बिहार की राजनीति इन दिनों एक बार फिर गरमाती दिख रही है। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने 26 अगस्त 2025 को सिकंदरा विधानसभा (240) क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान का ऐलान किया है। इस अभियान की कमान संभालेंगे राजद के वरिष्ठ नेता और बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और सह उपाध्यक्ष राजद उदय नारायण चौधरी।
इस कार्यक्रम की खास बात यह है कि इसमें राजद कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर लोगों से सीधे संवाद करेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक यह जनसंपर्क यात्रा दो पंचायतों – खरडीह पंचायत और सिझौरी पंचायत – में आयोजित होगी।
कार्यक्रम का शेड्यूल इस प्रकार है:
उदय नारायण चौधरी लंबे समय से दलितों, पिछड़ों और वंचित वर्ग की आवाज बनकर राजनीति करते आए हैं। उनका यह दौरा न केवल जनता से जुड़ाव बढ़ाने का प्रयास है, बल्कि आने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों का हिस्सा भी माना जा रहा है।
ग्रामीण इलाकों में जनसंपर्क अभियान का महत्व और भी बढ़ जाता है क्योंकि यही वह क्षेत्र है जहां से चुनावी नतीजों पर बड़ा असर पड़ता है। जनता की रोज़मर्रा की समस्याएं—सड़क, बिजली, पानी, पलायन,बेरोजगारी और शिक्षा—इन मुद्दों पर ही बातचीत होगी।

वोटर अधिकार यात्रा में जनता का भरपूर समर्थन
जिस तरह से बिहार में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को वोट अधिकार यात्रा में जनता का समर्थन मिल रहा है ओर इसमें युवा बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है और सड़कों पर हुजूम जुट रहा है लगता है इस बार सत्ता परिवर्तन हो कर ही रहेगा।
बिहार के सिंकदरा विधानसभा में जनसंपर्क अभियान का कितना असर
अब देखना होगा कि इस जनसंपर्क अभियान का असर आगामी चुनाव में किस तरह दिखाई देता है। लेकिन इतना तो तय है कि राजद एक बार फिर अपने पुराने जनाधार को मजबूत करने में जुट गया है और उसका फोकस साफ तौर पर गांव और पंचायत स्तर पर है।