AVN News Desk : कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा और पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश की कार पर असम के सोनितपुर जिले में जमुगुरीघाट में कथित रूप से भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) समर्थकों ने हमला कर दिया है. पार्टी ने कहा है कि राहुल गांधी के आगमन से पहले उनके रूट पर बीजेपी कार्यकर्ता मार्च निकाल रहे थे, तभी भारत जोड़ो न्याय यात्रा की कुछ गाड़ियां उस इलाके से गुजर रही थीं. कांग्रेस पार्टी का दावा है कि बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) समर्थकों ने कुछ गाड़ियों में तोड़फोड़ की और भारत जोड़ो न्याय यात्रा के कैमरा क्रू पर भी हमला किया है.
My vehicle was attacked a few minutes ago at Jumugurihat, Sunitpur by an unruly BJP crowd who also tore off the Bharat Jodo Nyay Yatra stickers from the windshield. They threw water and shouted anti-BJNY slogans. But we kept our composure, waved to the hooligans and sped away.… pic.twitter.com/IabpNa598P
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) January 21, 2024
जयराम रमेश ने कहा है कि कुछ मिनट पहले सोनितपुर के जुमुगुरीघाट में मेरी गाड़ी पर अनियंत्रित भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड़ ने हमला किया था और विंडशील्ड पर लगे भारत जोड़ो न्याय यात्रा के स्टिकर को भी फाड़ दिए थे. उन्होंने पानी फेंका और भारत जोड़ो न्याय यात्रा के विरोध में नारेबाजी की, लेकिन हमने संयम बनाए रखा है. और खूब तेजी से आगे बढ़ गए. उन्होंने असम के सीएम पर आरोप लगाते हुए कहा है कि निस्संदेह ये असम के मुख्य्मंत्री हिमंता बिस्वा सरमा हैं जो ये सब करवा रहे हैं. उन्होंने कहा है कि हम डरेंगे नहीं, हम संघर्ष करते रहेंगे.

मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने X लिखा और पुलिस को निर्देश दिए
वहीं, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने X पर ट्वीट करते हुए पुलिस को निर्देश दिए हैं कि इस मामले को दर्ज करें और आरोपों की जांच भी करें. आप को बता दें कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा का असम में आज चौथा दिन है. जो कि बिस्वंत जिले से सोनितपुर होते हुए नागांव तक निकल रही है. यह कथित हमला राहुल गांधी के नागांव जिले के कालियाबोर में एक रैली को संबोधित करने से पहले ही हुआ है.
राहुल गांधी के भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर हमला
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) की संचार समन्वयक महिमा सिंह ने बताया है कि इलाके में भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) का एक कार्यक्रम हो रहा था और कुछ मीडियाकर्मी इसकी तस्वीरें लेने के लिए अपनी गाड़ियों से भी उतरे थे. उन्होंने हमारे लिए बहुत डराने वाली स्थिति पैदा कर दी, उन्होंने एक व्लॉगर का कैमरा लौटाने से भी इनकार कर दिया था. उन्होंने कहा है कि जयराम रमेश और कुछ अन्य लोगों की कार जमुगुरीघाट के पास यात्रा में शामिल होने के लिए जा रही थी, तभी उस पर हमला हुआ था.
एआईसीसी नेता ने कहा है कि हमने पुलिस को सूचित किया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभी मौके पर पहुंचे हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि जयराम रमेश की कार से कांग्रेस पार्टी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के स्टिकर फाड़ दिए गए और हमलावरों ने गाड़ी पर बीजेपी का झंडा लगाने का प्रयास किया है. इससे कार का पिछला शीशा लगभग टूट गया है.
कांग्रेस पार्टी नेता ने दावा किया है कि यात्रा को कवर कर रहे एक व्लॉगर का कैमरा, बैज और अन्य उपकरण छीन लिए गए हैं. पार्टी की सोशल मीडिया टीम के सदस्यों के साथ भी मारपीट की गई है. उन्होंने कहा है कि हमने पुलिस को सूचित किया है और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभी घटनास्थल पर ही हैं.