Team India For T20I Series against Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 23 नवंबर से विशाखापत्तनम में शुरू होने जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. सूर्यकुमार यादव इस टीम की अगुवाई करेंगे. भारत को हराकर वनडे विश्व चैंपियन बनी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को टीम का उप कप्तान बनाया गया है. इस सीरीज के लिए कई सीनियर दिग्गज खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. वहीं सिर्फ विकेटकीपर ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव और प्रसिद्ध कृष्णा जो विश्व कप के लिए टीम इंडिया का हिस्सा थे, उन्हें टीम में शामिल किया गया है. इसके अलावा स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर सीरीज के बाकी के मैचों के लिए टीम से जुड़ेंगे. श्रेयस के आने के बाद रुतुराज की जगह वो टीम के उपकप्तान की जिम्मेदारी संभालेंगे.
ऋतुराज को नहीं मिली कप्तानी?
ऋतुराज की अगुआई में भारत ने हांगझोऊ एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता था। हालांकि, टीम चयन के लिए सोमवार (20 नवंबर) को अहमदाबाद में चयनकर्ताओं की बैठक में उन्हें कप्तान बनाए जाने के बारे में विचार नहीं हुआ। साथ ही इस टीम के एशियाई खेलों में खेलने वाले खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह और जितेश शर्मा को शामिल किया गया है।
भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप टीम में शामिल सिर्फ तीन
खिलाड़ियों को ही टी20 सीरीज के लिए चुना है जिसमें प्रसिद्ध कृष्णा, इशान किशन और सूर्यकुमार शामिल हैं. श्रेयस अय्यर अंतिम दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के लिए टीम से जुड़ेंगे और वह ऋतुराज गायकवाड़ की जगह उप कप्तान की भूमिका निभाएंगे.
बीसीसीआई (BCCI) ने इसके साथ ही सीरीज के आखिरी दो मुकाबलों के लिए वेन्यू में भी बदलाव किया है. सीरीज के आखिरी दो मुकाबले अब छत्तीसगढ की राजधानी रायपुर और कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में होंगे. इससे पहले यह मैच हैदराबाद और नागपुर में होने थे. ऑस्ट्रेलिया टीम पहले ही मैथ्यू वेड की अगुवाई में टीम का ऐलान कर चुका है.
भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या, जिन्होंने इस साल कई सीरीज में टी20 में भारतीय टीम की अगुवाई यानी कमान संभाली थी , वो वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ लीग चरण मैच के दौरान टखने की चोट के कारण विश्व कप में नहीं खेल थे. वहीं स्टार बल्लेबाज और विकेटकीपर संजू सैमसन को भी टीम में जगह नहीं मिली है.
भारतीय टीम इस प्रकार है:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उप कप्तान) , इशान किशन, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार और आवेश खान
भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज का शेड्यूल
मैच तारीख मैदान
पहला टी20 23 नवंबर विशाखापत्तनम
दूसरा टी20 26 नवंबर तिरुवनंतपुरम
तीसरा टी20 28 नवंबर गुवाहाटी
चौथा टी20 1 दिसंबर रायपुर
पांचवां टी20 3 दिसंबर बंगलूरू