Rules Change from 1 January 2024
1 जनवरी से साल 2024 का आगाज होने जा रहा है और देशभर में इसकी खूब धूम भी है मगर आप के लिए सिर्फ कैलेंडर नही बदलने वाला आप की जरूरत के साथ ही भारत में कई बड़े बदलाव (Rule Change From 1st January) भी लागू होने जा रहे हैं, जो आपकी जेब पर सीधा असर डालने वाले साबित होंगे. इनमें आपके बैंक लॉकर से लेकर रसोई में इस्तेमाल होने वाली एलपीजी सिलेंडर के दाम तक, UPI Payment से लेकर मोबाईल में इस्तमाल होने वाले SIM Card तक शामिल हैं. आइए जानते हैं हम इन बदलावों के बारे में डिटेल से…
1. भारत में LPG सिलेंडर के बदलेंगे दाम!
हर महीने की तरह ही नए साल के पहले महीने की पहली तारीख यानी 1 जनवरी को देश के लोगों की निगाहें भी इसमें होने वाले बदलाव पर टिकी हैं. दरअसल, रसोई गैस की कीमतों में होने वाले चेंज का सीधा असर आम आदमी के जेब पर पड़ता है मंथली बजट बिगाड़ देती है. बीते दिनों सरकार ने 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में राहत तो दी थी. हालांकि, रसोई में इस्तेमाल होने वाले LPG Cylinder के दाम में लंबे से कोई बदलाव नहीं हुआ है. ऐसे में लोगों को भी उम्मीद है कि इसकी कीमतों में नए साल पर राहत मिल सकती है. फिलहाल, 14 किलोग्राम वाले सिलेंडर की देश के प्रमुख महानगरों में कीमतों पर गौर करें, तो राजधानी दिल्ली में ये बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर 903 रुपये, कोलकाता में 929 रुपये, चेन्नई में 918.50 रुपये और मुंबई में 902.50 रुपये में मिल रहा है.
2. बैंक लॉकर एग्रीमेंट
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंक लॉकर एग्रीमेंट (Bank Locker Agreement) को रिवाइज कर दिया है. इसके तहत यूजर्स को फैसला लेने के लिए 31 दिसंबर तक का समय दिया गया है और ये डेडलाइन 1 जनवरी के आते ही खत्म हो रही है. आरबीआई ने सभी बैंकों से कहा है कि वे अपने ग्राहकों का लॉकर एग्रीमेंट (Bank Locker Agreement) संशोधित (Revised) करा लें, अगर ये काम 31 दिसंबर तक पूरा नहीं किया तो आपको बैंक लॉकर खाली करना पड़ सकता है. अगर आपने भी बैंक लॉकर ले रखा है तो फिर नए लॉकर एग्रीमेंट को आज ही पूरा कर लें नहीं तो आप को लॉकर खाली करना पड़ सकता है.
3. UPI यूजर्स ध्यान दें
1 जनवरी की तारीख यूपीआई पेमेंट (UPI Payment) करने वाले यूजर्स के लिए भी बहुत खास है. दरअसल, नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने पेटीएम, गूगल पे, फोन पे जैसे ऑनलाइन पेमेंट ऐप की ऐसी UPI आईडी को बंद करने का फैसला लिया गया है, जिनका इस्तेमाल पिछले एक साल या इससे ज्यादा समय से नहीं किया जा रहा है, तो वह बंद हो जाएंगे. अगर आपका भी कोई ऐसा यूपीआई आईडी है तो उससे तुरंत ही ट्रांजेक्शन कर लेना चाहिए.
4. नया सिम कार्ड लेने के लिए E-KYC
पहली जनवरी से होने जा रहे बदलावों की लिस्ट में अगला नम्बर टेलीकॉम सेक्टर से जुड़ा हुआ है. टेलिकॉम डिपार्टमेंट 1 जनवरी से सिम कार्ड के लिए कागज आधारित KYC प्रोसेस को खत्म करने जा रहा है. इसका मतलब यह है कि ग्राहकों को नया सिम कार्ड खरीदने के लिए कागजी फॉर्म भरने की कोई जरूरत नहीं होगी. इसकी जगह अब सिर्फ डिजिटल KYC यानी E-KYC ही अनिवार्य होगी.
5. अपडेटेड ITR Filing
इनकम टैक्स (Incoome Tax) भरने की लास्ट डेट 31 जुलाई 2023 थी, लेकिन जिन लोगों ने तय तारीख तक ये काम नहीं किया है, उनके पास इसे करने के लिए 31 दिसंबर यानी आजभर का ही मौका और समय है. इस डेडलाइन (Deadline) तक लेट फीस के साथ अपडेटेड ITR दाखिल किया जा सकता है. जुर्माने की बात करें तो ये इनकम के हिसाब से अलग-अलग ही होता है. अगर किसी टैक्सपेयर्स की आय 5,00,000 रुपये से अधिक है, तो 5,000 रुपये तक का जुर्माना (Fine) देना होगा. जबकि 5,00,000 रुपये से कम आय होने पर जुर्माने की राशि 1000 रुपये देनी होगी.
ये सब चेंज भी लिस्ट में शामिल
इन 5 बड़े बदलावों के अलावा भी कई ऐसे चेंज भी 1 जनवरी से देखने को मिलेंगे, जो सीधा आपके ऊपर ही असर डालेंगे. इनमें बीमा कंपनियों के लिए नए नियम भी शामिल हैं. बीमा नियामक इरडा (IRDA) ने Insurance Firms से कहा है कि वे ग्राहकों को पॉलिसी से जुड़ीं सभी प्रमुख जानकारियां अलग से उपलब्ध कराएं. इसके अलावा 1 जनवरी 2024 से देश में वाहन (Vehicle) खरीदना महंगा (Car Price Hike ) हो सकता है. कार निर्माता कंपनियों मारुति, महिंद्रा, हुंडई, किआ, होंडा और टाटा समेत टोयोटा ने अपने कॉमर्शियल वाहनों की कीमतों में 2 फीसदी तक बढ़ोतरी की तैयारी की है. इसके साथ ही जनवरी महीने में बैंकों में बंपर छुट्टियां हैं और इस महीने 16 दिन बैंक बंद (Bank Holiday In January 2024) रहने वाले हैं.