Bollywood Actor: Mrityunjay Singh Chandravanshi

Bollywood Actor: Mrityunjay Singh Chandravanshi

(MSC)मृत्युंजय सिंह चंद्रवंशी बिहार राज्य के नालंदा जिले में जन्मे एक अभिनेता हैं। जब वे 8 साल के थे, तब वे अपने परिवार के साथ नई दिल्ली चले गए और वहीं से अपनी शिक्षा पूरी की और थिएटर किया। उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत की 2016 में, और अक्टूबर 2018 में वह सपनों के शहर मुंबई चले गए।

बड़े प्रोजेक्ट्स में बहुमुखी अभिनेताओं के साथ स्क्रीन साझा करना हर अभिनेता हर एक एक्टर का सपना होता है की वो बड़े परदे पर आए मगर आप को आप का हालात आप को रोकता है। इसी मैं अगर एक मध्यम वर्ग फैमिली मैं जन्म लेते है तो आप को अपनी इच्छाओं को कई बार मारना पड़ता है और अपने सपने को जीने और साकार करने के लिए एक कड़ा संघर्ष करना पड़ता है , बात अगर हम वैसे करे तो चाहे आप किसी भी फील्ड मैं हो या किसी भी बैकग्राउंड से आते हो संघर्ष और कड़ी मेहनत तो आप को करना ही पड़ेगा । और बिना कड़ी मेहनत के आप जब तक स्ट्रगल की आग मैं नहीं तपंगे तब तक आप अपने सपनों को पूरा नहीं कर पाएंगे ।

ये भी पढ़े : पंकज त्रिपाठी कैसे बिहार के छोटे से गांव से निकलकर बने एक मशहूर अभिनेता ?

बात अगर हम बिहार की करे तो सिर्फ IAS और यूपीएससी (UPSC ) के लिए ही नहीं जाना जाता बिहार का भी फिल्मों मैं बहुत बडा योगदान है । मौजूदा समय मैं अनेक अभिनेता और निर्माता, निर्देशक ,अभिनेत्री दिया है अगर हम उनके लिस्ट की बात करे तो मनोज बाजपेई, पंकज त्रिपाठी, सुसांत सिंह राजपूत,नेहा शर्मा जैसे बहुत से बड़े नाम है उनमें से एक नाम “मृत्युंजय सिंह चंद्रवंशी” का भी है।

Bollywood Actor: Mrityunjay Singh Chandravanshi

इसी प्रकार आज हम बात करने वाले हैं एक स्ट्रगल और संघर्ष के आग मैं तप कर निकले और अपना मुकाम हासिल किया ये कहानी है ” मृत्युंजय सिंह चंद्रवंशी ” की जो एक मध्यम वर्ग मैं पैदा जरूर हुए और उनकी छोटी सी आंखों मैं भी हर मिडल क्लास के बच्चो की तरह बड़े बड़े सपने देखते थे।

 

मृत्युंजय सिंह चंद्रवंशी का जन्म बिहार के नालंदा जिला मैं एक छोटा सा कस्बा है पशौर और इसी ग्राम मैं मृत्युंजय सिंह चंद्रवंशी का जन्म हुआ। जन्म के कुछ साल बाद उनके माता पिता देश की राजधानी दिल्ली की तरफ पलायन करते है और परिवार मैं लाडला होने की वजह से माता पिता भी अपने लाडले का सपनों को पूरा करने मैं लग जाते है सालो के संघर्ष के बाद “मृत्युंजय सिंह चंद्रवंशी” का सपना सच हो जाता है, जिन्होंने गदर 2 फिल्म मे एक सेना अधिकारी “अरोड़ा” की भूमिका निभाई थी, जो युद्ध में अपनी बटालियन के साथ पकड़ लिया जाता है और युद्ध बंदी बन जाता है, जिसे बाद में महान तारा सिंह द्वारा बचाया जाता है।

 

ऐसे महान अभिनेता “सनी देओल” (पाजी) और “मनीष वाधवा” के साथ काम करना वास्तव में एक प्रेरणा थी, लगभग 35 दिनों तक हार्डकोर एक्शन सीक्वेंस के साथ शूटिंग करना, यह अनिल शर्मा सर की दूरदर्शिता के साथ हो सका जो फिल्म के निर्देशक हैं और “मास्टर रवि वर्मा” एक्शन डायरेक्टर।

Bollywood Actor: Mrityunjay Singh Chandravanshi

यह वास्तव में उस परिवार के लिए गर्व का क्षण है जो इसकी घोषणा के बाद से इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। “पराग मेहता” कास्टिंग कंपनी को धन्यवाद दिया।

मृत्युंजय सिंह चंद्रवंशी वैसे तो बहुत सारे टीवी सीरियल्स जैसे “कुंडली भाग्या, राधा कृष्णा, परम अवतार श्री कृष्ण” जैसे लगभग 80 से भी ज्यादा टीवी सीरियल्स मैं काम कर चुके है और उनके शानदार अभिनय के दम पर उनको गदर 2 मैं अपना हुनर दिखाने का मोका मिला ।

One thought on “Bollywood Actor: Mrityunjay Singh Chandravanshi बिहार से मायानगरी के चक्का चौंध मैं किया सपना साकार”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *