AVN News Sports Desk,BCCI Awards 2023: इंडियन क्रिकेटर्स के लिए आज (23 जनवरी) एक खास दिन है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का सालाना अवॉर्ड्स प्रोग्राम आज तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में आयोजित किया जाएगा. इस प्रोग्राम में पूर्व भारतीय दिग्गज और कोच रवि शास्त्री और मौजूदा टीम के स्टार ओपनर शुभमन गिल को सम्मानित किया जाएगा.
दरअसल, रवि शास्त्री को बीसीसीआई लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया जाएगा. वो इंडियन टीम के कोच भी रह चुके हैं. उनके अलावा स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल को 2023 का क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है.
बीसीसीआई अवॉर्ड्स 2019 कोविड के बाद पहली बार आयोजित किए जा रहे हैं. BCCI के इस कार्यक्रम में इंग्लैंड की टेस्ट टीम भी शामिल होने वाली है. इंग्लिश टीम को मौजूदा भारत दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इसका पहला मुकाबला 25 जनवरी से हैदराबाद में ही खेला जाना है.
शुभमन गिल को मिलेगा प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड
इस मामले में शुभमन गिल ने विराट कोहली, रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी को भी पछाड़ दिया है. तेज गेंदबाज शमी ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा 24 विकेट हासिल किया था. जबकि विराट कोहली और रोहित शर्मा ने भी जबरदस्त प्रदर्शन किया था. मगर शुभमन गिल उनसे आगे निकल गए. दूसरी ओर शुभमन गिल के लिए भी साल 2023 बेहद ही शानदार रहा है. वह इस साल वनडे के सबसे सफल क्रिकेटरों में भी रहे थे. इस एक कैलेंडर ईयर में शुभमन गिल ने वनडे फॉर्मेट में 5 शतक जमाए है. साथ ही इसी साल शुभमन ने वनडे में सबसे तेज 2 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड भी कायम किया था.पिछले साल शुभमन ने वनडे में जमाया था दोहरा शतक

शुभमन गिल ने 2023 में कुल 29 वनडे मैच खेले, जिसमें 63.36 के शानदार औसत से 1584 रन बनाए हैं. इस दौरान शुभमन के बल्ले से 5 शतक और 9 अर्धशतक निकले थे. इस साल शुभमन गिल का वनडे में बेस्ट स्कोर 208 रन रहा है. जबकि किंग विराट कोहली (1377) और कप्तान रोहित शर्मा (1255) का नाम उनके बाद आता है.
तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में शुभमन गिल ने 2023 में कुल 48 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 46.54 के औसत से 2154 रन बनाए थे. उनके बाद विराट कोहली का नाम था जिन्होंने 35 मैच में 66.06 की औसत से 2048 रन बनाए थे. गेंदबाजी के लिहाज से देखा जाए तो रवींद्र जडेजा ने तीनों फॉर्मेट में 35 मैच खेले और 66 विकेट लिए हैं. जबकि मोहम्मद शमी ने 56 शिकार किए थे.
रवि शास्त्री ने खेले 80 टेस्ट और 150 वनडे
दूसरी ओर 61 साल के पूर्व कोच रवि शास्त्री इस समय कमेंट्री की दुनिया में व्यस्त हैं. उन्होंने इंडियन टीम के लिए 80 टेस्ट और 150 वनडे मैच खेले थे. रवि शास्त्री 2014 से 2016 के बीच इंडियन मेन टीम के डायरेक्टर रहे हैं. इसके बाद ही मुख्य कोच बने और 2021 तक इस पद पर रहे थे.
उनके कार्यकाल में इंडियन टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में लगातार दो बार टेस्ट सीरीज जीती थी. हालांकि शास्त्री के कार्यकाल में कोई ICC ट्रॉफी नहीं जीत सके हैं. मगर उनके कार्यकाल में ही भारतीय टीम ने 2019 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल और 2021 WTC का फाइनल भी खेला था.
बीसीसीआई पुरस्कार का इतिहास
बीसीसीआई पुरस्कार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा दिए जाने वाले वार्षिक क्रिकेट पुरस्कारों का एक समूह है । यह पुरस्कार पिछले वर्ष के सर्वश्रेष्ठ भारतीय अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेटरों को पहचानते हैं और उनको सम्मानित करते हैं। यह पुरस्कार पहली बार 2006-07 में दिए गए थे। सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार पहली बार 1994 में प्रदान किया गया था। यह बीसीसीआई द्वारा किसी पूर्व खिलाड़ी को दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है और इसे क्रिकेट में सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक माना जाता है।
Note: देश और दुनिया की ताजा खबरों के avnnews.in विजिट करते रहे. अगर आप के पास भी है कोई ख़बर तो हमें+919811821839 व्हाट्सएप करे.