बिहार की राजधानी पटना में लगातार हो रही हत्या ने पुलिस के नाक में दम कर रखा है. पुलिस अभी एक घटना का जांच में जुटी हुई थी और अभी जांच भी कर नहीं पाती कि अपराधियों द्वारा दूसरी घटना को अंजाम दे दिया जा रहा है. वही ताजा मामला पटना से सटे खगौल थाना क्षेत्र के DAV पब्लिक स्कूल के पास का बताया जा रहा है. जहां रविवार को अपराधियों ने निजी स्कूल संचालक को गोली मार दिया है. जिससे उनकी मौके यानी घटना स्थल पर ही मौत हो गई है. वही घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है. मृतक की पहचान खगौल थाना क्षेत्र मुस्तफापुर गांव के रहने वाले अजीत कुमार के रूप में हुई है.

वही,बताया जा रहा है कि अजीत अपने स्‍कूटी से अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने उनके सिर में गोली मार दी. जिससे उनकी वही मौके पर ही मौत हो गई है. इस घटना की सूचना मिलते ही नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) भानु प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. वही पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

पटना पुलिस ने जांच के लिए SIT गठित

घटना को लेकर नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) भानु प्रताप सिंह ने बताया है कि स्‍कूटी सवार एक व्‍यक्ति की बदमाशों ने गोली मार कर हत्‍या कर दी है. वही अपराधियों ने एक गोली मृतक के सिर में मारी है. मौके वारदात से गोली का खोखा बरामद किया गया है. वही मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी गई. वही आस पास के लगी सीसीटीवी की जांच की जा रही है. जल्‍द ही अपराधी गिरफ्त में होंगे.

पटना

आपको बता दें कि इससे पहले बीते दिनों बिहार की राजधानी पटना में ही बिजनेसमैन गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. लेकिन पुलिस अभी तक इस हत्याकांड के हत्यारों की गिरफ्तारी भी नहीं कर पाई है. जिस तरह से बिहार की राजधानी का यह हाल है जहां कभी दिनदहाड़े रिवॉल्वर लहराया जाता है , बिजनेसमैन को गोली मार दिया जाता है तो आप यह अंदाजा लगा सकते है कि बिहार के अन्ने हिस्से में क्या होता होगा.

Gopal Khemka Murder Case: पटना ‘भारत की क्राइम कैपिटल’, गोपाल खेमका हत्याकांड पर आया राहुल गांधी का पहला रिएक्शन

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *