एवीएन न्यूज रूम नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के उज्जैन में 12 साल की बच्ची से हुए दुष्कर्म कांड के मामले में मुख्य आरोपी भरत सोनी के अवैध निर्माण घर को गिराया जाएगा. आरोपी भरत सोनी के मकान को नगर निगम बुलडोजर चलाकर ध्वस्त (Demolished ) करेगा. नगर निगम और पुलिस प्रशासन के अनुसार यह कार्रवाई आज यानी बुधवार को होगी. आरोपी ने उज्जैन के नानाखेड़ा इलाके में सरकारी जमीन पर गैर तरीके से अवैध कब्जा कर रखा था. वह अपने माता-पिता और भाई-भाभी के साथ कई साल से अवैध रूप से यहा रह रहा था.

वही, उज्जैन पुलिस भी सतना निवासी 12 साल की बच्ची से दुष्कर्म करने वाले भरत सोनी (उम्र 24) को एक महीने के अंदर सजा दिलवाने की पूरी तैयारी कर रही है. पुलिस ने इसके लिए ठोस सबूत जुटाना भी शुरू कर दिए हैं.

आप को बता दें कि सतना से शिप्रा एक्सप्रेस में सवार होकर स्कूल में पढ़ने वाली मानसिक रूप से कमजोर  बच्ची उज्जैन के लिए आ गई थी. 25 सितंबर को वह बच्ची रेलवे स्टेशन पर उतरी. ऑटो ड्राइवर भरत सोनी ने बच्ची को अकेला देख अपने ऑटो में बिठा लिया. इसके बाद जीवनखेड़ी इलाके में ले जाकर बालिका से दुष्कर्म यानी जघन्य अपराध किया.

खून से सनी पीड़िता बालिका ढाई घंटे तक उज्जैन की गलियों मे गुहार लगाती रही

वारदात के बाद खून से सनी पीड़िता बालिका ढाई घंटे तक उज्जैन की गलियों में मदद की गुहार लगाती रही लेकिन मतलब से भरे समाज में किसी का दिल नही पसीजा और मदद की गुहार लगाते लगाते गलियों में नग्न अवस्था में भटकती रही. बदहवास हालत में एक आश्रम के पास बेहोश होकर गिर गई. इसकी जानकारी आश्रम के आचार्य राहुल शर्मा ने तुरंत पुलिस को दी.

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस पीड़िता को नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंची. पीड़िता की हालत गंभीर होने पर उसे इंदौर के एक अस्पताल रेफर किया गया.

इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालनी शुरू किया और आरोपी भरत सोनी को नानाखेड़ा इलाके में स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया गया था. पुलिस से बच कर भागने के दौरान आरोप के पैर में चोट आ गई. फिलहाल आरोपी का इंदौर के एमवाय अस्पताल में इलाज चल रहा है.

परिवार वालों ने भी की दोषी पर कड़ी कार्रवाई की मांग

इस जघन्य घटना घटना के बाद भरत सोनी के पिता राजू सोनी का स्पष्ट बयान सामने आया था. उन्होंने कहा था कि अगर किसी ने भी गलत किया है तो उसपर कार्रवाई होना चाहिए. भरत सोनी के भाई और मां ने भी इस बात को प्रमुखता से उठाया कि अगर उनके परिवार के सदस्य ने कोई भी गंभीर अपराध किया है तो उसे सख्त से सख्त सजा मिलना चाहिए. इस बयान के बाद वहा के पुलिस का हौसला और बढ़ गया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक अधिकारियों ने स्पष्ट कहा है कि पूरे मामले की तहकीकात के बाद आगे की कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *