भारतीय क्रिकेट में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है। टेस्ट टीम की कप्तानी मिलने के बाद अब शुभमन गिल को वनडे टीम की कमान भी सौंप दी गई है। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति ने वनडे और टी20 टीम की घोषणा कर दी है।
सबसे अहम बात यह रही कि विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों को वनडे टीम में शामिल किया गया है, लेकिन इस बार रोहित शर्मा कप्तान नहीं बल्कि केवल स्पेशलिस्ट बैटर के रूप में टीम का हिस्सा होंगे।
रोहित शर्मा कप्तानी से हटे या हटाए गए?
यह सवाल अब हर क्रिकेट प्रेमी के मन में है। क्या रोहित शर्मा ने खुद कप्तानी छोड़ी, या फिर चयन समिति ने उनसे यह जिम्मेदारी छीन ली? मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के बयान से ऐसा संकेत जरूर मिलता है कि यह फैसला चयन समिति का रहा।
अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा—
“तीनों प्रारूपों (All Three Formats) के लिए तीन अलग-अलग कप्तान रखना व्यावहारिक रूप से असंभव है। वनडे क्रिकेट इस समय सबसे कम खेला जाने वाला फॉर्मेट है। हमारा ध्यान आगामी टी20 विश्व कप पर है। शुभमन गिल को एडजस्ट होने के लिए समय देना चाहते हैं।”
यानी साफ है कि वनडे फॉर्मेट को प्रयोग और नई कप्तानी के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।

रोहित-विराट पूरी तरह फिट
अगरकर ने यह भी बताया कि रोहित शर्मा और विराट कोहली पूरी तरह फिट हैं। उन्होंने कहा—
“विराट और रोहित दोनों ने टीम में शामिल होने के लिए जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं। उनकी फिटनेस की पुष्टि भी COE ने कर दी है।”
हालांकि, अगरकर ने यह भी साफ किया कि रोहित और विराट दोनों ही 2027 वर्ल्ड कप को लेकर प्रतिबद्ध नहीं हैं। इसका मतलब यह भी हो सकता है कि अब धीरे-धीरे नई पीढ़ी को आगे लाने की रणनीति पर काम हो रहा है।
कप्तान रोहित से बैटर रोहित तक
क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह बदलाव भावनात्मक भी है।
रोहित शर्मा, जिन्होंने भारत को एशिया कप, वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल और कई ऐतिहासिक जीत दिलाई, अचानक से कप्तान नहीं रहे। एक खिलाड़ी जिसने अपनी शांत कप्तानी से टीम को संवार दिया, अब सिर्फ “बैटर” की भूमिका निभाएंगे।
कई फैंस मानते हैं कि यह “कप्तानी छीनने” जैसा फैसला है। रोहित के चेहरे पर हमेशा टीम-फर्स्ट एटीट्यूड दिखा, लेकिन उनके चाहने वालों के लिए यह बदलाव स्वीकारना आसान नहीं होगा। भारतीय क्रिकेट में यह ट्रांजिशन भावनात्मक दौर है—जहां एक महान कप्तान को धीरे-धीरे सिर्फ बल्लेबाज की भूमिका तक सीमित किया जा रहा है।
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम
वनडे टीम
शुभमन गिल (कप्तान),श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान),रोहित शर्मा, विराट कोहली,अक्षर पटेल,केएल राहुल (विकेटकीपर),नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल
टी20 टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान),शुभमन गिल (उप-कप्तान),अभिषेक शर्मा,तिलक वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह,अर्शदीप सिंह,कुलदीप यादव
,हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर),रिंकू सिंह,वॉशिंगटन सुंदर
ऑस्ट्रेलिया दौरे का पूरा शेड्यूल
19 अक्टूबर: पहला वनडे (पर्थ)
23 अक्टूबर: दूसरा वनडे (एडिलेड)
25 अक्टूबर: तीसरा वनडे (सिडनी)
29 अक्टूबर: पहला T20 (कैनबरा)
31 अक्टूबर: दूसरा T20 (मेलबर्न)
2 नवंबर: तीसरा T20 (होबार्ट)
6 नवंबर: चौथा T20 (गोल्ड कोस्ट)
8 नवंबर: पांचवां T20 (ब्रिस्बेन)
कुल मिलाकर, भारतीय क्रिकेट टीम नए दौर में प्रवेश कर रही है। शुभमन गिल को कप्तानी सौंपना आने वाले समय की तैयारी है, लेकिन क्रिकेट प्रेमियों के दिल में सवाल तो यही रहेगा—क्या रोहित शर्मा ने कप्तानी छोड़ी या उनसे छीन ली गई?
