कांग्रेस ने 2024 लोकसभा चुनाव और उससे पहले कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी कड़ी में सोमवार (4 सितंबर) को कांग्रेस पार्टी ने अपनी चुनाव समिति की घोषणा की है. जिसमें पार्टी के 16 नेताओं के नाम शामिल हैं.
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के अलावा इस समिति में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, अधीर रंजन चौधरी, अम्बिका सोनी, सलमान खुर्शीद, मधुसूदन मिस्त्री, टी एस सिंह देव, एन. उत्तम कुमार रेड्डी, के जे जियोग्रे, प्रीतम सिंह, मोहम्मद जावेद, अमी याज्ञनिक, पीएल पुनिया, ओंकार मरकाम और के सी वेणुगोपाल शामिल हैं.
इंडिया गठबंधन ने लिया है साथ चुनाव लड़ने का संकल्प
कांग्रेस पार्टी विपक्षी गठबंधन इंडिया का हिस्सा है. ओर मुंबई में 31 अगस्त से 1 सितंबर तक हुई इंडिया गठबंधन की बैठक में सभी दलों ने एकसाथ मिलकर चुनाव लड़ने का संकल्प लिया था. और वही कांग्रेस ने केंद्र सरकार की ओर से बुलाए गए संसद के विशेष सत्र को लेकर रणनीति बनाने के लिए भी बैठक बुलाई है.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे करने वाले हैं अहम बैठक
कांग्रेस के महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने आज दिन में बताया था कि 18-22 सितंबर तक संसद के विशेष सत्र से पहले पार्टी मंगलवार शाम 5 बजे नई दिल्ली में 10 जनपथ पर संसदीय रणनीति समूह की बैठक होगी. ओर इसके बाद रात 8 बजे कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे अपने आवास पर समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों की बैठक भी करेंगे.
केसी वेणुगोपाल ने बताया कि नेता आगामी संसद की विशेष सत्र रणनीति पर चर्चा करेंगे. साथ ही उन्होंने बताया कि मल्लिकार्जुन खरगे 16 सितंबर को तेलंगाना के हैदराबाद में नवगठित (Newly formed) कार्यसमिति की पहली बैठक बुलाएंगे.ओर इसमें सभी सीडब्ल्यूसी (CWC) के सदस्यों, पीसीसी अध्यक्ष, सीएलपी नेता और संसदीय दल के तमाम पदाधिकारी भाग लेंगे