India-Pakistan Tensions LIVE Updates: अमेरिका की मध्यस्थता के बाद भारत और पाकिस्तान पूर्ण और तत्काल युद्ध विराम पर अभी सहमत हो गए हैं. भारत की ओर से विदेश मंत्री विक्रम मिसरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया है कि पाकिस्तान की ओर उसकी सेना के डीजीएमओ ने तनाव कम करने के लिए भारतीय सेना के डीजीएमओ से संपर्क किया है. इसके बाद भारत अपनी शर्तों पर युद्धविराम के लिए राजी हुआ है. दोनों ही देशों के डीजीएमओ (DGMO) युद्धविराम को लेकर आगे की कार्रवाई के लिए 12 मई को फिर से बातचीत करेंगे.
इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल हैंडल से इसका ऐलान किया है. इसके कुछ देर बाद ही पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री इशाक डार ने भी अपने X हैंडल से एक पोस्ट में इसकी पुष्टि की है.
भारत और पाकिस्तान के बीच 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से दोनों ही देशों के बीच में लगातार तनाव जारी था. इस हमले में आतंकियों ने 26 पर्यटकों की निर्मम हत्या गोली मारकर कर दी थी. इसके बाद ही भारत ने 7 मई को पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में जैश, लश्कर और हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े 9 आतंकी ठिकानों को एयर स्ट्राइक में तबाह कर दिया गया था. भारत की जवाबी कार्रवाई में जैश चीफ मौलाना मसूद अजहर के परिवार के 14 लोगों समेत 100 से भी अधिक आतंकी मारे गए थे. इसके बाद पाकिस्तान ने भारत पर असफल ड्रोन और मिसाइल हमले किए, जिसका उसे लगातार मुंहतोड़ जवाब मिला है.
पंजाब के कई इलाकों में देखे गए पाकिस्तानी ड्रोन, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क
पंजाब के 6 अलग-अलग इलाकों में संदिग्ध ड्रोन गतिविधियों की सूचना मिली है. ये इलाके संवेदनशील माने जाते हैं.
– गुरदासपुर
– फिरोजपुर
– पठानकोट
– होशियारपुर
– जालंधर
– फरीदकोट
चिनार कॉर्प्स मुख्यालय पर पाकिस्तानी ड्रोन हमले की कोशिश नाकाम
पाकिस्तान द्वारा भारतीय सेना के चिनार कॉर्प्स मुख्यालय को निशाना बनाने की बड़ी कोशिश की गई है, लेकिन हमारे एयर डिफेंस सिस्टम ने इसे फिर से नाकाम कर दिया है. विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार पाकिस्तानी ड्रोन चिनार कॉर्प्स मुख्यालय की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन भारतीय सेना की सतर्कता और प्रभावी एयर डिफेंस सिस्टम के चलते सभी ड्रोन को सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया गया.
कटरा में ब्लैकआउट, हवाई गतिविधि देखी गईं
कटरा से मिली ताज़ा जानकारी के अनुसार क्षेत्र में ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है. स्थानीय प्रशासन ने ये कदम हवाई गतिविधि की कुछ घटनाओं के बाद उठाया है. रात के समय कुछ संदिग्ध गतिविधि देखी गई, जिसके बाद तुरंत सतर्कता बढ़ा दी गई है.
ब्लैकआउट हो सकता है, अलर्ट रहेंः अमृतसर के डीसी की अपील
अमृतसर के डिप्टी कमिश्नर (DC) ने नागरिकों को एक सार्वजनिक संदेश जारी करते हुए कहा है कि कुछ इलाकों में सीजफायर के उल्लंघन की खबरों के मद्देनज़र क्षेत्र में अलर्ट जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर ब्लैकआउट लागू किया जा सकता है, सभी नागरिकों से अनुरोध किया कि वे सतर्क रहें और घर के भीतर ही रहें. डीसी ने संदेश में कहा कि हमने पहले भी यह अभ्यास कई बार किया है, इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है. वही ये केवल एहतियात के तौर पर किया जा रहा है. प्लीज आतिशबाज़ी न करें और सभी निर्देशों का पालन करें.
श्रीनगर में सुनी गई 4-5 धमाकों की आवाज, पोखरण में भी ड्रोन से अटैक
पाकिस्तान अपनी ओछी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. आतंकी वाला देश ने 3 घंटे बाद ही सीजफायर का उल्लंघन कर दिया है. जम्मू क्षेत्र के सांबा में सायरन बजने की आवाजें आ रही हैं. वहीं, श्रीनगर में 4-5 धमाकों की आवाज सुनी गई है. वहीं बीएसएफ (BSF) को कड़े जवाब देने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं, उधमपुर में भी धमाकों की आवाज सुनी गई है. इधर, राजस्थान के पोखरण में भी पाकिस्तान ने ड्रोन से हमला किया है, लेकिन हमारे एयर डिफेंस सिस्टम ने इसे भी नाकाम कर दिया है.
#WATCH | Punjab: A complete blackout has been enforced in Ferozepur
(Visuals deferred by an unspecified time) pic.twitter.com/TjkKkLHU1N
— ANI (@ANI) May 10, 2025
#WATCH | J&K | Red streaks seen and explosions can be heard as India's air defence intercepts Pakistani drones amid blackout in Udhampur
(Visuals deferred by an unspecified time) pic.twitter.com/oQO8RwhBfm
— ANI (@ANI) May 10, 2025
पाकिस्तान ने 4 घंटे में ही तोड़ दिया युद्धविराम, जम्मू-कश्मीर में की गोलबारी
भारत-पाकिस्तान के बीच 86 घंटों तक चला युद्ध शनिवार शाम 5 बजे खत्म हो गया है. जब दोनों ही देशों के बीच सीजफायर पर सहमति बन गई. लेकिन इसके 3 घंटे बाद ही पाकिस्तान ने फिर से सीजफायर का उल्लंघन हुआ है. जम्मू-कश्मीर में सीमा पार से पाकिस्तान की उकसावेभरी गतिविधियां एक बार फिर तेज़ हो गई हैं. शनिवार रात को पाकिस्तान ने कई इलाकों में संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए भारी गोलाबारी की, वहीं एक संदिग्ध ड्रोन को लेकर कश्मीर के बारामूला जिले में धमाका हुआ है.
प्रधानमंत्री आवास पर हाईलेवल मीटिंग खत्म
भारत-पाकिस्तान युद्धविराम के ऐलान के बाद पीएम आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर हुई महत्वपूर्ण बैठक खत्म हो गई है. प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक की अध्यक्षता की है. इस मीटिंग में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, विदेशमंत्री एस. जयशंकर, सीडीएस अनिल चौहान के साथ ही तीनों सेनाध्यक्ष भी शामिल हुए है.
युद्धविराम के बाद कांडला पोर्ट पर संचालन फिर से शुरू हुआ
भारत और पाकिस्तान के बीच घोषित युद्धविराम के बाद ही कांडला पोर्ट पर सभी कार्गो संचालन फिर से शुरू कर दिए गए हैं. बंदरगाह एडमिनिस्ट्रेशन ने सभी जहाज एजेंटों से अनुरोध किया है कि वे अपने-अपने स्टीवडोर्स और कस्टम हाउस एजेंट्स (CHAs) को सूचित करें, ताकि माल ढुलाई की गतिविधियां तत्काल प्रभाव से पुनः आरंभ की जा सकें. बंदरगाह के आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि जो भी जहाज इस समय संचालन में हैं, उनके एजेंटों से अपेक्षा की जाती है कि वे संचालन को जल्द से जल्द पटरी पर लाने के लिए आवश्यक व्यवस्था करें.
हमारे हमले से पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ है: विंग कमांडर व्योमिका सिंह
विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा है कि पाकिस्तान की ओर से ब्रह्मोस बेस को नुकसान पहुंचाने की खबर पूरी तरह से गलता है. पाकिस्तान की रक्षात्मक प्रणाली को हमने ध्वस्त किया है. भारत की सेना सुरक्षा करने में सक्षम है. हमने किसी भी धार्मिक स्थल को नुकसान नहीं पहुंचाया है. पाकिस्तान के कई एयरबेस को बहुत नुकसान हुआ है.
हमने पाकिस्तान को नुकसान पहुंचाया: कर्नल सोफिया कुरैशी
भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम हो अभी गया है. विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा है कि सीजफायर लागू हो गया है. भारत ने अपनी शर्तों पर सीजफायर को लागू किया है. इसके लिए पाकिस्तान से कॉल आया था. वहीं, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस ने प्रेस ब्रीफिंग की है. इस दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा है कि हमने पाकिस्तान को बहुत भारी नुकसान पहुंचाया है.
युद्धविराम को लेकर भारत का रक्षा मंत्रालय कुछ देर में करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस
युद्धविराम को लेकर भारत का रक्षा मंत्रालय कुछ देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा. इस बीच भारत के विदेश मंत्री X पर एक पोस्ट में कहा, ‘भारत और पाकिस्तान ने आज गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनाई है. भारत ने आतंकवाद के खिलाफ लगातार दृढ़ और अडिग रुख अपनाया है. वह ऐसा करना जारी रखेगा.’
कांग्रेस ने सर्वदलीय बैठक और संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की
भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम के बाद कांग्रेस ने सर्वदलीय बैठक और संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने X पर एक पोस्ट में लिखा, ‘वाशिंगटन डीसी से आई अभूतपूर्व घोषणाओं के संदर्भ में अब यह राष्ट्रीय आवश्यकता बन गई है कि प्रधानमंत्री को एक सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता करें और देश के राजनीतिक दलों को विश्वास में लें, ताकि इस संकट की घड़ी में राष्ट्रीय हितों की रक्षा सुनिश्चित की जा सके. संसद का एक विशेष सत्र तत्काल बुलाया जाए, जिसमें पिछले अठारह दिनों की घटनाओं — विशेषकर पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले से लेकर अब तक की स्थिति — पर विस्तार से चर्चा की जाए और आगे की दिशा तय की जाए, ताकि देश एकजुट होकर सामूहिक संकल्प का प्रदर्शन कर सके.’
पाकिस्तान ने की युद्धविराम की पहल
अमेरिका की मध्यस्थता के बाद भारत और पाकिस्तान पूर्ण और तत्काल युद्ध विराम पर सहमत हो गए हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल हैंडल से इसका ऐलान किया. इसके कुछ देर बाद पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री इशाक डार ने भी अपने X हैंडल से एक पोस्ट में इसकी पुष्टि की. भारत की ओर से विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि पाकिस्तान की ओर उसकी सेना के डीजीएमओ ने तनाव कम करने के लिए भारतीय सेना के डीजीएमओ से संपर्क किया. इसके बाद भारत अपनी शर्तों पर युद्धविराम के लिए राजी हुआ. दोनों देशों के डीजीएमओ युद्धविराम को लेकर आगे की कार्रवाई के लिए 12 मई को फिर से बातचीत करेंगे.
पाकिस्तान ने किया युद्धविराम का ऐलान
पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री इशाक डार ने अपने X हैंडल पर ऐलान किया है कि उनका देश युद्धविराम के लिए तैयार है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि, ‘पाकिस्तान और भारत ने तत्काल प्रभाव से युद्ध विराम पर सहमति जताई है. पाकिस्तान ने हमेशा अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता से समझौता किए बिना ही क्षेत्र में शांति और सुरक्षा के लिए प्रयास किया है.’
ट्रंप का दावा- भारत और पाकिस्तान युद्धविराम के लिए तैयार
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को अपने ट्रुथ सोशल हैंडल से एक पोस्ट में दावा किया है कि उनके हस्तक्षेप के बाद भारत और पाकिस्तान संघर्ष विराम के लिए तैयार हो गए हैं. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि, ‘संयुक्त राज्य अमेरिका की मध्यस्थता में रातभर चली लंबी बातचीत के बाद, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान पूर्ण और तत्काल युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं. दोनों ही देशों को कॉमन सेंस और ग्रेट सेंसबिलिटी का उपयोग करने के लिए बधाई दी है. इस मामले पर ध्यान देने के लिए दोनों ही देशों का धन्यवाद!’
सुरक्षा बलों ने पाकिस्तानी ड्रोन को जम्मू में नष्ट किया
सुरक्षा बलों और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) के बम निरोधक दस्ते ने पाकिस्तान की ओर से दागे गए एक ड्रोन को खाली जगह पर ले जाकर नष्ट कर दिया. यह ड्रोन भारत के एयर डिफेंस सिस्टम द्वारा इंटरसेप्ट किए जाने के बाद जम्मू के पास एक गांव में गिरा था.
#WATCH | Jammu: Loitering munition fired by Pakistan was destroyed by the bomb disposal squad of security forces and NSG (National Security Guard). This drone was found in a village near Jammu. pic.twitter.com/jSj1eKroSy
— ANI (@ANI) May 10, 2025
अपनी जमीन पर अब किसी भी आतंकी हमले को युद्ध की कार्रवाई मानेगा भारत
भारत ने निर्णय लिया है कि भविष्य में उसकी जमीन पर किसी भी आतंकवादी हमले को भारत के विरुद्ध युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा और उसका जवाब उसी प्रकार दिया जाएगा.
फिरोजपुर से रात की सभी ट्रेनें सुबह के लिए शेड्यूल, कम दूरी की ट्रेनें रद्द
फिरोजपुर से लंबी दूरी तय करने वाली रात की ट्रेनों (मुंबई, दिल्ली आदि गंतव्यों के लिए) को सुबह शेड्यूल कर दिया गया है और रात को ही चलने वाली कम दूरी की ट्रेनों को अगले आदेशों तक रद्द कर दिया गया है. लंबी दूरी से रात को फिरोजपुर पहुंचने वाली वाली ट्रेनों को भी अब सुबह लाया जाएगा. दिन में अब ट्रेनों का ट्रैफिक फिरोजपुर में बढ़ेगा और जरूरत पड़ने पर स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जाएंगी.
सऊदी अरब ने भारत और पाकिस्तान से किया सैन्य टकराव खत्म करने का अनुरोध
सऊदी अरब ने एक बयान जारी करके कहा है कि उसके विदेश मंत्री फरहान ने भारतीय और पाकिस्तानी विदेश मंत्रियों से बात की है और दोनों देशों से तनाव कम करने और सैन्य टकराव खत्म करने का आह्वान किया है.