Credit Card Rules Changing From 1 July: क्रेडिट कार्ड बहुत सारे लोगों के लिए जीवन का एक बेहद ही जरूरी हिस्सा बन चुका है. लोग शॉपिंग, रेंट समेत अन्य ट्रांजैक्शन के लिए अक्सर क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं. आज जुलाई का पहला दिन है और आज से नए महीने की शुरुआत भी हो जाएगी. और वही जुलाई माह शुरू होने के साथ ही कई बैंकों के क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियमों में बदलाव होने वाला है. इसमें रिवॉर्ड प्वाइंट से लेकर कार्ड से जुड़े चार्ज तक सभी शामिल हैं.

एसबीआई क्रेडिट कार्ड (SBI Credit Card) के नियम में हो रहा बदलाव

एसबीआई कार्ड (SBI Card) ने ऐलान कर दिया है कि अब किसी भी तरह के सरकारी ट्रांजैक्शन पर 1 जुलाई 2024 से ग्राहकों को अब रिवॉर्ड प्वाइंट नहीं मिलेगा. वहीं कुछ एसबीआई कार्ड (SBI Card) पर इस सुविधा को 15 जुलाई 2024 से बंद किया जा रहा है.

आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट (ICCI Bank Credit Card) कार्ड के नियम

आईसीआईसीआई बैंक (ICCI Bank ) ने भी 1 जुलाई 2024 से क्रेडिट कार्ड से जुड़े नए नियमों को लागू करने का फैसला किया है. अब आईसीआईसीआई कार्ड धारकों को कार्ड रिप्लेसमेंट के लिए भी 100 रुपये के बजाय 200 रुपये का शुल्क देना होगा. इसके साथ ही चेक और कैश पिकअप पर लगने वाले 100 रुपये के चार्ज भी अब बंद होने जा रहे हैं. वहीं चार्ज स्लिप रिक्वेस्ट पर भी 100 रुपये के चार्ज को भी बंद कर दिया गया है. चेक वैल्यू पर लगने वाले 1 फीसदी चार्ज यानी 100 रुपये को भी अब बंद करने का फैसला किया है. इसके साथ ही अब डुप्लीकेट स्टेटमेंट रिक्वेस्ट पर भी 100 रुपये की फीस को भी बंद कर दिया गया है.

Credit Card

सिटीबैंक क्रेडिट कार्ड (City Bank Credit Card) के नियम

एक्सिस बैंक ने सिटीबैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को 15 जुलाई 2024 तक सभी तरह के माइग्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए कहा गया है. बैंक ने ग्राहकों को ईमेल के जरिए इसकी सूचना भी दे दी है.

HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड के नियम

एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank Credit Card) भी अपने क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव करने जा रहा है. यह नए नियम 1 अगस्त 2024 से लागू हो जाएगा. HDFC बैंक लिमिटेड के क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को CRED, Paytm, Cheq, MobiKwik और Freecharge जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने पर अब ज्यादा चार्ज चुकाना पड़ेगा.

Credit Card

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *