Navratri 2024 : आगामी 9 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत होने जा रही है। इसीलिए आप सभी को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं । यह नवरात्रि चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पहली तिथि को मनाया जाता है। इस व्रत को श्रद्धा और भक्ति से करने से फल मिलता है।
2024 में मां दुर्गा के पवित्र नवरात्रि 9 अप्रैल को शुरू हो रहे हैं। इस शुभ अवसर पर घरों में विशेष तौर पर कलश स्थापना का आयोजन किया जाता है, जिससे नवरात्रि का उत्सव की शुरुवात होती है।
2024 में चैत्र नवरात्रि 9 अप्रैल से 17 अप्रैल तक मनाई जाएगी। इस अवसर पर मां दुर्गा के व्रत रखे जाएंगे और उनकी अखंड ज्योति जलाई जाएगी। 16 अप्रैल, मंगलवार को अष्टमी के रूप में मनाई जाएगी, और इसके बाद 17 अप्रैल को राम नवमी के साथ व्रत का समापन किया जायेगा।
नवरात्रि कब है
1.चैत्र नवरात्रि की प्रारंभिक तिथि, 9 अप्रैल 2024 को, होगी इसमें मां शैलपुत्री की पूजा होगी। इस दिन भक्त उनकी आराधना कर नवरात्रि का शुभारंभ करेंगे।
2. 10 अप्रैल 2024 को, चैत्र नवरात्रि की द्वितीया तिथि है और इस दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा होगी।
3. 11 अप्रैल 2024 को, तृतीया तिथि है और इस दिन मां चंद्रघंटा की पूजा होगी।
4. 12 अप्रैल 2024 को चतुर्थी तिथि है और इस दिन मां कुष्माण्डा की पूजा की जाएगी। उनकी कृपा से भक्तगण सुख, समृद्धि, और सौभाग्य की प्राप्ति के लिए प्रार्थना करेंगे।
5. 13 अप्रैल को नवरात्रि की पंचमी तिथि है इस दिन मां स्कंदमाता की पूजा की जाती है।
Navratri 2024 April
6. 14 अप्रैल 2024 को, चैत्र नवरात्रि की षष्ठी तिथि है और इस दिन मां कात्यायनी की पूजा की जाएगी।
7. 15 अप्रैल 2024 को सप्तमी तिथि है, जिस दिन मां कालरात्रि की पूजा की जाएगी। इस महारात्री देवी की कृपा से भक्तगण अन्धकार से प्रकाश की ओर चलने की प्रेरणा प्राप्त करेंगे और उनकी रक्षा की आशा करेंगे।
8. 16 अप्रैल 2024 को अष्टमी तिथि है, जब मां महागौरी की पूजा और अष्टमी पूजन होगी। और कन्या पूजन और कंचका बैठाते है
9. 17 अप्रैल 2024 को नवमी है, जब मां सिद्धिदात्री की पूजा और नवमी पूजन होती है। इस शुभ दिन में भक्तगण देवी की कृपा और आशीर्वाद के लिए प्रार्थना करेंगे और उन्हें अपने जीवन में सिद्धि और समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त करने का लाभ होगा।