गिद्धौर (जमुई)। गिद्धौर ब्लॉक में विद्युत आपूर्ति प्रशाखा, गिद्धौर की ओर से उपभोक्ताओं के लिए विशेष कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में लंबे समय से बिल संबंधी परेशानियों से जूझ रहे लोगों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया।
कैंप में लोगों को बिहार सरकार की ओर से चलाई जा रही 125 यूनिट फ्री बिजली योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। ग्रामीणों और कस्बाई उपभोक्ताओं ने इसे बड़ी राहत के तौर पर देखा। वहीं नए बिजली कनेक्शन लेने के इच्छुक लोगों को भी पूरी प्रक्रिया समझाई गई।
यह कैंप कनीय विद्युत अभियंता श्री धीरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में आयोजित किया गया। मौके पर गौतम कुमार भारतीय (कार्यपालक सहायक), गौतम कुमार गौतम (जीनस सुपरवाइजर) सहित अन्य विभागीय कर्मी मौजूद रहे और उपभोक्ताओं की हर समस्या को गंभीरता से सुना।
गिद्धौर ब्लॉक में बड़ी संख्या में उपभोक्ता पहुंचे और संतुष्ट दिखे
कैंप में बड़ी संख्या में उपभोक्ता पहुंचे और अपने-अपने मुद्दों का समाधान पाकर संतुष्ट दिखे। ग्रामीणों ने कहा कि इस तरह के आयोजन से उन्हें घर बैठे राहत मिल रही है और सरकारी योजनाओं की सही जानकारी भी मिल रही है।

