Sanjay Singh Attack on PM Modi: आप यानी आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश के गोंडा में ट्रेन हादसे को लेकर केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा है कि भारतीय रेल पटरी से उतर रही, मंत्री जी पद से कब उतरेंगे. और उनका इशारा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की तरफ है. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को भी ट्रेन हादसे को लेकर खूब घेरा.

आम आदमी पार्टी (आप ) सांसद ने कहा है

आम आदमी पार्टी (आप ) सांसद ने कहा है, ”कमजोर पटरियों पर हाई स्पीड ट्रेन चलाकर वाह-वाही लूटने का काम नरेंद्र मोदी को बंद करना चाहिए. पूरे देश में दर्जनों रेल दुर्घटना हुई है, जिसमें सैकड़ों लोगों ने अपनी जान गवाई है. भारतीय रेल पटरी से उतर रही है, मंत्री जी पद से कब उतरेंगे?”

आप
आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह

चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन हादसे में 4 लोगों की मौत

उन्होंने आगे लिखा है, ”मृतकों के प्रति गहरी संवेदना के साथ प्रार्थना है कि ईश्वर उनके परिजनों को ये अपार कष्ट सहन करने की शक्ति दे.” आप को बता दें कि यूपी के गोंडा में गुरुवार (18 जुलाई) को चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही ट्रेन हादसे का शिकार हो गई है. वही इस दुर्घटना में कम से कम 4 लोगों की मौत हुई है, वहीं 20 लोग से ज्यादा जख्मी हुए हैं.

राहत और बचाव का काम जारी

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने हादसे में 4 लोगों की मौत की पुष्टि की है. वहीं, प्रदेश के राहत आयुक्त जी.एस. नवीन कुमार ने 2 लोगों के मरने की पुष्टि भी की है. उन्होंने बताया है कि हादसे में 20 अन्य लोग जख्मी हुए हैं. वही राहत और बचाव का कार्य लगातार जारी है. वही न्यूज़ एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक करीब 40 सदस्यीय मेडिकल टीम और 15 एम्बुलेंस मौके पर मौजूद हैं.

इस घटना के सिलसिले में जारी किया गया हेल्पलाइन नम्बर

8957400965 और 8957409292 जारी किये गये हैं. वही मिली जानकारी के मुताबिक ये हादसा मोतीगंज और झिलाही रेलवे स्टेशनों के बीच में हुआ है. वही ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. ट्रेन दुर्घटना की वजह से कई गाड़ियों के रुट में फेरबदल भी किया गया है.

वही पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के मुताबिक कटिहार—अमृतसर एक्सप्रेस और गुवाहाटी—श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस का रुट को चेंज कर दिया गया है. और इन सभी गाड़ियों को दूसरे रुट से चलाया जा रहा है.

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *