Jamui/Bihar : वेतनमान नियमितीकरण को लेकर जिला कार्यपालक सहायक सेवा संघ की ओर से बीते शनिवार की देर संध्या शहर स्थित श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम से एक भव्य मशाल जुलूस निकाला गया। इस जुलूस में जिले के सैंकड़ों कार्यपालक सहायकों ने भाग लिया और सरकार के विरुद्ध अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। इसी कड़ी में आज एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर रहे है और इस धरना प्रदर्शन की अगुवाई संघ के जिलाध्यक्ष ललन कुमार ललन, सचिव संदीप सुमन और कोषाध्यक्ष दीपक कुमार ने की। कार्यक्रम बड़ी संख्या में कार्यपालक सहायक शामिल हुए। सभी ने एकजुट होकर सरकार से लंबित मांगों को पूरा करने की अपील की।

कार्यपालक सहायकों ने वेतनमान का नियमितीकरण पर प्रदर्शन
प्रदर्शनकारियों ने कहा है कि कार्यपालक सहायकों को अब तक नियमित सेवा का लाभ नहीं मिला है, जबकि वे वर्षों से विभिन्न सरकारी विभागों में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभा रहे हैं। उनकी प्रमुख मांगों में वेतनमान का नियमितीकरण, सेवा सुरक्षा, पदोन्नति की व्यवस्था, दुर्घटना बीमा, अवकाश सुविधा तथा अन्य वित्तीय लाभ शामिल हैं। मौके पर संघ के नेताओं ने कहा कि सरकार बार-बार आश्वासन तो देती है लेकिन अब तक ठोस पहल नहीं हुई है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी 11 सूत्री मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। मशाल जुलूस के दौरान “वेतनमान नियमित करो”, “कार्यपालक सहायकों को अधिकार दो” जैसे नारे लगाए। जुलूस में शामिल कार्यपालक सहायकों ने संकल्प लिया कि अपनी मांगों की पूर्ति तक संघर्ष जारी रहेगा। इस मौके पर दर्जनों कार्यपालक सहायक मौजूद थे।