AVN News, IPL Live Score, LSG vs DC: आईपीएल (IPL) के 17वें सीजन के मैच नंबर-26 में आज लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का सामना दिल्ली कैपिटल्स (DC) से है. दोनों ही टीमों के बीच यह मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम खेला जा रहा है. वही आज के इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. लखनऊ सुपर जॉइंट ने 7 विकेट के नुकसान पर 111 से ज्यादा रन बना लिए हैं. वही आयुष बडोनी और अरशद खान क्रीज पर मौजूद हैं.
बल्लेबाज रन गेंदबाज विकेट पतन
क्विंटन डिकॉक 19 खलील अहमद 1-28
देवदत्त पडिक्कल 3 खलील अहमद 2-41
मार्कस स्टोइनिस 8 कुलदीप यादव 3-66
निकोलस पूरन 0 कुलदीप…
केएल राहुल 39 कुलदीप यादव 5-77
इस मुकाबले के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने अपने कॉम्बिनेशन में कुछ बड़े बदलाव किए. वही स्पिनर कुलदीप यादव इंजरी से उबरकर प्लेइंग-11 में लौटे हैं. वहीं तेज गेंदबाज मुकेश कुमार, कैरेबियाई क्रिकेटर शाई होप और ऑस्ट्रेलियाई धुरंधर जेक फ्रेजर-मैकगर्क को भी मौका मिला है. वही दूसरी ओर लखनऊ के लिए तेज गेंदबाज मयंक यादव इंजरी के चलते यह मैच नहीं खेल पाए थे.
वही दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक 5 पांच मैच खेले हैं, जिसमें उसे एक मैच में जीत मिली है. वही दूसरी ओर लखनऊ सुपर जायंट्स ने चार में से तीन मुकाबलों में जीत हासिल की है. देखा जाए तो लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल में अब तक कुल तीन मैच खेले गए हैं. वही इन तीनों ही मैचों में लखनऊ सुपर जायंट्स ने जीत हासिल की है. पिछली बार जब इस मैदान पर दोनों ही टीमों के बीच मैच खेला गया था, तो लखनऊ सुपर जायंट्स ने 50 रनों से जीत हासिल की थी.
आज के आईपीएल मैच में दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स इलेवन
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन: पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा, खलील अहमद.
इम्पैक्ट सब: झाय रिचर्डसन, अभिषेक पोरेल, कुमार कुशाग्र, सुमित कुमार, प्रवीण दुबे.
लखनऊ सुपर जाइंट्स की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, क्रुणाल पंड्या, अरशद खान, रवि बिश्नोई, नवीन उल हक, यश ठाकुर.
इम्पैक्ट सब: कृष्णप्पा गौतम, दीपक हुड्डा, मणिमारन सिद्धार्थ, अमित मिश्रा, मैट हेनरी.