ईडी (प्रवर्तन निदेशालय/ED) ने FIITJEE के 10 ठिकानों पर छापेमारी की है. वही FIITJEE के मालिक डीके गोयल के दिल्ली, गुरुग्राम और नोएडा के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की है.

वही,फिटजी के सैंकड़ों सेंटर बंद होने से 12000 बच्चों का भविष्य अभी अधर में लटका हुआ है और इसके मालिकों को 12 करोड़ का फायदा हुआ है. इससे पहले फरवरी महीने में नोएडा पुलिस ने फिटजी से जुड़े खातों को सीज कर दिया था. डीके गोयल से जुड़े खातों में 11 करोड़ 11 लाख रुपये सीज किए गए थे.

FIITJEE
FIITJEE चेयरमैन डीके गोयल

FIITJEE कोचिंग संस्थान से जुड़े खातों में मिले थे 11 करोड़

FIITJEE कोचिंग संस्थान के बंद होने के मामले में नोएडा पुलिस ने एक कड़ी कार्रवाई की थी. संस्थान के संचालकों पर मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने FIITJEE से जुड़े बैंक खातों को सीज कर दिया था. कई बैंक खातों को फ्रीज किया गया था.

थाना सेक्टर 58 में FIITJEE के मालिक दिनेश गोयल और अन्य संचालकों पर क्लासेस बंद होने के बाद मुकदमा दर्ज किया गया था. इस मामले में दिनेश गोयल सहित 8 लोगों के खिलाफ आपराधिक साजिश (क्रिमिनल कॉन्सपिरेसी) और विश्वासघात (क्रिमिनल ब्रीच ऑफ ट्रस्ट) जैसे गंभीर आरोप लगाए गए थे.

इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले चर्चित कोचिंग संस्थान फिटजी (FIITJEE) के कई सेंटर अचानक बंद होने की खबर सामने आई थी. कई सारे सेंटर भी बंद किए गए थे. पिछले कुछ समय से कर्मचारियों को वेतन नहीं दिए जाने से इस प्रमुख कोचिंग संस्थान की स्थिरता और अस्तित्व पर अब बड़ा सवाल उठ रहे थे.

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *