Saif Ali Khan: बॉलीवुड से एक शॉकिंग खबर सामने आई है. बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर एक अज्ञात व्यक्ति ने चाकू से हमला किया है. घर में घुसकर चोर ने सैफ अली खान पर रात के 2 बजे धारदार हथियार से हमला किया है. वही उनके शरीर पर 2-3 बार वार किया गया है. वही एक्टर को फिलहाल मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमला किसने किया और क्यों, इसका पता अभी मुंबई पुलिस लगा रही है.

मुंबई पुलिस ने क्या कहा?

सैफ अली खान पर हुए हमले पर मुंबई पुलिस ने बताया कि बीती रात एक अज्ञात शख्स बॉलीवुड एक्टर के घर में घुसा. वहां नौकरानी से बहस करने लगा. सैफ ने दोनों के बीच आकर शख्स को समझाने की कोशिश की. गुस्से में शख्स ने सैफ अली खन पर अटैक कर दिया. दोनों के बीच हाथापाई भी हुई. इसी दौरान उसने बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर चाकू से वार किया गया था. मामले की जांच अभी जारी है.
एक्टर की टीम की तरफ से ऑफिशियल स्टेटमेंट आया है. जिसके मुताबिक, सैफ अली खान के घर पर चोरी की कोशिश भी हुई थी. अभी लीलावती अस्पताल में उनकी सर्जरी हो रही है. हम सभी मीडिया और फैंस से धैर्य बनाए रखने की अपील करते हैं. ये पुलिस केस है. हम आपको सभी स्थिति के बारे में अपडेट करते रहेंगे.

कहां थीं करीना कपूर?

हमले के वक्त परिवार के बाकी सभी मेंबर्स कहां थे, इसकी फिलहाल जानकारी अभी नहीं मिल पाई है. मगर करिश्मा कपूर ने 9 घंटे पहले ही इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की थी. उन्होंने अपनी बहन करीना कपूर, दोस्त रिया और सोनम कपूर संग एक पार्टी की थी. तीनों ने एक साथ में डिनर एंजॉय किया था. करीना कपूर ने बहन करिश्मा की इस पोस्ट को अपने अकाउंट पर री-शेयर किया है. हालांकि सैफ पर हमले के वक्त करीना अपनी गर्ल गैंग संग थीं या घर पहुंच चुकी थीं, इसे लेकर कंफर्मेशन अभी नहीं मिली है.

बॉलीवुड

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर की पोस्ट

सैफ अली खान पर हुए इस हमले के बाद से फैंस ही नहीं सेलेब्स भी शॉक्ड हैं. कपूर और पटौदी परिवार की तरफ से अभी इस पूरे मामले पर रिएक्शन नहीं आया है. फैंस एक्टर के जल्द सेहतमंद होने की दुआ कर रहे हैं. यूजर का कहना है वो इस मुसीबक की घड़ी में एक्टर और उनकी फैमिली के सपोर्ट में खड़े हैं.

वर्कफ्रंट पर सैफ अपने करियर के पीक पर हैं. उनकी पिछली रिलीज देवरा थी. इसमें सैफ के साथ जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर थे. वही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखाया. सैफ अपनी फिल्मों के अलावा करीना और बच्चों संग अपने बॉन्ड को लेकर चर्चा में रहते हैं. कपल ने स्विटजरलैंड में क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाया था.

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बनेरहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *