एवीएन न्यूज डेस्क : कांग्रेस पार्टी ने राजस्थान चुनाव को लेकर मंगलवार (31 अगस्त) को 56 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दिया है. वही तेज-तर्रार पार्टी प्रवक्ता गौरव वल्लभ को उदयपुर सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया है. वहीं सिवाना से पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह को भी टिकट दिया गया है.

गौरव वल्लभ कांग्रेस पार्टी के तेज-तर्रार प्रवक्ता माने जाते हैं. वो अक्सर टीवी डिबेट में कांग्रेस पार्टी का पक्ष हमेशा रखते नजर आते हैं. उन्होंने झारखंड की जमशेदपुर ईस्ट सीट से लोकसभा का चुनाव भी लड़ा था, हालांकि उन्हें उस चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था.

वही कांग्रेस के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट गुट के इस नेता का कटा टिकट

कांग्रेस पार्टी ने धौलपुर जिले के बसेड़ी विधानसभा से संजय कुमार जाटव को कांग्रेस पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है. वर्तमान विधायक और एससी आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा का टिकट को काट दिया गया है. बैरवा सचिन पायलट गुट के नेता माने जाते हैं.

इतनी सीटों पर कांग्रेस पार्टी ने उतारे उम्मीदवार

कांग्रेस पार्टी की चौथी सूची में भी शांति धारीवाल, महेश जोशी जैसे मंत्रियों की इन सीटों पर उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गई. राज्य की 200 सीटों में से कांग्रेस पार्टी ने अब तक 151 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है.

पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की करीब तीन घंटे की लम्बी बैठक के बाद कांग्रेस पार्टी ने ये सूची जारी की है. इस मीटिंग में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित कई बड़े नेता शामिल रहे.

आप को बता दें कि राजस्थान की 200 सदस्यीय विधानसभा के लिए 25 नवंबर को वोटिंग होगी और मतगणना तीन दिसंबर को होगी. इस समय राज्य में अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की सरकार है. पार्टी को उम्मीद है कि वो परंपरा को बदलते हुए सत्ता में वापसी फिर से वापसी करेगी.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *