Vice Presidential Election LIVE: आज उपराष्ट्रपति उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन बनाम बी सुदर्शन रेड्डी, संसद में सुबह 10 बजे से होगा मतदान
देश के 17वें उपराष्ट्रपति का फैसला मंगलवार को हो जाएगा। चुनाव में राजग उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन का पलड़ा अपने प्रतिद्वंद्वी व विपक्षी गठबंधन इंडिया के साझा उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी की तुलना में भारी माना जा रहा है। बीजू जनता दल (बीजद), शिराेमणि अकाली दल (शिअद) और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) ने चुनाव से दूर रहने का फैसला किया है। इससे राजग की स्थिति और मजबूत हो गई है।
जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद हो रहे इस चुनाव में सत्तारूढ़ राजग की निगाहें जीत का अंतर बड़ा करने पर टिकी हैं। इसके लिए भाजपा और कांग्रेस से समान दूरी बनाए दलों को साधने के साथ विपक्षी गठबंधन में शामिल दलों के कुछ सांसदों का समर्थन हासिल करने की कोशिश है। भाजपा सूत्रों का दावा है, उसे भाजपा-कांग्रेस से समान दूरी बना कर रखने वाले 48 सांसदों वाले खेमे से ज्यादातर मत मिलेंगे। भाजपा की निगाहें तीन निर्दलीय सांसदों के अलावा जेडपीएम, वीओटीटीपी के एक-एक वोट पर भी हैं।
वहीं, विपक्ष की कोशिश इस चुनाव के बहाने एकजुटता दिखाने की है। विपक्ष भी राजग खेमे में सेंध लगाने की कोशिश में जुटा है। गठबंधन को सहयोगियों से इतर एआईएमआईएम, आजाद समाज पार्टी व चार निर्दलीय सांसदों का समर्थन मिला है। रणनीतिकारों को उम्मीद है कि संविधान बचाओ के दांव व अंतरात्मा की आवाज पर वोट और तेलुगु प्राइड की अपील से राजग में सेंध लगाई जा सकती है। लाइव अपडेट के लिए AVN NEWS पेज को रिफ्रैश करते रहे……
सीपी राधाकृष्णन चुने गए भारत के नए उपराष्ट्रपति
राज्यसभा महासचिव पी.सी. मोदी ने घोषणा की कि एनडीए उम्मीदवार और महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को 452 मत मिले हैं। उन्हें भारत के उपराष्ट्रपति के रूप में चुना गया है। विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार न्यायमूर्ति सुधर्शन रेड्डी को 300 मत प्राप्त हुए हैं।
#WATCH | Delhi: PC Mody, Secretary-General, Rajya Sabha says, "NDA nominee and Maharashtra Governor C.P. Radhakrishnan got 452 first preference votes. He has been elected as the Vice President of India… Opposition's vice-presidential candidate Justice Sudershan Reddy secured… pic.twitter.com/hW7dUY0yfi
— ANI (@ANI) September 9, 2025
उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 में कुल 98 फीसदी मतदान हुआ है। मतगणना जारी है।
#WATCH | Delhi: Couting of votes for the Vice Presidential election begins.
NDA nominee and Maharashtra Governor C.P. Radhakrishnan faces the Opposition INDIA bloc’s nominee and former Supreme Court Judge B. Sudershan Reddy in this election. pic.twitter.com/ZYPPsR65ui
— ANI (@ANI) September 9, 2025
उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 के मतगणना शुरू कर दी गई है।
शाम पांच बजे मतदान संपन्न
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मंगलवार को मतदान संपन्न हो गया, जिसमें राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उम्मीदवार सी. पी. राधाकृष्णन और विपक्ष के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी के बीच सीधा मुकाबला हुआ। इस चुनाव में सुबह 10 बजे मतदान शुरू हुआ और शाम पांच बजे तक चला।
चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा के कुल 781 सांसदों को वोट देने का अधिकार था। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बताया कि विपक्षी दलों ने एकजुटता दिखाई है और उनके 315 सांसदों में से सभी ने मतदान किया। उन्होंने कहा, यह 100 फीसदी उपस्थिति है, जो पहले कभी नहीं हुआ।
3 बजे तक 96 प्रतिशत मतदान
उपराष्ट्रपति चुनाव में शाम 3 बजे तक 96 प्रतिशत मतदान हो चुका है। मतदान शाम 5 बजे तक चलेगा, उसके बाद वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी।
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान जारी
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान किया।
#WATCH | Delhi: AIMIM chief and MP Asaduddin Owaisi leaves after voting in #VicePresidentialElection2025. pic.twitter.com/jGzFBBIcPn
— ANI (@ANI) September 9, 2025
राहुल गांधी ने किया मतदान
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए राहुल गांधी ने मतदान किया।
#WATCH | Delhi | Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi casts his vote for the Vice Presidential election at the Parliament House.
(Source: Sansad TV) pic.twitter.com/b27EOoJlMt
— ANI (@ANI) September 9, 2025
गृह मंत्री अमित शाह ने किया मतदान
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान करने पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह।
#WATCH | Delhi | Union Home Minister Amit Shah arrives at the Parliament House to cast his vote for the Vice Presidential election.
(Source: Sansad TV) pic.twitter.com/p7o46WfteB
— ANI (@ANI) September 9, 2025
CP Radhakrishnan: उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार का समर्थन करने पर कांग्रेस ने वाईएसआरसीपी पर निशाना साधा
उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले, कांग्रेस ने मंगलवार को वाईएसआरसीपी अध्यक्ष जगन मोहन रेड्डी पर एनडीए उम्मीदवार सी. पी. राधाकृष्णन का समर्थन करने के लिए हमला बोला और उन पर लोकतांत्रिक ताकतों के साथ न खड़े होने का आरोप लगाया। एक्स पर एक पोस्ट में, कांग्रेस नेता मणिकम टैगोर ने लिखा ‘इतिहास वाईएस जगनमोहन रेड्डी के विश्वासघात को नहीं भूलेगा। उपराष्ट्रपति पद के लिए आरएसएस समर्थित उम्मीदवार का समर्थन करके, उन्होंने आंध्र प्रदेश के हितों की बजाय सीबीआई मामलों के डर को चुना है।’ टैगोर ने कहा, ‘यह रणनीति की बात नहीं है। यह लोकतांत्रिक ताकतों के साथ खड़े होने के बजाय मोदी बाबू के दबाव के आगे आत्मसमर्पण करने की बात है।’ कांग्रेस नेता ने कहा कि जगन का आज का समझौता उस दिन के रूप में याद किया जाएगा जब उन्होंने अपने निजी अस्तित्व को जनादेश से ऊपर रखा। उन्होंने आरोप लगाया, आंध्र साहस का हकदार था। लेकिन जगन मोहन रेड्डी ने कायरता को चुना।
कूटनीति का कोई मतलब नहीं है- सुप्रिया सुले
उपराष्ट्रपति चुनाव पर एनसीपी (सपा) सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, ‘कूटनीति का कोई मतलब नहीं है। हम सब देश की सेवा कर रहे हैं। यह एक बड़ा पद है। जिसे भी यह पद मिले, उसे इसका सम्मान करना चाहिए।’
VIDEO | Vice President election: “There is no point of diplomacy. We are all serving the nation. This is a big post. Whoever gets the post should respect it”, says NCP (SP) MP Supriya Sule (@supriya_sule).#VicePresidentElection
(Full video available on PTI Videos -… pic.twitter.com/W3cexsdarc
— Press Trust of India (@PTI_News) September 9, 2025
हमारा उम्मीदवार सर्वश्रेष्ठ है- शक्तिसिंह गोहिल
उपराष्ट्रपति चुनाव पर कांग्रेस सांसद शक्तिसिंह गोहिल ने कहा, ‘हमारा उम्मीदवार सर्वश्रेष्ठ है और मुझे लगता है कि मतदाता अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनेंगे। इंडिया अलायंस के उम्मीदवार का करियर बहुत अच्छा रहा है। उन्होंने एक संवैधानिक पद पर भी काम किया है।’
VIDEO | Vice President election: Congress MP Shaktisinh Gohil (@shaktisinhgohil) says, “Our candidate is the best and I feel the voters will listen to their conscience. The candidate of INDIA alliance had a dotless career. He has worked on a Constitutional post also.”… pic.twitter.com/dWPXYUeOzx
— Press Trust of India (@PTI_News) September 9, 2025
‘लोकतंत्र की सर्वोच्च परंपराओं का पालन किया जाए’
उपराष्ट्रपति चुनाव पर, पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री अश्विनी कुमार ने कहा, ‘विपक्षी उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी ने जिस अंतरात्मा की आवाज पर वोट देने की अपील की है, उसका उद्देश्य स्पष्ट रूप से वोटों की कमी को पूरा करना है। इस समय, एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन के जीतने की पूरी उम्मीद है, खासकर तब जब कुछ दलों, जिनसे विपक्षी उम्मीदवार का समर्थन करने की उम्मीद थी, ने मतदान से दूर रहने का फैसला किया है। चुनाव का परिणाम चाहे जो भी हो, यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि संवैधानिक पदाधिकारियों को अपने कर्तव्यों के निर्वहन में द्विदलीय समर्थन प्राप्त हो। मुझे उम्मीद है कि इन चुनावों के कारण कोई कटुता नहीं होगी, और हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि इन चुनावों में लोकतंत्र की सर्वोच्च परंपराओं का पालन किया जाए।’
#WATCH | Delhi: On Vice-Presidential Election 2025, former Union Law Minister Ashwani Kumar says, "The conscience vote for which the opposition nominee, Sudershan Reddy, has appealed is obviously intended to cover up the shortfall in votes. Clearly, at this point, NDA nominee CP… pic.twitter.com/u7WFymFWSf
— ANI (@ANI) September 9, 2025
इंडिया गठबंधन एकजुट होकर चुनाव लड़ेगा- शिवकुमार
उपराष्ट्रपति चुनाव पर कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा, ‘इंडिया गठबंधन एकजुट होकर चुनाव लड़ेगा। हमने अंतरात्मा की आवाज पर वोट देने का अनुरोध किया है। इंडिया ब्लॉक और विपक्षी दल एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन के खिलाफ वोट करेंगे।’
#WATCH | Coimbatore, Tamil Nadu | On the #VicePresidentialElection2025, Karnataka Dy CM DK Shivakumar says, "…The INDIA bloc will fight the elections together. We have requested a conscience vote. The INDIA bloc and opposition parties will vote against the NDA candidate CP… pic.twitter.com/oBaLRd80Kf
— ANI (@ANI) September 9, 2025
NDA चुनाव जीतेगी- अर्जुन राम मेघवाल
उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, ‘NDA चुनाव जीतेगी।’
#WATCH दिल्ली: #VicePresidentialElection2025 | केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, "NDA चुनाव जीतेगी…" pic.twitter.com/YjYCChPz9H
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 9, 2025
हमें विश्वास है कि एनडीए उम्मीदवार जीतेगा- टीडीपी सांसद
उपराष्ट्रपति चुनाव पर टीडीपी सांसद लावू श्रीकृष्ण देवरायलु ने कहा, ‘मुख्य रणनीति यह है कि हम सभी 18 सांसद, पहले घंटे के भीतर ही अपना मतदान पूरा करना चाहते हैं। हर कोई इसके लिए तैयार है… जल्दी पहुंचें और जल्दी मतदान करें… मुझे न केवल इस बात का विश्वास है कि हमारा एनडीए उम्मीदवार जीतेगा, बल्कि मुझे यह भी विश्वास है कि उसे इस चुनाव में 80-100 से ज्यादा बहुमत मिलेगा। बीच में जो पार्टियां हैं, उनमें से निश्चित रूप से क्रॉस-वोटिंग होगी; वे हमारे लिए वोट करेंगी। साथ ही, कुछ विपक्षी सांसद भी हमारे लिए वोट करेंगे।’
#WATCH | Vice President election | TDP MP Lavu Sri Krishna Devarayalu says, "The main strategy is that we, all 18 MPs, want to finish our voting within the first hour. Everyone is prepared for that…Arrive early and vote early…I am not only confident that our NDA candidate… pic.twitter.com/D8tPImUWbZ
— ANI (@ANI) September 9, 2025
उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान करने पहुंचे शशि थरूर
कांग्रेस सांसद शशि थरूर उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना वोट डालने के लिए संसद भवन पहुंचे।
#WATCH | Delhi | Congress MP Shashi Tharoor arrives at the Parliament House to cast his vote for the Vice Presidential election.
(Source: Sansad TV) pic.twitter.com/MKs7TsEmw2
— ANI (@ANI) September 9, 2025
परिणामों का इंतजार कीजिए- अनुराग ठाकुर
उपराष्ट्रपति पद के लिए जारी मतदान के बीच भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘परिणामों का इंतजार कीजिए। भाजपा-एनडीए की तरफ से नामित उम्मीदवार बहुत ही शालीन हैं, उनका जीवन उपलब्धियों से भरा रहा है। मुझे पूरा विश्वास है कि वे पूर्ण बहुमत से जीतेंगे। देश को नया उपराष्ट्रपति और राज्यसभा को नया सभापति मिलेगा।’
मतदान करन पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा
केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान करने संसद भवन पहुंचे।
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान करने संसद भवन पहुंचे।
(सोर्स: संसद टीवी) pic.twitter.com/et3Io7hThf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 9, 2025
राजनाथ सिंह और कंगना रनौत ने किया मतदान
भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, कंगना रनौत ने भी उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान किया।
प्रियंका गांधी ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए किया मतदान
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने भी उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान किया।
#WATCH | Delhi | Congress MP Priyanka Gandhi Vadra arrives at the Parliament House to cast her vote for the Vice Presidential election.
(Source: Sansad TV) pic.twitter.com/T63dJCvDxE
— ANI (@ANI) September 9, 2025
कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने किया मतदान
कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट डालने संसद भवन पहुंचीं।
#WATCH | Delhi: Congress Parliamentary Party chairperson Sonia Gandhi arrives at the Parliament House to cast her vote for the Vice Presidential election.
(Source: Sansad TV) pic.twitter.com/zQy9yG4OIj
— ANI (@ANI) September 9, 2025
मल्लिकार्जुन खरगे और गडकरी ने डाला वोट
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट डाला। खरगे और गडकरी हाथ थामे वोट डालने जाते दिखे।
#WATCH | Delhi | Union Minister Nitin Gadkari and Congress National President Mallikarjun Kharge arrive at the Parliament House to cast their vote for the Vice Presidential election.
(Source: Sansad TV) pic.twitter.com/L9so7EO0TA
— ANI (@ANI) September 9, 2025
‘महाराष्ट्र के कई सांसद पार्टी लाइन पर नहीं, बल्कि व्यक्ति के चरित्र और पृष्ठभूमि के आधार पर वोट देंगे।’
शिवसेना के राज्यसभा सांसद मिलिंद देवड़ा ने कहा, ‘हमें पूरा विश्वास है कि सीपी राधाकृष्णन आज भारी बहुमत से जीतेंगे और भारत के उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति बनेंगे। महाराष्ट्र के कई सांसद पार्टी लाइन के आधार पर नहीं, बल्कि व्यक्ति के चरित्र और पृष्ठभूमि के आधार पर वोट देंगे।’
#WATCH | Delhi: On Vice-Presidential Election 2025, Shiv Sena MP from the Rajya Sabha, Milind Deora says, "We are very confident that CP Radhakrishnan will win today with a big majority and become the vice president of India and the chairman of the Rajya Sabha. Many MPs from… pic.twitter.com/6ANsNLHflB
— ANI (@ANI) September 9, 2025
सपा सांसद बोले- ये एनडीए सांसदों के पास आखिरी मौका
सपा सांसद राजीव राय ने कहा, ‘मैं एनडीए में अपने सहयोगियों से अपील करता हूं कि यह उनका आखिरी मौका है, चाहे तो वे किसी ऐसे व्यक्ति का समर्थन करें जो संविधान में विश्वास करता है और उसकी रक्षा करता है या किसी ऐसे व्यक्ति का समर्थन करें जो एक विशेष विचारधारा का समर्थन करता है और नफरत फैलाता है। उन्हें किसी ऐसे व्यक्ति को वोट देना चाहिए जो संविधान की रक्षा करता है। विपक्षी गठबंधन के उम्मीदवार को जिताएं।’
‘मैं लोगों की अंतरात्मा जगाने की कोशिश कर रहा हूं’
इंडी गठबंधन के उम्मीदवार और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी ने कहा, ‘मुझे पूरा विश्वास है। हम जीतने जा रहे हैं। मैं केवल लोगों की अंतरात्मा को जगाने की कोशिश कर रहा हूं। मैंने यह नहीं कहा कि क्रॉस-वोटिंग होगी। मुझे नहीं पता कि क्रॉस-वोटिंग क्या होती है।’
#WATCH | Vice President election | INDIA bloc’s nominee and former Supreme Court Judge B. Sudershan Reddy says, "…I am very confident. We are going to win…I am only trying to awaken people's conscience. I did not say that there would be cross-voting. I don't know what… pic.twitter.com/IW3PsKPnC4
— ANI (@ANI) September 9, 2025
पूर्व प्रधानमंत्री ने एचडी देवेगौड़ा ने किया मतदान
पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए व्हीलचेयर पर मतदान करने पहुंचे।
#WATCH | Former Prime Minister and JD(S) MP in Rajya Sabha, HD Deve Gowda arrives at the Parliament to cast his vote for the Vice Presidential election. pic.twitter.com/GzLP3H1jmc
— ANI (@ANI) September 9, 2025
पीएम नरेंद्र मोदी वोट डालने पहुंचे
उपराष्ट्रपति पद के लिए मतदान शुरू हो गया है। पीएम नरेंद्र मोदी उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान करने संसद भवन पहुंचे। इस चुनाव में एनडीए उम्मीदवार और महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन का मुकाबला विपक्षी दल इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी से है। मतगणना शाम में होगी।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi leaves from the Parliament House after casting his vote for the Vice Presidential election.
(Video: DD News) pic.twitter.com/Kic17Kdebj
— ANI (@ANI) September 9, 2025
सीपी राधाकृष्णन आरएसएस के आदमी हैं तो इसमें छिपाने की क्या बात?
केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा, ‘वह (सीपी राधाकृष्णन) आरएसएस के आदमी हैं। इसमें छिपाने की क्या बात है? आरएसएस एक भारतीय संगठन है। आरएसएस कभी देश के खिलाफ, चुनाव आयोग के खिलाफ, संसद के खिलाफ, सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ, सेना के खिलाफ नहीं बोलता, जैसा कि राहुल गांधी और कांग्रेस करते हैं।’
#WATCH | Vice Presidential election | Union Minister G Kishan Reddy says, "He (CP Radhakrishnan) is an RSS man. What is there to hide? RSS is an Indian organisation. RSS never speaks against the country, against the EC, against the Parliament, against the SC, against the Army -… pic.twitter.com/r46X6Clebo
— ANI (@ANI) September 9, 2025
उपराष्ट्रपति चुनाव में वोटों का गणित कुछ ऐसा है
उपराष्ट्रपति चुनाव में 780 कुल मतदाता (राज्यसभा-238 व लोकसभा-542) हैं, जीत के लिए 391 सांसदों का समर्थन जरूरी है। 425 सांसद राजग (एनडीए) के पास हैं, गठबंधन से इतर वाईएसआरसीपी (11 वोट) ने भी एनडीए उम्मीदवार के समर्थन का एलान किया है। अब बीजद, बीआरएस, शिअद द्वारा उपराष्ट्रपति चुनाव से दूरी बनाने के बाद चुनाव में जीत का आंकड़ा घटकर 385 रह गया है। विपक्षी गठबंधन के पास 324 सांसद हैं। साफ है कि पलड़ा एनडीए का भारी है।
बीजद ने चुनाव से बनाई दूरी, एनडीए को मिलेगा फायदा
बीजेडी ने राजग और इंडिया ब्लॉक से समान दूरी की नीति याद दिलाते हुए मतदान से दूर रहने की घोषणा की है। इसका परोक्ष लाभ राजग उम्मीदवार को ही मिलेगा क्योंकि जीत के लिए जरूरी मतों की संख्या 391 से घट कर 387 रह जाएगी। इसके इतर बीआरएस (4 वोट) ने तेलुगु प्राइड के सियासी जाल में उलझने और जुबली हिल्स विधानसभा उपचुनाव में निर्णायक मुस्लिम मतदाताओं की नाराजगी मोल लेने से बचने के लिए चुनाव से दूरी बनाने का संकेत दिया है। अगर बीआरएस भी चुनाव से दूर रहा तो राजग उम्मीदवार को जीत के लिए महज 385 वोट की ही जरूरत होगी।
‘हमारे उम्मीदवार ही जीतेंगे’
लोजपा (रामविलास पासवान) सांसद शाम्भवी चौधरी ने कहा, ‘हमें पूरा यकीन है और इसकी पूरी गारंटी है कि हमारे उम्मीदवार उपराष्ट्रपति बनेंगे। सीपी राधाकृष्णन का अब तक का काम बहुत प्रभावशाली रहा है। देश के सच्चे नागरिक होने के नाते, हमें लगता है कि उन्होंने देश के लिए बहुत कुछ किया है और आने वाले समय में देश को सही रास्ते पर ले जाने की क्षमता उनमें है। कांग्रेस यह नहीं समझती कि हम अपने देश के संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए वोट दे रहे हैं।’
#WATCH | Vice Presidential election | LJP (RV) MP Shambhavi Choudhary says, "We are absolutely sure and there is a full guarantee that our candidate will be the Vice President…CP Radhakrishnan's work so far has been very impressive…As true citizens of the country, we feel… pic.twitter.com/TcKz8GUL17
— ANI (@ANI) September 9, 2025
किरेन रिजिजू के आवास पहुंचे एनडीए सांसद
उपराष्ट्रपति चुनाव के मतदान शुरू होने से पहले राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति और एनडीए के अन्य सांसद केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू के आवास पर पहुंचे।
#WATCH | Vice Presidential election | Rajya Sabha MP Sudha Murty and other MPs of the NDA arrive at the residence of Union Minister Kiren Rijiju.
Voting to begin at 10 am, at the Parliament. pic.twitter.com/SuAxwQLhsI
— ANI (@ANI) September 9, 2025
NDA के पास है संख्याबल
केंद्रीय मंत्री एस.पी. सिंह बघेल ने उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर कहा, ‘दोनों उम्मीदवार और उनके समर्थक तैयार हैं। एनडीए के पास पर्याप्त संख्याबल है और राधाकृष्णन उपराष्ट्रपति बनेंगे। हम उनके पक्ष में वोट देंगे और एनडीए जीतेगा। हम उन्हें बधाई देंगे और वो सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाएंगे। शाम तक सब साफ हो जाएगा।’
भगवान का आशीर्वाद लेने पहुंचे सीपी राधाकृष्णन
एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार और महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने नई दिल्ली के लोधी रोड इलाके में स्थित श्री राम मंदिर में पूजा अर्चना की। आज उपराष्ट्रपति पद के लिए मतदान होना है। सीपी राधाकृष्णन का मुकाबला विपक्षी गठबंधन के उम्मीदवार और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी सुदर्शन रेड्डी से होगा। मतदान सुबह 10 बजे शुरू होगा और शाम 5 बजे तक चलेगा। उसके बाद वोटों की गिनती होगी और शाम तक नतीजों की घोषणा कर दी जाएगी।
#WATCH | Delhi: NDA nominee and Maharashtra Governor C.P. Radhakrishnan arrives at the Shree Ram Mandir in Lodhi Road area to offer prayers.
Election for the post of Vice President to be held today. NDA nominee and Maharashtra Governor C.P. Radhakrishnan faces the Opposition… pic.twitter.com/a4X9eNyHof
— ANI (@ANI) September 9, 2025
शिवसेना सांसद श्रीकांत राधाकृष्णन के अधिकृत प्रतिनिधि नियुक्त…
शिवसेना संसदीय दल के नेता श्रीकांत शिंदे को उपराष्ट्रपति चुनाव में राजग के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन का अधिकृत प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है।
विपक्ष ने भी कसी कमर, सही मतदान के लिए तैनात किए सांसद
आज उपराष्ट्रपति चुनाव में सही मतदान कराने के लिए दो दर्जन सांसदों की ड्यूटी लगाई गई है, जो प्रत्येक सदस्य की उपस्थिति दर्ज करेंगे। उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी का नाम बैलेट पेपर में पहले नंबर पर है। उनके पोलिंग एजेंट सैयद नासिर हुसैन और शताब्दी राय हैं, जबकि कांग्रेस सांसद शक्ति सिंह गोहिल और मणिकम टैगोर मतगणना एजेंट है।

बीजद ने इस चुनाव में अपनाया दूरी बनाने की नीति
बीजद ने राजग और विपक्षी गठबंधन से समान दूरी की नीति याद दिलाते हुए मतदान से दूर रहने की घोषणा की। इसका लाभ राजग उम्मीदवार को ही मिलेगा क्योंकि जीत के लिए जरूरी मतों की संख्या 391 से घट कर 387 रह जाएगी। इसके इतर बीआरएस (4 वोट) ने तेलुगु प्राइड के सियासी जाल में उलझने और जुबली हिल्स विधानसभा उपचुनाव में निर्णायक मुस्लिम मतदाताओं की नाराजगी मोल लेने से बचने के लिए चुनाव से दूरी बनाने का संकेत दिया है।