चीन के हांगझोउ में जारी एशियाई खेलों (Asian Games Hangzhou) 2023: में भारत (India ) का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. हांगझोउ में जारी एशियाई खेलों में भारत ने अब तक कुल 48 मेडल अपने झोली डाल लिए हैं, जिनमें 13 गोल्ड, 18 सिल्वर और 17 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं.
1500 मीटर रेस में 2 पदक
अजय कुमार सरोज
भारत (इंडिया) के अजय कुमार सरोज और जिनसन जॉनसन ने एशियाई खेलों की पुरुष 1500 मीटर दौड़ में क्रमश: रजत और कांस्य पदक जीता है. इससे भारत (इंडिया) के खाते में कुल 48 मेडल हो गए हैं।
जिनसन जॉनसन
हरमिलन को सिल्वर मेडल
भारत ने एशियन गेम्स में 8वें दिन यानी रविवार का 8वां मेडल एथलेटिक्स में जीता है. महिला वर्ग 1500 मीटर रेस में हरमिलन बैंस दूसरे स्थान पर रहीं. उन्होंने सिल्वर मेडल हासिल कर लिया है .
शॉट पुट में तेजिंदर पाल को गोल्ड मेडल
शॉट पुट (गोला फेंक) में तेजिंदर पाल सिंह तूर ने गोल्ड मेडल जीता लिया है. एशियन गेम्स में भारत (इंडिया ) ने रविवार को तीसरा गोल्ड अपने नाम किया है. उन्होंने पिछले एशियन गेम्स में भी भारत को गोल्ड ही दिलाया था. ऐसे में उन्होंने लगातार दूसरी बार गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया है.
अविनाश ने जीता गोल्ड मेडल
अविनाश साबले ने 3000 मीटर स्टीपलचेज में गोल्ड मेडल जीता है. उन्होंने एशियन गेम्स में रिकॉर्ड भी बनाया है. ये भारत का दूसरा गोल्ड मेडल है. एशियन गेम्स में भारत (इंडिया ) का ये 44वां पदक है.
निकहत जरीन को ब्रॉन्ज मेडल मेडल
बॉक्सिंग में भारत (इंडिया ) की निकहत को निराश होना पड़ा है. निकहत जरीन सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गईं. इसी के साथ उन्हें अब ब्रॉन्ज मेडल से ही संतोष करना पड़ेगा. उन्हें थाईलैंड की बॉक्सर Chuthamat Raksat ने 3-2 से मात दी है.
शूटिंग में भारत को मिला गोल्ड मेडल
भारत (इंडिया) ने एक और गोल्ड मेडल जीत लिया है. टीम इंडिया ने शूटिंग के ट्रैप मेन टीम इवेंट में गोल्ड अपने नाम कर लिया है.
शूटिंग में एक और मेडल जीत है
शूटिंग में आज देश को एक और मेडल मिला है. महिला ट्रैप टीम ने सिल्वर मेडल पर कब्जा किया है. मनीषा कीर, राजेश्वरी कुमारी और प्रीति रजक ने 337 का स्कोर किया था.
सरबजोत और दिव्या ने जीता है सिल्वर मेडल
भारत को आज के दिन का पहला मेडल शूटिंग में ही जीता है. भारतीय (इंडियन ) निशानेबाज सरबजोत सिंह और दिव्या ने सिल्वर मेडल जीत लिया है. फाइनल में चीन ने 16-14 के अंतर से मैच अपने नाम किया था.
ट्रैक एंड फील्ड में भी खुला भारत यानी इंडिया का खाता
भारत/ इंडिया को एक और मेडल मिला है. किरण बालियान ने शॉटपुट यानी गोला फेंक प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा किया है. उन्होंने अपने तीसरे प्रयास में 17.36 मीटर के थ्रो के साथ मेडल जीता है.
निकहत जरीन ने ओलंपिक कोटा और पदक पक्का किया है
दो बार की वर्ल्ड चैंपियन मुक्केबाज निकहत जरीन ने एशियाई खेलों में महिलाओं के 50 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंचकर पेरिस ओलंपिक कोटा और एक पदक पक्का कर लिया है. शियाड में अपना तीसरा मुकाबला खेल रही निकहत जरीन को क्वार्टरफाइनल में जोर्डन की नासार हनान पर आरएससी (रैफरी द्वारा मुकाबला रोकना) से जीत दर्ज करने में तीन मिनट से भी कम वक्त लगा था.
ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने सिल्वर मेडल जीता है
भारत/ इंडिया के ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने एशियाई खेलों में पुरूषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस में सिल्वर मेडल अपने नाम किया है.
भारत (India ) के पास कितने पदक
स्वर्णः 13
रजतः 20
कांस्यः 19
कुलः 52