31 दिसंबर के बाद बंद हो जायेगा UPI का इस्तेमाल, फंसने से अच्छा तुरंत करें ये काम – जाने क्या?-use-of-upi-will-stop-after-31st-december-it-is-better-to-do-this-immediately-rather-than-getting-trapped-who-knows
AVN News New Delhi : 31 दिसंबर से कई लोग अपना यूपीआई (UPI) इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने बैंक व PhonePe और GooglePay, Paytm जैसी थर्ड पार्टी ऐप्स को UPI बंद करने का निर्देश दिया है. हालांकि, इसके लिए आप सभी को घबराने की जरूरत नहीं है. ऐसे UPI को बंद करने का निर्देश दिया गया है जिनसे पिछले एक साल में कोई ट्रांजेक्शन यानी की लेन- देन नहीं हुआ है. एनपीसीआई ने यूपीआई बंद करने से पहले यूजर्स को ईमेल या मैसेज के माध्यम से नोटिफिकेशन वा जानकारी भी भेजने के लिए कहा है.
NPCI ने ऐसी उम्मीद जताई है कि इस कदम से UPI ट्रांजेक्शन और सुरक्षित होगा. साथ ही इससे कई गलत ट्रांजेक्शन भी बंद हो जाएंगे. एनपीसीआई के निर्देश के बाद अब सभी ऐसे ऐप्स और बैंक निष्क्रिय ग्राहकों की UPI आईडी और उससे जुड़े मोबाइल नंबर को वैरिफाई करेंगे. 1 साल से अगर कोई क्रेडिट या फिर डेबिट यानी की लेने- देन नहीं किया या हुआ तो यूपीआई आईडी को बंद कर दिया जाएगा.
नए साल से नहीं कर पाएगा ट्रांजेक्शन
जी हां, नए साल से नहीं कर पाएगा ट्रांजेक्शन यदि एक साल से किसी भी तरह का UPI आईडी से नहीं हुआ है तो उसे बंद कर दिया जाएगा. नए साल से कस्टमर इन सभी UPI आईडी से ट्रांजैक्शन नहीं कर पाएंगे. ऐसे खबरे आई हैं कि एनपीसीआई को गलत ट्रांजेक्शन की कई शिकायतें मिली हैं जिसको देखते हुए यह कदम उठाया जा रहा है. इसकी एक बड़ी वजह यह है कि कई बार लोग अपना मोबाइल नंबर बदलते हैं और उससे जुड़ी UPI आईडी को बंद नहीं करते हैं. यह नंबर किसी और को मिल जाता है और UPI आईडी वहां एक्टिवेटेड ही रहती है. ऐसे में उस नंबर पर अगर किसी ने पैसे भेजे तो वह उस इंसान वा व्याक्ति को मिलेंगे जिसके पास अब वह नंबर है. अगर आपने भी एक साल से कोई UPI ट्रांजेक्शन नहीं किया है तो तुरंत कोई ट्रांजेक्शन कर लें ताकि आपकी UPI आईडी बची रहे.
क्या है – यूपीआई?
यूपीआई का फुल फॉर्म (UPI) Unified Payment Interface है. यह तुरंत ऑनलाइन पेमेंट का सरल वा आसन तरीका है. UPI को बनाने व चलाने वाली NPCI है. आप Bhim, Google Pey, Phone Pe, Paytm या किसी भी बैंक की ऐप पर UPI आईडी जेनरेट करके इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. UPI का इस्तेमाल करने के लिए कोई एडिशनल चार्ज नहीं देना होता है.
क्या है – एनपीसीआई
यह एक नॉन प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन है, जो भारत का रिटेल पेमेंट और सेटलमेंट सिस्टम है। यानी की PhonePe, GooglePey और Paytm जैसे ऐप्स इनके दिए हुऐ दिशा निर्देशों पर काम करते हैं। साथ ही किसी तरह के विवाद वा शिकायत की स्थिति में भी एनपीसीआई अपनी मध्यस्थता निभाता है।
सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश
सुप्रीम कोट का आदेश है कि आपके पुराने नंबर को किसी नए यूजर को इश्यू कर दिया जाए। जैसा सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा, तो उस स्थिति में फ्रॉड की संभावना बनती हैं। इन सभी कारणो के वजहों से पुरानी आईडी को बंद करने का निर्णय लिया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने अपने हालिया आदेश में कहा है कि टेलिकॉम प्रोवाइडर कंपनियां 90 दिनों से डिएक्टिवेटेड नंबर को बंद कर सकती हैं। साथ ही वो नंबर किसी दूसरे को ट्रांसफर कर सकती हैं।
Note:
|| मुझे उम्मीद है की आपको यह आर्टिकल (आलेख ), लेख ”31 दिसंबर के बाद बंद हो जायेगा UPI का इस्तेमाल, फंसने से अच्छा तुरंत करें ये काम – जाने क्या?-use-of-upi-will-stop-after-31st-december-it-is-better-to-do-this-immediately-rather-than-getting-trapped-who-knows” जरुर पसंद आई होगी। हमारी हमेशा से यही कोशिश रहती है की रीडर को तकनीक (tech) के विषय में पूरी सही जानकारी प्रदान की जाये ।
अगर आपको आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे आपने सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। इस आलेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद। avnnews.in में दोबारा विजिट करते रहें…..
By: KP
Edited by: KP