IND Vs AUS Match Highlights: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम का अजेय रथ बदस्तूर जारी है. इसी के साथ भारतीय टीम ने आईसीसी चैम्प‍ियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में एंट्री कर ली है. आईसीसी चैम्प‍ियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मैच मंगलवार (4 मार्च) को भारत और ऑस्ट्रेल‍िया के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था.

इस मैच को भारतीय टीम ने 4 विकेट से जीत लिया है. इस जीत के हीरो रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और विराट कोहली. इस जीत के साथ ही रोहित ब्रिगेड ने आईसीसी चैम्प‍ियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल एंट्री कर ली है. वही जहां उसकी टक्कर दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से होगा.

वही दूसरा सेमीफाइनल न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मार्च को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होना है. वही फाइनल मुकाबला 9 मार्च को दुबई में ही होगा. इस मैच में टॉस ऑस्ट्रेल‍िया के कप्तान स्टीव स्म‍िथ ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 265 रनों का टारगेट दिया था. जवाब में भारतीय टीम ने 48.1 ओवर में ही सेमीफाइनल अपने नाम कर लिया है. भारतीय टीम की ओर से विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 84 रन बनाए.

आईसीसी

खराब शुरुआत के बाद विराट कोहली ने टीम को संभाला

भारतीय टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही थी. भारतीय टीम ने 43 के स्कोर पर ही 2 विकेट गंवा दिए थे. शुभमन गिल 8 और कप्तान रोहित शर्मा 28 रन बनाकर आउट हुए थे. इसके बाद विराट कोहली ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर 111 गेंदों पर 91 रनों की की एक शानदार पार्टनरशिप कर टीम को संभाला. 134 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा था. श्रेयस 45 रन बनाकर आउट हुए और अपने फिफ्टी से चूक गए थे.

मगर इसी बीच विराट कोहली ने  54 गेंदों पर फिफ्टी पूरी की. तीसरे विकेट के बाद विराट कोहली ने अक्षर पटेल के साथ मोर्चा संभाला और चौथे विकेट के लिए 52 गेंदों पर 44 रनों की बेहतरीन साझेदारी की. यहां अक्षर पटेल 27 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे. 225 रनों पर भारत की आधी टीम सिमट गई थी. विराट कोहली 84 रन बनाकर आउट हुए थे. कोहली ने केएल राहुल के साथ पांचवें विकेट के लिए 47 रन जोड़े थे.

आईसीसी

कंगारू टीम के लिए कप्तान स्मिथ और कैरी ने लगाई फिफ्टी

मैच में कंगारू टीम 49.3 ओवर में 264 रन बनाकर ढेर हो गई थी. टीम के लिए कप्तान स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 73 रनों की पारी खेली थी. जबकि एलेक्स कैरी ने 61 रन बनाए थे. ट्रेविस हेड 39 और मार्नस लाबुशेन 29 रन बना सके थे. एक समय कंगारू टीम बड़े स्कोर की ओर जाते हुए दिख रहे थी. मगर भारतीय गेंदबाजों ने फिर नकेल कस दी.

आईसीसी

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी काफी किफायदी साबित हुए. उन्होंने 10 ओवर में 48 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके हैं. जबकि स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा ने 2-2 सफलताएं हासिल कीं है. एक-एक विकेट अक्षर पटेल और हार्दिक पंड्या ने भी लिया.

आईसीसी

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी काली पट्टी बांधकर उतरी भारतीय टीम

पद्माकर शिवालकर के सम्मान में भारतीय टीम इस मैच में बांह पर काली पट्टी बांधकर उतरी थी. बाएं हाथ के स्पिनर शिवालकर देश के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में से एक थे, जिन्हें कभी राष्ट्रीय टीम के लिए खेलने का मौका नहीं मिला था. उनका सोमवार को यहां उम्र संबंधी समस्याओं के कारण निधन हो गया था. वह 84 वर्ष के थे.

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11:

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती .

ऑस्ट्रेलिया की टीम: कूपर कोनोली, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेट कीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, एडम जाम्पा, तनवीर संघा

आईसीसी नॉकआउट मैचों में भारत Vs ऑस्ट्रेलिया

कुल मैच: 8
भारत जीता: 4
ऑस्ट्रेलिया जीता: 4

ICC नॉकआउट के नतीजे:

1998 आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी: भारत ने 44 रन से जीत दर्ज की
2003 वनडे वनडे कप: ऑस्ट्रेलिया ने 125 रन से मैच जीता
2007 आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप: भारतीय टीम 15 रन से मुकाबला जीती
2011 आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप: भारत ने 5 विकेट से जीत दर्ज की
2015 आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप: ऑस्ट्रेलिया ने 95 रन से जीत दर्ज की
2023 वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल: ऑस्ट्रेलियाई टीम 209 रनों से जीती
2023 वनडे वर्ल्ड कप: ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *