आईपीएल

IPL 2025 Brand Value: आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग /IPL) अब बालिग यानी 18 साल का हो गया है. इस बार आईपीएल (IPL) का 18वां सीजन खेला जाएगा. टूर्नामेंट का आगाज 22 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन में होगा. जबकि फाइनल मुकाबला 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन में ही खेला जाएगा. पहला मुकाबला भी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. आईपीएल (IPL) का पहला सीजन 2008 में हुआ था, तब राजस्थान रॉयल्स (RR) ने यह खिताब जीता था. इसके बाद से राजस्थान की टीम पूरी तरह से पिछड़ी नजर आई, जबकि मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अपना खूब धाक जमाया.

मुंबई इंडियंस-चेन्नई सुपर किंग्स ने जीते 5-5 आईपीएल खिताब

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स इन दोनों ही टीमों ने मिलकर 17 में से 10 खिताब (5+5) जीत लिए है. इस दौरान हर बार मुंबई की कप्तानी रोहित शर्मा और चेन्नई की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी ने संभाली थी. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 3 (2012, 2014 और 2022) खिताब हासिल किए हैं.

आईपीएल
पूर्व कप्तान सीएसके महेंद्र सिंह धोनी और पूर्व कप्तान मुंबई इंडियंस रोहित शर्मा

राजस्थान रॉयल्स (RR) (2008), डेक्कन चार्जर्स (DC) (2009), सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)(2016) और गुजरात टाइटन्स (GT) (2022) का भी नाम चैम्पियन बनने वाली टीमों की लिस्ट में शामिल है. अब आईपीएल बालिग यानी कि 18 साल हो गया है. ऐसे में देखते हैं इस बार कोई नया चैम्पियन बनता है या इन्हीं दोनों टीमों का जलवा कायम रहता है. पिछले 17 सीजन में कुल मिलाकर सात टीमें ही आईपीएल खिताब जीत सकी हैं. उसमें भी ये 5 शहरों चेन्नई, मुंबई, कोलकाता और हैदराबाद ने मिलकर 15 टाइटल जीते हैं. जबकि राजस्थान और गुजरात की फेंचाइजी को 1-1 खिताबी जीत नसीब हुई है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, गुजरात लॉयन्स, राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स, पुणे वॉरियर्स, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, कोच्चि टस्कर्स केरला खिताबी जीत ही हासिल नहीं कर पाई.

आईपीएल में अब तक की विजेता टीमें:

आईपीएल

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *