एवीएन न्यूज डेस्क नई दिल्ली: आज कल जिस तरीके से बेटिंग ऐप का बाढ़ आया हुआ है लगता है सब को जुआरी बना कर ही दम लेंगे इसी कड़ी में एक महादेव बेटिंग ऐप मामले को लेकर ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में प्रवर्तन निदेशालय यानी Ed ने बड़ी कार्रवाई की है. महादेव बुक मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने बॉलीवुड प्रोडक्शन हाउस पर भी छापा मारा है. सूत्रों के हवाले से खबर सामने आया है कि अंडरवर्ल्ड बॉलीवुड प्रोडक्शन हाउस को फाइनेंस कर रहा है. ईडी ने शुक्रवार को महादेव बुक ऐप मामले में अंधेरी में कुरैशी प्रोडक्शंस के परिसर और पांच अन्य स्थानों पर छापेमारी की है.

प्रवर्तन निदेशालय के सूत्रों के मुताबिक, कुरैशी प्रोडक्शंस को फिल्म बनाने के लिए महादेव ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल से फाइनेंस मिला था. कुरैशी प्रोडक्शंस एक टॉप बॉलीवुड स्टार के साथ एक बड़े बजट की ऐतिहासिक फिल्म बना रहा है. यह फिल्म एक क्षेत्रीय भाषा में बनाई जा रही है और कहा जा रहा है कि इसे कई अन्य भाषाओं में भी डब किया जाएगा.

अंधेरी और कुछ अन्य स्थानों पर प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी अभी भी जारी है. प्रोडक्शन हाउस को तबस्सुम कुरेशी और वसीम कुरेशी चलाते हैं. वसीम क़ुरैशी से अभी पूछताछ की जा रही है, उनके यात्रा विवरण की जाँच भी की जा रही है और वित्तीय विवरण (Financial Statements) की पुष्टि की जा रही है.

ऐसे में सामने आया था कि मनी लॉन्ड्रिंग का बड़ा नेटवर्क है महादेव बेटिंग एप, मामले में ईडी (Directorate General of Economic Enforcement) लगातार छापेमारी और जांच कर रही है. जांच की आग बॉलीवुड सितारों तक फैली हुई है, जिसमें रणबीर कपूर जैसे कई बड़े नामी सितारे शामिल हैं. दरअसल इस वर्ष फरवरी 2023 में संयुक्त अरब अमीरात में एक बेहद खर्चीली यानी बहुत ज्यादा पैसा खर्च कर के शादी हुई थी. इस शादी में लगभग 200 करोड़ रुपये कैश खर्च किए गए थे. ये शादी महादेव ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर की थी. सौरभ चंद्राकर छत्तीसगढ़ राज्य के भिलाई का रहने वाला है. सौरभ चंद्राकर ने अपने दोस्त रवि उप्पल के साथ मिलकर “महादेव ऑनलाइन ऐप” शुरू की थी. इस ऐप पर ऑनलाइन सट्टा यानी सट्टेबाज़ी लगाया जाता है. उसकी शादी में बॉलिवुड के बड़े-बड़े सेलेब्रिटीज परफॉर्म करने पहुंचे थे. इस शादी की रईसी की चका चौंध और खर्च की वजह से यह ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय के निशाने पर आ गई फिर मनी लॉन्ड्रिंग के एक बड़े नेटवर्क का राजफाश (Expose) हो गया.

सामने आए हैं बॉलिवुड के कई बड़े सेलेब्रिटीज के नाम

ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप ‘महादेव गेमिंग-बेटिंग ऐप’ केस में अब बहुत से गायक , रैपर और फिल्मी सितारे प्रवर्तन निदेशालय (DIRECTORATE OF ENFORCEMENT) के रडार पर आ गए हैं. गुरुवार को इस मामले में फिल्म स्टार रणबीर कपूर के अलावा हुमा कुरैशी, कपिल शर्मा और हिना खान का नाम भी सामने आया था. और उससे पहले कई बड़े कलाकारों के नाम भी उजागर हुए थे. लेकिन शुक्रवार को गायकों और कलाकारों की एक ऐसी लंबी लिस्ट सामने आई है की बॉलिवुड मैं हडकम मच गया और, जिनसे प्रवर्तन निदेशायल (ईडी) की टीम पूछताछ कर सकती है.

ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) के रडार पर एक्टर्स

इस लिस्ट में वो तमाम सितारों के नाम हैं, जिन्होंने संयुक्त अरब अमीरात में 18 सितंबर 2022 को आयोजित एक बड़े शादी के जश्न में शिरकत की थी. दरअसल, उस जश्न में शिरकत करने वाले तमाम लोग अब प्रवर्तन निदेशायल (Ed) के रडार पर हैं. यूएई (UAE) में आयोजित उस समारोह में शामिल होने वाले जिन कलाकारों के नाम सामने आए हैं, इनमें, रैपर रफ़्तार, सुनील शेट्टी, एम्सी दीप्ति साधवानी, सोनू सूद, संजय दत्त, हार्डी संधू, सुनील ग्रोवर , रश्मिका मंधाना, सोनाक्षी सिन्हा, सारा अली खान, गुरु रंधावा, सुखविंदर सिंह, टाइगर श्रॉफ, कपिल शर्मा, नुसरत बरूचा, डीजे चेतस, नोरा फतेही, अमित त्रिवेदी, मलायका अरोड़ा, मौनी रॉय जैसे बड़े नाम शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *