Corona Cases in India: पूरे देश में कोरोना एक बार फिर से पैर पसारने लगा है. वही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक शनिवार (31 मई 2025) तक भारत में कोविड-19 के 3395 अभी एक्टिव केस हैं. भारत में केरल राज्य में सबसे ज्यादा 1336 कोविड के केस सामने आए हैं तो वहीं इसके बाद महाराष्ट्र और दिल्ली में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज मिले हैं. बीते दो सालों में ऐसा पहली बार हुआ है जब कोविड के सक्रिया केस 3000 के पार पहुंचा हो.

पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना से 4 लोगों की मौत

केंद्र सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना से चार मौतें हुई हैं. दिल्ली, केरल, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश में एक-एक मरीज की मौत हुई है. महाराष्ट्र में 467 मामले, दिल्ली में 375, गुजरात में 265, कर्नाटक में 234, पश्चिम बंगाल में 205, तमिलनाडु में 185 और उत्तर प्रदेश में 117 कोविड-19 के मामले दर्ज किए गए हैं.

दो साल के बाद बढ़े कोरोना के इतने मामले

देश में 22 मई को केविड के कुल 257 एक्टिव केस मिले थे. 26 मई तक यह आंकड़ा 1,010 के पार हो गया और शनिवार को 3,395 पर पहुंच गया है. आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 685 नए मामले सामने आए हैं और चार लोगों की मौत भी हुई है. वही कोविड-19 मामलों पर नजर रखने वाले वर्ल्डोमीटर इंडेक्स के अनुसार देश में पिछली बार 3,000 सक्रिय मामले 1 अप्रैल 2023 को पार हुए थे. तब कुल कोरोना के केस ही 3084 मिला था.

कोरोना

कोरोना से केरल-महाराष्ट्र में मौतें

केरल में कोरोना से अभी पांच लोगों की मौत हुई है. वहीं जनवरी 2025 में सबसे ज्यादा मौतें तो महाराष्ट्र में हुई हैं, जहां कुल 7 लोगों की जान चली गई है. वही सभी राज्यों में कुल मिलाकर 22 लोगों की मौतें हुई हैं. वही कर्नाटक में कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए स्कूलों को फिर से खोलने के मद्देनजर राज्य सरकार ने एक परिपत्र जारी (Circular Issued) किया है जिसमें अभिभावकों से कहा गया है कि अगर उनके बच्चों में बुखार, खांसी, जुकाम और अन्य लक्षण हैं तो वे उन्हें स्कूल में न भेजें.

कर्नाटक सरकार ने जारी किया निर्देश

सीएम सिद्धरमैया की अध्यक्षता में 26 मई को आयोजित कोरोना वायरस की स्थिति की समीक्षा बैठक के दौरान यह निर्देश दिया गया था. इसमें बच्चों को पूर्णतः ठीक होने के बाद ही स्कूल में भेजने का निर्देश दिया गया है. इसमें और कहा गया है कि यदि बच्चे को बुखार, खांसी, जुकाम और अन्य लक्षणों के साथ स्कूल आते हैं तो उनके माता-पिता को सूचित करें और उन्हें घर वापस भेज दें.

कोरोना
कर्नाटक सीएम सिद्धरमैया
देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *