. अगर हमने ये रास्ता चुन लिया तो फिर कोई स्वार्थ हमें अपने चंगुल में नहीं फंसा सकता. उन्होंने कहा कि बीता दशक रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म का रहा है. लेकिन अब हमें और नई ताकत से जुटना है.

हमें आत्मनिर्भरता में बेस्ट होना है, बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने आत्मनिर्भर बनने के लिए हमें बेस्ट होना है. यही समय की मांग है इसलिए मैं आज बार-बार आग्रह कर रहा हूं और देश के सभी इंफ्यूलएंसर्स से कहना चाहता हूं कि आइए, ये किसी राजनतीकि दल का एजेंडा नहीं है. भारत हम सबका है. हमें मिलकर वोकल फॉर लोकल मंत्र को साकार करना है. आने वाला युग EV का है. दाम कम, दम ज्यादा का मंत्र होना चाहिए. हमें प्रॉडक्शन की लागत भी घटानी होगी.

ये नया इतिहास बनाने का समय है, मैं आपके साथ हूं: PM Narnder Modi

पीएम मोदी ने कहा कि लोग मुद्रा योजना से लोन लेकर कारोबार कर रहे हैं. सरकार के नियमों में बदलाव करना है. 2047 दूर नहीं है, एक-एक पल की कीमत है और हम एक भी पल गंवाना नहीं चाहते. ये आगे बढ़ने का अवसर है. बड़े सपने देखने का अवसर है. संकल्प के लिए समर्पित होने का अवसर है और जब सरकार और मैं स्वयं आपके साथ हूं तो हम नया इतिहास बना सकते हैं. हमारे MSME का लोहा दुनिया मानती है. हमें विश्व बाजार में अपने सामर्थ्य का लोहा मनवाना है. हमें क्वालिटी में निरंतर नई ऊंचाइयों को छूना है.

मेड इन इंडिया फाइटर जेट इंजन होना चाहिए, बोले पीएम नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा कि तकनीक के चलते कुछ देश शिखर तक पहुंचे हैं. हम समुद्र मंथन की ओर जा रहे हैं. नेशनल डीप वाट मिशन जल्द शुरू होगा. समंदर में गैस और तेल के भंडार छिपे हुए हैं. हम ऑपरेशन गगनयान की तैयारी कर रहे हैं. स्पेस सेक्टर में तेजी से काम हो रहा है. हम स्पेस में अपना स्पेस सेंटर बनाएंगे. उन्होंने कहा कि मैं लाल किले के प्राचीर से देश के युवाओं, इंजीनियरों और पेशेवरों का आह्वान करता हूं कि क्या हमारा अपना मेड इन इंडिया फाइटर जेट इंजन नहीं हो सकता. होना चाहिए. लड़ाक विमानों के लिए अपना इंजन होना चाहिए.

’10 नए न्यूक्लियर रिएक्टर बनाने का काम जारी’, बोले पीएम नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि हम परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में विकास कर रहे हैं. 10 नए न्यूक्लियर रिएक्टर बनाने का काम जारी है. परमाणु ऊर्जा की क्षमता को 10 गुना तक बढ़ाएंगे. इस सेक्टर में निजी क्षेत्र के लिए रास्ते खुल गए हैं.

सेमीकंडक्टर और ऊर्जा में भारत आत्मनिर्भर बनेगा: लाल किले की प्राचीर से बोले पीएम नरेंद्र मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि सेमीकंडक्टर बनाने का कारखाना लगाने की योजना 50-60 साल पहले आई लेकिन फाइलें अटक, लटक और भटक गई. 50 साल पहले सेमीकंडक्टर की फाइल दब गई थी. लेकिन अब मेड इन इंडिया सेमीकंडक्टर बाजार में आएगा. छह यूनिट बन गई हैं और चार और सेमीकंडक्टर प्लान को हरी झंडी दी गई है. लेकिन इस साल के अंत तक भारत की बनी हुई, भारत में बनी हुई भारत के लोगों द्वारा बनी हुई सेमीकंडक्टर चिप्स बाजार में आ जाएंगी. ऊर्जा के क्षेत्र में हम सब जानते हैं कि एनर्जी के लिए बहुत सारे देशों पर निर्भर हैं. पेट्रोल, डीजल, गैस के लिए हमें लाखों करोड़ों रुपयों खर्च करने पड़ते हैं. हमें इस संकट से देश को आत्मनिर्भर बनाना है. आज 11 वर्ष में सोलर एनर्जी 30 गुना बढ़ चुकी है.

दुश्मन को पता भी नहीं चला कौन से हथियार थे: प्रधानमंत्री मोदी

पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि गुलामी ने हमें गरीब बना दिया था. आत्मनिर्भरता बहुत जरूरी है. इसलिए हमारे सामर्थ्य को बचाए रखने बनाए रखने और बढ़ाए रखने के लिए आत्मनिर्भर होना बहुत जरूरी है. हमने ऑपरेशन सिंदूर में देखा कि मेड इन इंडिया ने कमाल कर दिया. दुश्मन को भी पता नहीं चला कि कौन-कौन से हथियार थे. अगर हम आत्मनिर्भर ना होते, क्या ऑपरेशन सिंदूर इतनी तीव्र गति से कर पाते. पता नहीं कौन साजो-सामनान मिलेगा, इसकी चिंता बनी रहती. लेकिन हमें मेड इन इंडिया की शक्ति सेना के हाथ में दी इसलिए बिना चिंता, बिना रुकावट, बिना हिचकिचाहट, हमारी सेना अपना पराक्रम करती रही. ये पिछले 10 साल से लगातार डिफेंस के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता का मिशन लेकर चले हैं.

सिंधु समझौता एकतरफा था: PM नरेंद्र मोदी

लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने तय किया है खून और पानी साथ-साथ नहीं बहेंगे. भारतीय नदियों का पानी दुश्मनों को सींच रहा है. हिंदुस्तान को उसके हक का पानी मिलेगा. इस पर हिंदुस्तान के किसानों का हक है. सिंधु समझौता एक तरफा और अन्यायपूर्ण था. राष्ट्रहित में ये समझौता मंजूर नहीं है.

न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग नहीं सहेंगे: लाल किले की प्राचीर से बोले पीएम नरेंद्र मोदी

15 अगस्त का विशेष महत्व भी देख रहा हूं. आज मुझे लाल किले की प्राचीर से ऑपरेशन सिंदूर के वीर जांबाजों को सैल्यूट करने का अवसर मिला. हमारे वीर सैनिकों ने दुश्मनों को उनकी कल्पना से परे सजा दी और पहलगाम में सीमापार से आतंकियों ने आकर जिस तरह कत्लेआम किया. धर्म पूछ-पूछकर लोगों को मारा गया. पत्नी के सामने पति को गोलियां, बच्चों के सामने पिता को मौत के घाट उतार दिया गया. पूरा हिंदुस्तान आक्रोश से भरा हुआ है. ऑपरेशन सिंदूर उसी आक्रोश की अभिव्यक्ति है. पाकिस्तान में हुई तबाही इतनी बड़ी है, रोज नए खुलासे हो रहे हैं. हमारा देश कई दशकों से आतंक को झेलता आया है. देश के सीने को झलनी कर दिया गया है. हमने आतंक को और आतंकी को पालने-पोसने वालों को ताकत देने वालों को अब हम अलग-अलग नहीं मानेंगे. वो मानवता के समान दुश्मन हैं. उनमें कोई फर्क नहीं है. भारत ने तय कर लिया है कि न्यूक्लियर की धमकियों को अब हम सहने वाले नहीं है. न्यूक्लियर ब्लैकमेल लंबे अर्से से हो रही है. लेकिन हम इसे नहीं सहेंगे. हमारे वीर सैनिकों ने दुश्मनों को उनकी कल्पना से परे सजा दी है.

हमने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि दी है: PM नरेंद्र मोदी

देश को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आजादी का पर्व संकल्पों का पर्व है. एकता की भावना को देश मजबूती दे रहा है. संविधान प्रकाश स्तंभ बन देश को प्रकाश दे रहा है. ये सामूहिक सिद्धियों का पर्व है. लाल किले पर आज कई विशेष महानुभाव उपस्थित हैं. हमने धारा 370 की दीवार गिराकर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि दी है.

ये महापर्व 140 करोड़ देशवासियों का संकल्प है: PM Modi

प्रधानमंत्री मोदी लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराने के बाद देश को संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश के 140 करोड़ देशवासी तिरंगे के रंग में रंगे हुए हैं. भारत के हर कोने से चाहे रेगिस्तान हो या हिमालय की चोटियां, समुंदर के तट हो या घनी आबादी वाले क्षेत्र हर तरफ से एक ही गूंज है, एक ही जयकारा है- हमारी प्राण से भी प्यारी मातृभूमि का जयगान है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने लाल किले से फहराया तिरंगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से लगातार 12वीं बार तिरंगा फहरा दिया है.

प्रधानमंत्री मोदी ने महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री मोदी ने आज 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिल्ली स्थित राजघाट पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की.

स्वतंत्रता दिवस समारोह में आज राजस्थान की तीन महिला सरपंच बनेंगी खास मेहमान

नई दिल्ली में लाल किले पर आज होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में राजस्थान की तीन महिला सरपंच भी खास मेहमान के तौर पर शामिल होंगी. वही इस बार के स्वतंत्रता दिवस समारोह में देश भर से 50 सरपंचों को खास तौर पर बुलाया गया है. इन्होंने सरपंच रहते हुए अपने क्षेत्र में बेमिसाल काम किए हैं.

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आवास पर फहराया तिरंगा

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अपने दिल्ली स्थित आवास पर तिरंगा फहराया. इसके बाद राष्ट्रगान भी गाया गया.

प्रियंका गांधी ने देश वासियों को दी शुभकामनाएं

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने देश को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शुभकामनाएं दीं. उन्होंने एक्स पर लिखा, ”सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. हमारे लाखों नायकों ने अनगिनत कुर्बानियां देकर हमें आजादी दिलाई. हमें लोकतंत्र, न्याय, समानता और आपसी एकता का राष्ट्रीय संकल्प सूत्र सौंपा. एक व्यक्ति – एक वोट के सिद्धांत के जरिये एक समृद्ध जनतंत्र दिया. अपनी आजादी, संविधान और इसके उसूलों की रक्षा के लिए हमारा संकल्प अडिग है. जय हिंद! जय भारत!”

भारत

गृहमंत्री अमित शाह ने भी देश वासियों को दी शुभकामनाएं

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी आजादी के जश्न के मौके पर शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा, ”समस्त देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ. आजादी के आंदोलन में अपना सर्वस्व अर्पित करने वाले स्वाधीनता सेनानियों को नमन करता हूँ. साथ ही, देश की एकता, अखंडता और स्वाभिमान के लिए दिन-रात एक करने वाले वीर जवानों का भी वंदन करता हूँ. आइए, हम सब मिलकर स्वतंत्रता संग्राम के अमर बलिदानियों के सपनों को चरितार्थ करें और विकसित, आत्मनिर्भर व हर क्षेत्र में श्रेष्ठ भारत के निर्माण में अपना सर्वोच्च योगदान देने का संकल्प लें.”

पीएम मोदी ने देश को दी शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री मोदी ने देश को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने एक्स पोस्ट के जरिए कहा, ”आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. मेरी कामना है कि यह सुअवसर सभी देशवासियों के जीवन में नया जोश और नई स्फूर्ति लेकर आए, जिससे विकसित भारत के निर्माण को नई गति मिले. जय हिंद!”

भारत

पूरे भारत में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे देश में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पुलिस के साथ-साथ सभी सुरक्षाबल अलर्ट मोड पर हैं. कई जगहों पर चेंकिंग भी चल रही है.

आजादी के जश्न के लिए सजा लाल किला

79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए आज लाल किला पूरी तरह से सजाया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करेंगे.

 

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *