Delhi Metro : दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने एयर क्वालिटी के गिरते स्तर को देखते हुए मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर में यात्रियों के बीच सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने के लिए बुधवार से 40 अतिरिक्त मेट्रो चलाने की घोषणा की है, आप को बता दें कि ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP)-II लागू किए जाने के बाद से यह फैसला लिया गया है। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने पिछले सप्ताह दिल्ली-एनसीआर में जीआरएपी के चरण II को लागू करने का निर्णय लिया गया है।

प्रदूषण से निपटने के यह फैसला किया गया

डीएमआरसी (DMRC) ने कहा है कि, जीआरएपी-II चरण के तहत प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा अपनाए जा रहे विभिन्न उपायों के तहत, डीएमआरसी (DMRC) बुधवार यानी 25 अक्टूबर से अपने नेटवर्क पर वर्क डे यानी (सोमवार से शुक्रवार) पर 40 अतिरिक्त ट्रेन यात्राएं यानी फेरे चलाएगी।

दिल्ली की एयर क्वालिटी के लिए किए जा रहे तमाम प्रयास असफल दिख रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में दिल्ली-एनसीआर की हवा की गुणवत्ता खराब हो गई है और भारत मौसम विज्ञान विभाग और भारतीय मौसम विज्ञान संस्थान का मानना है कि दशहरे के बाद यह ‘बहुत ही खराब’ श्रेणी में पहुंच सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *