एयर पॉल्यूशन के कारण बच्चों को हो रही ये खतरनाक बीमारियाँ..

Air Pollutions diseases in Children : दिल्ली में एयर पॉल्यूशन के कारण बच्चों को हो रही ये खतरनाक बीमारियाँ…

दिल्ली में हर साल सर्दियों के मौसम में हवा की गुणवत्ता बेहद ख़राब हो जाती है। हवा में धूल, पीएम 2.5, पीएम 10, सल्फर डाइऑक्साइड, नाइट्रोजन डाइऑक्साइड और अन्य हानिकारक गैसों की मात्रा बढ़ जाती है। ये पॉल्यूशन न सिर्फ़ बड़े लोगों के लिए, बल्कि बच्चों के लिए और भी ज्यादा खतरनाक साबित होते हैं, क्योंकि बच्चों का शरीर विकसित हो रहा होता है और उनका इम्यून सिस्टम कमजोर होता है।

नीचे विस्तार से बताया गया है कि कैसे एयर पॉल्यूशन बच्चों को गंभीर बीमारियों की ओर धकेल रहा है:

यह भी पढ़े : अधिक सर्दी किस “विटामिन” की कमी से लगती है?, जानिए..

Air pollution in Delhi is causing these dangerous diseases in children

1. साँस से जुड़ी गंभीर समस्याएँ (Respiratory Diseases)

(क) अस्थमा (Asthma)

  • हवा में मौजूद बारीक कण बच्चों के फेफड़ों में जम जाते हैं।

  • इससे साँस लेने में दिक्कत, सीने में घरघराहट और लगातार खाँसी शुरू हो जाती है।

  • जिन बच्चों को पहले से अस्थमा है, उनके अटैक और ज्यादा बढ़ जाते हैं।

2. फेफड़ों का विकास रुकना (Stunted Lung Growth)

  • लगातार जहरीली हवा में साँस लेने से बच्चों के फेफड़ों का विकास सही तरीके से नहीं हो पाता।

  • इससे लंबे समय तक सांस संबंधी कमजोरी रह सकती है।

  • बड़े होने पर भी उनकी फेफड़ों की क्षमता सामान्य बच्चों से कम रह सकती है।

यह भी पढ़े :

3. ब्रोंकाइटिस (Bronchitis)

  • प्रदूषित हवा से श्वसन नलियों में सूजन आ जाती है।

  • लक्षण: लगातार खांसी, बलगम बनना, बुखार और साँस लेने में परेशानी।

  • यह बीमारी बच्चों को बार-बार होती है क्योंकि उनका श्वसन तंत्र संवेदनशील होता है।

4. निमोनिया और अन्य फेफड़े के इंफेक्शन

  • स्मॉग और पॉलीशन बैक्टीरिया व वायरस को हवा में रहने में मदद करते हैं।

  • इससे बच्चों में निमोनिया का खतरा बहुत बढ़ जाता है।

  • यह खतरनाक स्थिति कई बार अस्पताल में भर्ती तक करा देती है।

5. आँखों की जलन और इंफेक्शन

  • प्रदूषित हवा आँखों में जलन, लालपन, पानी आना और कंजक्टिवाइटिस जैसी समस्याएँ पैदा करती है।

  • छोटे बच्चों को इससे ज्यादा दिक्कत होती है क्योंकि वे आँखों को बार-बार रगड़ते हैं।

6. एलर्जी (Allergy)

  • हवा में मौजूद परागकण, धूल और केमिकल बच्चों में स्किन एलर्जी, चकत्ते और साँस से जुड़ी एलर्जी का कारण बनते हैं।

  • कई बच्चे सालभर इन समस्याओं से जूझते रहते हैं।

7. दिल की बीमारियों का बढ़ता खतरा

  • अध्ययन बताता है कि लंबे समय तक खराब हवा में रहने से बच्चों के दिल की सेहत पर बुरा असर पड़ता है।

  • हाई ब्लड प्रेशर और हृदय संबंधी दिक्कतें आगे जाकर दिख सकती हैं।

8. दिमागी विकास पर असर (Brain Development Issues)

  • जहरीले कण बच्चों के दिमाग में सूक्ष्म स्तर पर सूजन पैदा कर सकते हैं।

  • इससे सीखने की क्षमता, याददाश्त और ध्यान केंद्रित करने की क्षमता प्रभावित होती है।

  • कुछ शोध बताते हैं कि एयर पॉल्यूशन से बच्चों में हाइपरएक्टिविटी और व्यवहार संबंधी समस्याएँ भी बढ़ सकती हैं।

9. इम्यून सिस्टम कमजोर होना (Weak Immunity)

  • लगातार प्रदूषित हवा में रहने से बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता गिरती है।

  • वे जल्दी बीमार पड़ते हैं और सामान्य वायरल इंफेक्शन भी लंबे समय तक रहते हैं।

 एयर पॉल्यूशन के कारण बच्चों को हो रही ये खतरनाक बीमारियाँ.

बच्चों को प्रदूषण से बचाने के उपाय

  • घर से बाहर निकलते समय बच्चों को N95 मास्क पहनाएँ।

  • स्कूल जाने के समय एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) चेक करें।

  • घर के अंदर एयर प्यूरीफायर का उपयोग करें।

  • बच्चों को गर्म पानी, विटामिन C और पौष्टिक आहार दें।

  • शाम या रात में बाहर खेलने से बचाएँ जब AQI ज्यादा खराब होता है।

  • घर के दरवाजे-खिड़कियाँ स्मॉग वाले दिनों में बंद रखें।

निष्कर्ष

दिल्ली में बढ़ते एयर पॉल्यूशन का सबसे ज्यादा असर बच्चों पर हो रहा है। साँस, दिमाग, दिल और इम्यून सिस्टम से जुड़ी कई खतरनाक बीमारियों का खतरा तेजी से बढ़ रहा है। सरकार, समाज और परिवार सभी को मिलकर बच्चों को इस प्रदूषण से बचाने के लिए कदम उठाने होंगे।

यह भी पढ़े: अक्सर गले में दर्द, सर्दी – खांसी, बुखार तो हो सकता है थायराइडाइटिस – जानिए कैसे ?

Note :-

सुझाव:- यह ब्लॉग सामान्य जानकारी के लिए लिखा गया है. अगर आप किसी बीमारी से ग्रसित हैं या आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो कृपया डॉक्टर से परामर्श जरूर लें और डॉक्टर के सुझावों के आधार पर ही कोई निर्णय लें.

Disclaimer:  यह जानकारी सोर्स पर आधारित है, यह आर्टिकल व लेख केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है। यह आर्टिकल व लेख या प्रकाशक किसी भी त्रुटि या चूक के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।

|| मुझे उम्मीद है की आपको यह आर्टिकल  “Air Pollutions diseases in Children : दिल्ली में एयर पॉल्यूशन के कारण बच्चों को हो रही ये खतरनाक बीमारियाँ..” जरुर पसंद आई होगी। हमारी हमेशा से यही कोशिश रहती है की रीडर को स्वास्थ्य (Health)  के विषय में पूरी सही जानकारी प्रदान की जाये। अगर आपको आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे आपने सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। इस आलेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद। avnnews.in में दोबारा विजिट करते रहें…..

By: KP

Edited by: KP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *