राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। यहां राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के एक नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। यह ताजा मामला पटना के चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र के मुन्नाचक इलाके का है, जहां राजकुमार राय उर्फ ‘अल्ला राय’ को घात लगाकर पीछा कर रहे दो अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां मारीं।

जमीन कारोबार से जुड़े थे राजकुमार राय

पटना पूर्वी एसपी ने बताया कि मृतक राजकुमार राय एक राजनीतिक पार्टी से जुड़े थे और उनका जमीन-संबंधी कारोबार भी था। सीसीटीवी फुटेज में अपराधी दो की संख्या में दिख रहे हैं। घटना स्थल से पुलिस ने छह खोखे बरामद किए हैं।

राघोपुर निवासी पटना के मुन्नाचक में रहते थे

मृतक मूल रूप से वैशाली के राघोपुर के रहने वाले थे और वर्तमान में मुन्नाचक में रहते थे। बताया गया है कि वे किसी काम से अपनी कार से लौटे थे और घर के ठीक पहले एक गली में स्थित होटल से कुछ खाने का सामान खरीद रहे थे। उसी दौरान, अपराधियों ने उन पर छह गोलियां चलाईं, जिससे वे जमीन पर गिर पड़े।

सीसीटीवी फुटेज खंगाल जांच में जुटी पुलिस

पटना ईस्ट के एसपी परिचय कुमार ने बताया, “कुछ ही देर पहले गोली चलने की घटना हुई है. घायल की पहचान राजकुमार उर्फ आलाराय के रूप में हुई है, घायल को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.”

पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि हमलावरों को पीड़ित की गतिविधियों की पहले से जानकारी थी और उन्होंने पूरी योजना बनाकर इस हत्या को अंजाम दिया. हालांकि हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं है.

घटना के बाद आरजेडी कार्यकर्ताओं में आक्रोश

वारदात की खबर फैलते ही आरजेडी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में आक्रोश फैल गया. बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता अस्पताल पहुंचे और बाद में घटनास्थल पर जुटकर प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की. उनका आरोप है कि पटना में अपराधियों का हौसला लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे आम लोग ही नहीं, बल्कि जनप्रतिनिधि भी सुरक्षित नहीं हैं.

आरजेडी नेता की हत्या के बाद लोगों में दहशत

स्थानीय लोगों ने इस घटना को बेहद भयावह बताया. कई लोगों का कहना है कि उन्होंने लगातार कई गोलियों की आवाज सुनी, जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. दुकानदारों ने तुरंत अपने शटर गिरा दिए और लोग घरों में छिप गए. पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.

पटना पुलिस अस्पताल भी ले गई, लेकिन मौत हो चुकी थी

घटना की सूचना मिलते ही, चित्रगुप्त नगर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल राजकुमार राय को पीएमसीएच अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल, घटना स्थल पर पूर्वी एसपी परिचय कुमार, एएसपी सदर अभिनव, कंकड़बाग थाना प्रभारी अभय कुमार और चित्रगुप्त नगर थानाध्यक्ष सहित कई अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं।

पटना

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *