Bihar Home Guard 2025: बिहार में 15000 होम गार्ड पदों पर भर्ती पर आवेदन शुरू हो गए हैं. ये आवेदन होम गार्ड के पोस्ट के लिए निकाली है. इसके लिए 40 साल तक के उम्मीदवार (Candidates) अप्लाई कर सकते हैं. इस आवेदन के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट onlinebhg.bihar.gov.in पर जाना होगा. यह भर्ती राज्य के सभी 37 जिलों के लिए बिहार गृह रक्षा वाहिनी ने निकाली है.

यहां पढ़ें कुल रिक्तियों यानी भर्ती कितनी है

कुल रिक्तियों यानी पद में महिलाओं के क्षैतिज आरक्षण के 5094 पद भी शामिल हैं। कुल 15000 वैकेंसी में 6006 पद अनारक्षित वर्ग के लिए रखा गया हैं। 1495 पद ईडब्ल्यूएस, 2399 एससी, 159 एसटी, 2694 अत्यंत पिछड़ा वर्ग, 1800 पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित रखा गया हैं। बिहार होमगार्ड की इस भर्ती में कोई भी लिखित परीक्षा नहीं होगी। चयन फिजिकल टेस्ट के आधार से होगा।

जानें क्या होनी चाहिए क्वालिफिकेशन

इस पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए आपको पास 12वीं पास की डिग्री होनी चाहिए.

आवेदन के लिए क्या होनी चाहिए उम्र

इस पोस्ट पर आवेदन के लिए आपकी उम्र 19 से 40 साल के अंदर होनी चाहिए. वहीं, रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को  सरकारी नियमों के अनुसार उम्र में कुछ छूट दी जाएगी

बिहार होम गार्ड भर्ती के लिए कितनी होनी चाहिए लंबाई

वही,इस पोस्ट पर आवेदन के लिए पुरुषों की लंबाई कम से कम 5 फीट 4 इंच (162.56 सेमी) होनी चाहिए. वहीं, महिलाओं की लंबाई कम से कम 5 फीट 1 इंच (153 सेमी) होनी चाहिए.

बिहार

कैसे होगा सेलेक्शन

इस पोस्ट के लिए सभी भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और शारीरिक माप परीक्षण (PMT) लिया जाएगा. इसके बाद इसमें पास हुए उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा.

कितनी लगेगी फीस

इस पोस्ट पर आवेदन के लिए सामान्य, ईबीसी, एमबीसी, बीसी  उम्मीदवारों को 200 रुपए देने होंगे. वहीं, एससी, एसटी, महिलाओं (सभी वर्ग) के उम्मीदवारों को 100 रुपए देने होंगे.

ऐसे करें आवेदन :

सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट onlinebhg.bihar.gov.in पर जाएं.
वहां होम पेज पर Apply Online बटन पर क्लिक करें.

क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा. वहां मांगी गई सारी जानकारी को दर्ज करें.

सभी जानकारी चेक कर मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर फॉर्म सब्मिट करें.

आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंट आउट लेकर भी रखें.

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *