Bihar Darbhanga : बिहार के दरभंगा जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां पर मुहर्रम के जुलूस के दौरान हाईटेंशन बिजली के तार से ताजिया टकरा जाने से उसमें करंट दौड़ गया। इस हादसे में कुल 24 लोग घायल हो गए हैं। वहीं एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है। पुलिस ने इस घटना के बारे में जानकारी दी। पूरा मामला शनिवार शाम का बताया जा रहा है। जिलाधिकारी ने बताया है कि फिलहाल घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस इस मामले की जांच भी कर रही है। फिलहाल सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

दरभंगा जिले में हाईटेंशन तार से टकराई ताजिया

दरअसल, पूरा मामला दरभंगा जिले के सकतपुर थाना क्षेत्र के काकोरहा गांव का बताया जा रहा है। यहां शनिवार की शाम को मुहर्रम का जुलूस निकाला जा रहा था। इसी दौरान ताजिया का एक हिस्सा ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार से टकरा गया। दरभंगा के जिलाधिकारी कौशल कुमार ने कहा, ‘‘घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 24 लोग घायल हो गए।” वहीं इस हादसे के बाद से घटनास्थल पर मौजूद जिला प्रशासन के अधिकारी और पुलिसकर्मियों ने सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। फिलहाल घायलों की हालत खतरे से बाहर है। वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

दरभंगा

मुजफ्फरपुर में हुई झड़प

वहीं, मुजफ्फरपुर जिले की एक अन्य घटना में दो समुदायों के बीच झड़प हो गई है। जिले के बरियारपुर इलाके में जुलूस के दौरान झड़प होने का मामला सामने आया है। इसे लेकर मुजफ्फरपर के एसएसपी सुशील कुमार ने कहा है कि यह घटना उस समय हुई जब मुहर्रम का जुलूस बरियारपुर थाना क्षेत्र के गौरीहार इलाके से गुजर रहा था। उन्होंने कहा, “दो समुदायों के बीच तीखी बहस के बाद झड़प हुई थी, जिसमें दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने तुरंत स्थिति को नियंत्रण में कर लिया है। कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है और आगे की जांच जारी है।”

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *